Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

नेशनल फर्टिलाइजर्स में नॉन एग्जीक्यूटिव टेक्निकल के 129 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

NFL Non – Executives recruitment 2018, नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) ने नांगल, भटिंडा, पानीपत और विजयापुर इकाइयों में नॉन एग्जीक्यूटिव टेक्निकल के 129 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 17 जून 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।


नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) में रिक्त पदाें का विवरण:

• प्रोडक्शन - 60 पद

• मैकेनिकल - 37 पद

• इलेक्ट्रिकल - 12 पद

• इंस्ट्रुमेंटेशन - 18 पद

• फायर - 2 पद

 

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) में Non – Executives के पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड-

प्रोडक्शनः

- बीएससी (भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ) या केमिकल इंजीनियरिंग में नियमित 03 साल का डिप्लोमा।

मैकेनिकलः

- मैकेनिकल इंजीनियरिंग में नियमित 03 साल का डिप्लोमा।

इलेक्ट्रिकलः

- इलेक्ट्रिकल में नियमित 03 साल का डिप्लोमा या इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग।

इंस्ट्रुमेंटेशनः

इंस्ट्रुमेंटेशन या इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन या इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रुमेंटेशन व
नियंत्रण या औद्योगिक इंस्ट्रुमेंटेशन या प्रक्रिया नियंत्रण इंस्ट्रुमेंटेशन या इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल या एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन या इलेक्ट्रॉनिक्स व संचार या इलेक्ट्रॉनिक्स और नियंत्रण इंजीनियरिंग में 03 साल का नियमित डिप्लोमा।

फायरमैनः

दसवीं पास, याेग्यता संबंधी आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

 

आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार 17 जून 2018 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।


महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 17 जून 2018

NFL Non – Executives recruitment notification 2018:

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) ने नांगल, भटिंडा, पानीपत और विजयापुर इकाइयों में नॉन एग्जीक्यूटिव टेक्निकल के 129 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) का परिचयः

एनएफएल एक अनुसूची ‘क’ और लघु रत्‍न कंपनी है जिसका बठिण्‍डा (पंजाब) और पानीपत (हरियाणा) में फीडस्‍टॉक/एलएचएचएस की गैसीकरण प्रौद्योगिकी के आधार पर दो नाइट्रोजनयुक्‍त उर्वरक संयंत्रों, जिसमें से प्रत्‍येक की संस्‍थापित क्षमता 5.11 लाख टन है, की स्‍थापना हेतु 23 अगस्‍त, 1974 को निगमन किया गया था जिसकी है। इन संयंत्रों से वाणिज्यिक उत्‍पादन क्रमश: 1.10.1979 और 1.9.1979 को शुरू हुआ था। अप्रैल 1978 में एफसीआई के पुनगर्ठन के परिणामस्‍वरूप एफसीआई की नांगल इकाई (नांगल विस्‍तार परियोजना सहित) को एनएफएल में स्‍थानांतरित कर दिया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2M9sTaa
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support