Rural Assam State IT Officer and District IT Officer recruitment 2018, पंचायत और रूरल डेवलपमेंट विभाग, असम ने स्टेट आईटी ऑफिसर और डिस्ट्रिक्ट आईटी ऑफिसर के रिक्त 18 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 25 जून 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
पंचायत और रूरल डेवलपमेंट विभाग, असम में रिक्त पदाें का विवरणः
स्टेट आईटी ऑफिसर (State IT Officer ) - 01 पद
वेतनमानः 35,000 रूपए प्रतिमाह
डिस्ट्रिक्ट आईटी ऑफिसर ( District IT Officer ) -17 पद
वेतनमानः 15,000 रूपए प्रतिमाह
Rural Assam State IT Officer and District IT Officer के पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड, शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता व अनुभव:
State IT Officer:
मान्यता प्राप्त संस्थान से 60% अंकों के साथ BTech / BE (Computer Science / IT) उत्तीर्ण। तथा सरकार या उद्योग में संबंधित क्षेत्र में 4 साल का कार्यानुभव।
District IT Officer:
मान्यता प्राप्त संस्थान से 60% अंकों के साथ BTech / BE (Computer Science / IT) उत्तीर्ण। तथा सरकार या उद्योग में संबंधित क्षेत्र में 2 साल का कार्यानुभव।
पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता,उम्र सीमा सहित अन्य जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
पंचायत और रूरल डेवलपमेंट विभाग, असम में रिक्त पदाें पर आवेदन प्रक्रियाः
योग्य उम्मीदवार संगठन की अधिकारिक वेबसाइट http://bit.ly/2Jp5PTi के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 25 जून 2018 तक कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन की अंतिम तिथि: 25 जून 2018
नाेटः-
- अधूरा आवेदन पत्र प्रस्तुत करने पर उसे निरस्त कर दिया जाएगा। इसलिए आवेदकाें से अपेक्षा की जाती है कि वे ध्यान रख कर पूरा भरा हुआ आवेदन प्रस्तुत करें।
- आवेदक द्वारा आवेदन पत्र में गलत सूचना देने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा तथा आवेदक के खिलाफ कापूनी कार्रवार्इ भी की जा सकती है।
- चयनित आवेदक के असम के किसी भी जिले में तैनात किया जा सकता है।
Rural Assam State IT Officer and District IT Officer recruitment notification 2018:
पंचायत और रूरल डेवलपमेंट विभाग, असम ने स्टेट आईटी ऑफिसर और डिस्ट्रिक्ट आईटी ऑफिसर के रिक्त 18 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां देखें : -
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2M9Uick
0 comments:
Post a Comment