राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने 'सहायक कृषि अधिकारी' के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Agriculture में ग्रेजएुट होना चाहिए। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरपीएससी की आॅफिशियल वेबसाइट http://bit.ly/2Jv4BK1 पर जाकर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
RPSC Recruitment 2018 के तहत Assistant Agriculture Officer के 130 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के अप्लाई करने से पहले सभी अभ्यर्थी नीचे दी गई जानकारियां को ध्यान से पढ़ लें। अभ्यर्थी का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इस पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2018 रखी गई है। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को अनारक्षित/ सामान्य श्रेणी में माना जाएगा।
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां
पद का नाम: सहायक कृषि अधिकारी
रिक्त पदों की संख्या: 130 (अनारक्षित : 42)
सहायक कृषि अधिकारी के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता : इस पद के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार एग्रीकल्चर/हॉर्टिकल्चर में बीएससी पास होना चाहिए। इसके अलावा उसे हिंदी भाषा का अच्छा ज्ञान हो। इसके अलावा राजस्थानी संस्कृति की जानकारी होना आवश्यक है।
सहायक कृषि अधिकारी के पद के लिए आयु सीमा: इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयुसीमा में राजस्थान के मूल निवासियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयुसीमा का निर्धारण 01 जनवरी 2019 के आधार पर किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया: योग्य अभ्यर्थी का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। एप्लिकेशन फॉर्म अधिक होने की स्थिति में रिटर्न एग्जाम का आयोजन भी किया जा सकता है।
सहायक कृषि अधिकारी के पद के लिए आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग और राजस्थान से बाहर के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपए रखा गया है। जबकि राजस्थान के गैर क्रिमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ विशेष पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के आवेदन शुल्क 250 रुपए और राजस्थान की अनुसूचित जाति एवं जनजाति और नियमानुसार पात्रता धारक सभी दिव्यांग के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए रखा गया है।
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जून, 2018
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2y56tE3
0 comments:
Post a Comment