हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास सोसाइटी ( HP-HDS ) नेे सहायक अभियंता,कनिष्ठ अभियंता,ड्राफ्ट्समैन,सर्वेक्षक सहित 109 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 20 जून 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार सभी पदाें पर 11 माह के लिए अनुबंध के अाधार पर नियुक्ति की जाएंगी। ये सभी पद विश्व बैंक वित्त पोषित, हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना "( HPHDP ) के क्रियानवन हेतु निकाले गए हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए http://www. hds.hp.gov.in या नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास सोसाइटी '(HP-HDS) में रिक्त पदों का विवरणः
सहायक अभियंता (सिंचाई) - Assistant Engineer (Irrigation) - 7
वेतनमानः 50000 रूपए प्रतिमाह
सहायक अभियंता (सिविल) - Assistant Engineer (Civil) -3
वेतनमानः 50000 रूपए प्रतिमाह
कनिष्ठ अभियंता (सिविल / सिंचाई) - Junior engineer (Civil/irrigation) -25
वेतनमानः 22000 — 30000 रूपए प्रतिमाह
ड्राफ्ट्समैन (सीएडी ऑपरेटर) - Draughtsman cum CAD Operator-13
वेतनमानः 30000 रूपए प्रतिमाह
सर्वेक्षक - Surveyor - 15
वेतनमानः 20000 रूपए प्रतिमाह
सुविधाकार (ब्लॉक स्तर) - facilitator (Block Level) -37
वेतनमानः 30000 रूपए प्रतिमाह
प्रबंधन सहायक (खरीद) - Management Assistant (Procurement) - 2
वेतनमानः 16000 रूपए प्रतिमाह
प्रबंधन सहायक (लेखा) - Management Assistant (Accounts) -7
वेतनमानः 16000 रूपए प्रतिमाह
हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास सोसाइटी ( HP-HDS ) में रिक्त पदाें पर अावदेन करने के लिए याेग्यता मानदंड व अनुभव:
सहायक अभियंताः
AICTE मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल / कृषि इंजीनियरिंग में स्नातक या समकक्ष डिग्री साथ में 3 साल का कार्यानुभव या सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा साथ में 5 साल का कार्यानुभव। या Civil Engineering में ME/ M. Tech साथ में 2 साल का कार्यानुभव। विभिन्न प्रकार के सिंचाई प्रणालियों के डिजाइन / निष्पादन में अनुभव के साथ अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
अन्य पदाें के लिए याेग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
Himachal Pradesh Horticulture Development Project ( HPHDP ) में रिक्त पदाें के लिए आवेदन कैसे करें :
इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में इस पतें पर भेजेंः-
Project Director,
Himachal Pradesh Horticulture Development Society ,
Dyerton Bizhub,Talland Bypass,Shimla-171001.
- अावेदनकर्ता आवेदन के लिफाफे पर जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उस पद का नाम स्पष्ट रूप से अंकित करें।
- आवेदन 20 जून 2018 तक Project Director के कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए।
दूरभाष: 0177-2674465
Himachal Pradesh Horticulture Development Society’(HP-HDS) notification:
हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास सोसाइटी ( HP-HDS ) नेे सहायक अभियंता,कनिष्ठ अभियंता,ड्राफ्ट्समैन,सर्वेक्षक सहित 103 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए यहां क्लिक करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2LB0XuL
0 comments:
Post a Comment