Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

NEIGRIHMS में सीनियर रेजीडेंट डाॅक्टर के 55 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

NEIGRIHMS recruitment 2018, नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टी्टयूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज, शिलॉन्ग ने सीनियर रेजीडेंट डाॅक्टर के 55 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पदों के लिए 17 सितम्बर 2018 को आयोजित होने वाले वाॅक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।


NEIGRIHMS में रिक्त पदों का विवरणः

सीनियर रेजीडेंट डाॅक्टर - 55 पद
वेतनमान - 67,700 रूपए प्रतिमाह।

एनेस्थिसियोलॉजी - 09 पद
एनाटाॅमी - 02 पद
कार्डियलजी - 01 पद
कम्यूनिटी मेडिसिन - 01 पद
सीटीवीएस - 03 पद
डर्मेटोलॉजी - 01 पद
र्इएनटी - 02 पद
फोरेंसिक मेडिसिन - 01 पद
जनरल मेडिसिन - 02 पद
हाॅस्पिटल एडमिस्ट्रेशन - 01 पद
मेडिकल एनकोलाॅजी - 02 पद
माइक्रोबायोलाॅजी - 01 पद
न्यूरोलाॅजी - 02 पद
न्यूरो सर्जरी - 03 पद
प्रसूति अाैर स्त्रीरोग - 03 पद
नेत्र चिकित्सा - 02 पद
आर्थाेपेडिक्स - 02 पद
बाल रोग - 05 पद
फिजियोलाॅजी - 01 पद
रेडियो डायग्नोसिस - 02 पद
सर्जिकल ओन्कोलॉजी - 01 पद
टीबी - 01 पद
यूरोलाॅजी - 02 पद

नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टी्टयूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज, शिलॉन्ग रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
- मेडिकल योग्यता प्राप्त करने के बाद एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री या डिप्लोमा।
- मान्यता प्राप्त अस्पताल में अनिवार्य इंटर्नशिप / हार्समैनसिप का संतोषजनक समापन।
- अभ्यर्थी को भारतीय मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ पंजीकृत होना चाहिए।


आयु सीमा : 37 वर्ष।

नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टी्टयूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज, शिलॉन्ग में रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा।

इंटरव्यू स्थलः

Conference Hall. NEIGRIHMS Guest House, Permanent Campus, Mawdiangdiang, Shillong-793018.

 

महत्वपूर्ण तिथिः
वाॅक इन इंटरव्यू तिथिः 17 सितम्बर 2018

 

NEIGRIHMS recruitment notification 2018:

नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टी्टयूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज, शिलॉन्ग में सीनियर रेजीडेंट डाॅक्टर के 55 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

 

NEIGRIHMS की स्थापना 1987 में भारत सरकार ने की थी। इसे एम्स, नई दिल्ली और पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के वंश में स्नातकोत्तर चिकित्सा संस्थान के रूप में डिजाइन किया गया है। यह उत्तर पूर्वी क्षेत्र में पहला स्नातकोत्तर चिकित्सा संस्थान है और भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा स्थापित देश में तीसरा संस्थान है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2wPj9fw
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support