Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

RSMSSB उद्योग प्रसार अधिकारी भर्ती: सफल अभ्यर्थी इस तिथि तक जमा कराएं दस्तावेज

RSMSSB उद्योग प्रसार अधिकारी भर्ती 2018 में सफल अभ्यर्थियों के लिए RSMSSB यानी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि उद्योग प्रसार अधिकारी भर्ती 2018 में अभ्यर्थी अपने दस्तावेज बोर्ड के कार्यालय में जमा कराएं ताकि उनकी जांच करके नियुक्तियां दी जा सके। गौरतलब है कि उद्योग प्रसार अधिकारी भर्ती का रिजल्ट और कट—आॅफ पहले ही जारी कर दिए गए हैं। RSMSSB की ओर से यह भर्ती उद्योग प्रसार अधिकारी, उद्योग निरीक्षक, आर्थिक अन्वेषक, हथकरघा निरीक्षक और लवण इंस्पेक्टर के 97 पदों के लिए निकाली गई है। इसमें उद्योग प्रसार अधिकारी के 60 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। यह भर्ती नोटिफिकेशन 13 मार्च 2018 को जारी किया गया था और इसके लिए परीक्षा का आयोजन 22 जुलाई 2018 को किया गया था। इस परीक्षा में डेढ़ गुणा सफल अभ्यर्थियों को दस्तोज सत्यापन के लिए बुलाया गया है। दस्तावेज सत्यापन की तिथि 3 अक्टूबर 2018 रखी गई है। इसके लिए जारी किया गया नोटिफिकेशन आप नीचे दिए गए लिंक पर करके देख सकते है—

http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/amndtofficerrecruitment%202018.pdf

 

 

RSMSSB Industry Extension Officer 2018 Result, Cut-Off Marks आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं—
http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/IEO%20result.pdf

 

 

75,648 अभ्यर्थी हुए थे परीक्षा में शामिल
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 22 जुलाई को आयोजिए करवाई गई उद्योग प्रसार अधिकारी भर्ती परीक्षा का आयोजन जयपुर में कराया गया था। इस भर्ती परीक्षा में 75,648 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा के लिए 194 परीक्षा केंद्र बनाए गए। इनमें से 146 केंद्र निजी स्कूलों में बनाए गए और 3 से हजार से अधिक शिक्षकों को वीक्षक के रूप में लगाया गया।


RSMSSB Industry Extension Officer 2018 Exam से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां
विभाग का नाम - राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
पद का नाम - उद्योग प्रसार अधिकारी
कुल पदों की संख्या - 60 पद
वेतनमान - 26,300 रुपए से 33,800 रुपए प्रति माह
शैक्षणिक योग्यता - किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्था से 12वीं या स्नातक की डिग्री या मास्टर डिग्री पास।
राष्ट्रीयता - भारतीय
आयु सीमा - अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 40 साल।
नियुक्ति स्थान - राजस्थान
चयन प्रक्रिया - अभ्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर।
आवेदन फीस - सामान्य और ओबीस वर्ग के अभ्यार्थियों को 450 रुपए, ओबीसी वर्ग के अभ्यार्थी 350 रुपए और एससी और एसटी वर्ग के अभ्यार्थियों को 250 रुपए फीस रखी गई है।
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 22 मार्च 2018
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 20 अप्रैल 2018

 

भर्ती का नोटिफिकेशन
http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/IndustrialDept_FullAdvt_1182_130318.pdf



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2DIu68v
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support