Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

HIL ने निकाली ट्रेनी के पदों पर भर्ती, 15 अप्रैल से पहले करें अप्लाई

Hindustan Insecticide Limited trainee recruitment 2019: रासायनिक और उर्वरक मंत्रालय के अधीन Hindustan Insecticide Limited (HIL) ने ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 15 अप्रेल 2019 से पहले आवेदन कर लें। HIL recruitment 2019 के तहत trainee के कुल 35 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। पात्र अभ्यर्थी एचआईएल की official वेबसाइट hil.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

जो अभ्यर्थी इस जॉब के अप्लाई करना चाहते है, उन्हें विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। साथ ही उसे निर्धारित प्रारूप में भरकर और आवश्यक डॉक्यूमेंट संलग्न कर नीचे दी गए पते पर भेजना होगा। आवेदन की आखरी तारीख 15 अप्रैल 2019 है।

आवेदन पत्र भेजने का पता: DY General Manager (HR and Admin), HIL (India) Limited, P.O. Rasayani – 410 2017, Distraigad, Maharashtra

पद का नाम: ट्रेनी
रिक्त पदों की संख्या: 35
शैक्षणिक योग्यता: जिन अभ्यर्थियों ने ‘On-job trainee scheme’ के तहत ट्रेनिंग की है, वो इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

आयु सीमा: ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु ४० वर्ष अधिक नहीं होनी चाहिए।

वेतनमान: जिन अभ्यर्थियों के पास BE/MBA/CA/ICWA degree है उन्हें प्रतिमाह स्टाईपेंड वेतन के रूप में प्रथम वर्ष 15000 रुपए और दूसरे साल 18000 रुपए मिलेंगे। इसके अलावा जिन कैंडिडेट्स ने आईटीआई में स्नातक कर रखी है उन्हें पहली साल 10 हजार रुपए और दूसरी साल 12000 रुपए वेतन के रूप में दिए जाएंगे।

How to apply
Step 1: सबसे पहले ॥ढ्ढरु की आधिकारिक वेबसाइट hil.gov.in पर जाएं।
Step 2: वेबसाइट के होमपेज पर दायी तरफ दिए गए ‘human resource’ में जाकर ‘career’ पर क्लिक करें।
Step 3: यहां आपको ‘the job b trainees for two years..’ का लिंक नजर आएगा, जिसे ओपन कर सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और अपना एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें।
Step 4: इस फॉर्म को ध्यान से भरकर आवश्यक दस्तावेंज के साथ HIL के official पते पर भेज दें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2UkyLVh
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support