वेस्ट बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने फायरमैन ऑपरेटर के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते है। WBPSC recruitment 2018 के तहत Fireman Operator के 1452 पदों पर भर्ती की जा रही है। रूचि रखने वाले कैंडिडेट 3 जुलाई, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई डिटेल्स को ध्यान से पढ़ लें।
WBPSC Fireman Operator Recruitment 2018 भर्ती से जुड़ी जानकारियां
पद का नाम: फायरमैन आॅपरेटर
रिक्त पदों की संख्या: 1452
फायरमैन आॅपरेटर के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता: फायरमैन आॅपरेटर के पद के लिए आवेदन करने वाला कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास या समकक्ष योग्यता रखता हो।
फायरमैन आॅपरेटर के पद के लिए आयु सीमा: इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए।
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन जमा करना आरम्भ होने की तिथि: 13 जून 2018
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 3 जुलाई 2018
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 3 जुलाई 2018
फायरमैन आॅपरेटर के पद के लिए वेतनमान: इस पद पर चयनित होने वाले कैंडिडेट को प्रतिमाह 5400- 25,200 रुपए सैलेरी और ग्रेड पे 2600 रुपए दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवार का चयन रिटर्न एग्जाम, शारीरिक माप परीक्षण (फिजिकल मेजरमेंट), धीरज परीक्षण (एंड्यूरेन्स टेस्ट) और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार 3 जुलाई 2018 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
फायरमैन आॅपरेटर के पद के लिए आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 110 रुपए + सेवा शुल्क है जबकि एससी / एसटी के लिए कोई शुल्क नहीं है।
भर्ती से संबंधित विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां पर क्लिक करें।
LIST OF WRITTEN EXAMINATION CENTRES WITH CODE NO
01-Kolkata (North)
02-Kolkata (South)
03-Baruipur
04-Diamond Harbour
05-Barrackpore
06-Barasat
07-Krishnanagar
08-Howrah
09-Chinsurah
10-Burdwan
11-Asansol
12-Purulia
13-Mediniur
14-Tamluk
15-Jhargram
16-Bankura
17-Suri
18-Berhampore
19-Malda
20-Balurghat
21-Raiganj
22-Jalpaiguri
23-Alipurduwar
24-Cooch Behar
25-Siliguri
26-Kalimpong
27-Darjeeling
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2JJVB33
0 comments:
Post a Comment