Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

SPSC में निकली सरकारी नौकरी के कई पदों की भर्ती, करें आवेदन

SKPSC Recruitment 2018 / Sikkim PSC Recruitment 2018 के तहत कई पदों के लिए सरकारी नौकरी की भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती Tax Inspector और Assistant Programmer समेत कई अन्य पदों के लिए है। इस भर्ती मे अप्लाई करने की आखिरी तारीखें 7 और 8 जुलाई 2018 रखी गई है। इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आयोग की आॅफिशियल वेबसाइट http://bit.ly/2t1pYb0 पर जाकर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


7 और 8 जुलाई तक करें आवेदन
SKPSC Recruitment 2018 के तहत इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार Commercial Tax Inspector के पद के लिए 8 July 2018 तक और Assistant Programmer तथा Sub-Inspector Excise के पद के लिए 7 July 2018 तक अप्लाई करें। इस भर्ती के तहत कुल 17 पदों को भरा जा रहा है।


इन विभागों के लिए है भर्ती
Sikkim PSC Recruitment 2018 के तहत Commercial Tax Inspector under Sikkim Subordinate Revenue Service, Assistant Programmer under Sikkim State Sub-Ordinate Information Technology and Sub - Inspector, Excise under Sikkim State Sub-Ordinate Information Technology भर्ती की जा रही है। इसके लिए Sikkim Public Service Commission, Sikkim की आॅफिशियल वेबसाइट spscskm.gov.in पर जाकर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


ऐसे करें अप्लाई
— SKPSC की आॅफिशियल वेबसाइट http://bit.ly/2t1pYb0 पर जाएं।
— होम पेज पर मौजूद ‘Apply Online’ आॅप्शन पर क्लिक करें।
— सबसे पहले Register करें और फिर लॉगिन करें।
— इसके बाद application form और फीस भरके फॉर्म को सबमिट करें।
— इसके बाद फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लेवें।


Registration करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें—
http://164.100.149.196/spsc/register.htm

Login करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें—
http://164.100.149.196/spsc/login.htm


Application फीस—
Rs.150


पद एवं संख्या—
Commercial Tax Inspector - 12

Unreserved – 2

Bhutia/ Lepcha – 1

Bhutia/ Lepcha (Women) – 1

Other Backward Class - Central List – 2

Other Backward Class - State List – 1

Other Backward Class - State List (Women) – 1

Scheduled Tribe – 2

Scheduled Caste – 1

Primitive Tribe – 1

Sub - Inspector, Excise – 2

Unreserved – 1

Bhutia Lepcha – 1

Assistant Programmer – 3

Unreserved – 1

Bhutia Lepcha – 1

Other Backward Classes – Central List - 1


शैक्षणिक योग्यता—

Commercial Tax Inspector —
गणित विषय के साथ ग्रुजुशन की डिग्री।

Sub - Inspector, Excise –
Bachelor’s Degree

Assistant Programmer –
Bachelor’s of Computer Application Degree (BCA)

 

आयु सीमा—
Commercial Tax Inspector -
21 से 40 वर्ष के बीच

Sub - Inspector, Excise -
18 से 30 साल के बीच


Assistant Programmer -
18 से 40 वर्ष

 

वेतनमान—
Commercial Tax Inspector - Rs.9300 – Rs.34,800 के साथ Rs. 3800 Grade Pay प्रतिमाह

Sub - Inspector, Excise - Rs.5200 – Rs.20,200 के साथ Rs.3400 Grade Pay प्रतिमाह

Assistant Programmer – Rs.9300 – Rs.34,800 के साथ Rs.3800 Grade Pay प्रतिमाह


चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2t0tAtF
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support