Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

भारतीय वन्यजीव संस्थान में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट और प्रोजेक्ट फेलो के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

WII Project Personnel recruitment 2018, वाइल्ड लाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्डिया (WII), देहरादून ने प्रोजेक्ट साइंटिस्ट और प्रोजेक्ट फेलो के 7 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप के अनुसार 20 जून 2018 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

 

वाइल्ड लाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्डिया (WII), देहरादून में रिक्त पदाें का विवरणः

 

कुल पद - 7

प्रोजेक्ट साइंटिस्ट (वेटरनरी साइंस) - 1 पद

प्रोजेक्ट साइंटिस्ट (एनिमल फिजियोलॉजी /इम्यूनोलॉजी /एंडोक्राइनॉलोजी ) - 1 पद

प्रोजेक्ट साइंटिस्ट (इकोलॉजी) - 1 पद

प्रोजेक्ट फेलो (एनिमल फिजियोलॉजी /इम्यूनोलॉजी /एंडोक्राइनॉलोजी ) - 2 पद

प्रोजेक्ट फेलो (इकोलॉजी) - 2 पद

एमोलुमेंट्स / वेतनमान (पे स्केल):

प्रोजेक्ट साइंटिस्ट - रु. 60,000 / - प्लस एडमिसिबल अलाउंसेस।

प्रोजेक्ट फेलो - रु. 23,000 / -प्लस एडमिसिबल अलाउंसेस।

 

WII Project Scientist and Project Fellows Positions पर आवेदन के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यता:

- प्रोजेक्ट साइंटिस्ट (वेटरनरी साइंस) - एम.वी.एससी।

- प्रोजेक्ट साइंटिस्ट (एनिमल फिजियोलॉजी /इम्यूनोलॉजी /एंडोक्राइनॉलोजी ) - लाइफ साइंसेज ,वेटेरनरी साइंस /बायोटेक्नोलॉजी (स्पेशलाइजेशन या पीएचडी इन एनिमल फिजियोलॉजी / इम्यूनोलॉजी में मास्टर्स या पीएचडी।

- प्रोजेक्ट साइंटिस्ट (इकोलॉजी) - लाइफ साइंसेज/वाइल्डलाइफ /जूलॉजी /बायोडाइवर्सिटी कंजरवेशन में मास्टर्स या पीएचडी।

- प्रोजेक्ट फेलो (एनिमल फिजियोलॉजी / इम्यूनोलॉजी / एंडोक्राइनोलॉजी) - बायोलोजिकल साइंसेस में एम.एस.सी के साथ एनिमल फिजियोलॉजी / इम्यूनोलॉजी)/जेनेटिक्स /फिजियोलॉजी /बायोटेक्नोलॉजी ) में स्पेशलाइजेशन।

- प्रोजेक्ट फेलो (इकोलॉजी) -लाइफ साइंसेज/वाइल्डलाइफ /जूलॉजी /बायोडाइवर्सिटी कंजरवेशन में मास्टर्स।

आयु सीमा:

प्रोजेक्ट साइंटिस्ट - 40 साल

प्रोजेक्ट फेलो - 35 साल

 

वाइल्ड लाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्डिया (WII), देहरादून में Project Personnel के रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रिया:

कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

 

आवेदन कैसे करें:

http://bit.ly/2sENtHr. के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 04 जून 2018 को शुरू और 20 जून 2018 को बंद हो जाएगी।

 

Wildlife Institute of India recruitment 2018, महत्वपूर्ण तिथि:

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 20 जून 2018

 

WII Project Personnel recruitment notification 2018ः

वाइल्ड लाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्डिया (WII), देहरादून में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट और प्रोजेक्ट फेलो के 7 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Hrd2Ax
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support