BSRDCl recruitment 2018, बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड ( BSRDCl ) ने ऑफिस एग्जीक्यूटिव, स्टेनोग्राफर और ड्राईवर के रिक्त 13 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 2 जुलाई 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
BSRDCl में इन सभी रिक्त पदाें पर संविदा के आधार पर भरा जाएगा। संविदा अवधि 1 वर्ष की होगी जिसमें प्रथम 3 माह परीक्ष्यमान अवधि होगी। दक्षता, कार्यकुशलता, सामान्य व्यवहार एवं काॅरपोरेशन के अावश्यकतानुसार संविदा अवधि विस्तारित की जा सकती है।
बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड ( BSRDCl ) में रिक्त पदाें का विवरणः
• ऑफिस असिस्टेंट -6 पद
• स्टेनोग्राफर -6 पद
• ड्राईवर-1 पद
वेतनमानः रूपए 23900 प्रतिमाह
नाेटः
आॅफिस एग्जीक्यूटिव के पद पर नियोजित कर्मियों के कार्य संतोषजनक पाए जाने पर मूल वेतन में प्रतिवर्ष 3 प्रतिशत की वृद्घि काॅरपोरेशन के द्वारा की जा सकती है। सरकारी सेवानिवृत कर्मियों का मानदेय पूरे सेवाकाल में स्थिर रहेगा किंतु समय-समय पर नियमानुसार संशाेधित महंगार्इ भत्ता का भुगतान होता रहेगा।
बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड ( BSRDC ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए याेग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः
• ऑफिस असिस्टेंट – उम्मीदवार को एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए।
• स्टेनोग्राफर –उम्मीदवार को समान पद से रिटायर्ड होना चाहिए।
• ड्राईवर-उम्मीदवार को समान पद से रिटायर्ड होना चाहिए।
बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड ( BSRDC ) में रिक्त पदाें पर आवेदन प्रक्रियाः
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन 2 जुलाई 2018 (5 बजे) तक इस पते पर भेज सकते हैं- बीएसआरडीसी, यांत्रिक कर्मशाला परिसर, पटना हवाई अड्डे के पास, शेखपुरा - 800014।
वेबसार्इटः http://www.bsrdcl.bih.nic.in
महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन की अंतिम तिथि: 2 जुलाई 2018
महत्वपूर्ण सूचनाः
उक्त पदों के लिए नियाेजन की प्रक्रिया को किसी भी समय बिना कारण बताए रदद करने का अधिकार बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट काॅरपोरेशन लिमिटेड के पास सुरक्षित होगा एवं इसके विरूद्घ कोर्इ दावा मान्य नहीं होगा।
BSRDC recruitment notification 2018:
बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड ( BSRDC ) में ऑफिस एग्जीक्यूटिव, स्टेनोग्राफर और ड्राईवर के रिक्त 13 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2JioxQu
Candidates have to download RPSC admit card for appearing examination. Candidates can download the RPSC Call Letter/Hall Ticket by using Application Number/Registration Number and Password.
ReplyDelete