सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ सायकेट्री, रांची ने सीनियर रेजीडेंट और जूनियर रेजीडेंट पदों पर भर्ती निकाली है। CIP Ranchi Recruitment 2018 के तहत सीनियर रेजीडेंट के 10 और जूनियर रेजीडेंट के 15 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपने नवीनतम बायोडॉटा और जरूरी प्रमाणपत्र की कॉपियां के साथ साक्षात्कार की निर्धारित तिथि को नीचे दिए गए पते पर पहुंच सकते हैं।
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां
सीनियर रेजीडेंटः 10
Psychiarty: 06
Neurology: 04
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ सायकेट्री, रांची सीनियर रेजीडेंट के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता
-सीनियर रेजीडेंट पद के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री ले रखा हो।
- इसके अलावा संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक।
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ सायकेट्री, रांची सीनियर रेजीडेंट के पद के लिए आयु सीमाः पोस्ट ग्रेजुएट डिग्रीधारी अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 33 साल रखी गर्इ है जबकि Post-doctoral Degree वालों के लिए आयु सीमा 35 वर्ष रखी गर्इ है। एसटी/एससी कैंडिडेटस को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गर्इ है जबकि आेबीसी उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 साल की छूट दी गर्इ है।
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ सायकेट्री, रांची सीनियर रेजीडेंट के पद के लिए वेतनमानः चयनित सीनियर रेजीडेंट का वेतनमान पे मैट्रिक्स-11 के अनुसार RS 67,000+ Other Allowances
जूनियर रेजीडेंटः 15
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ सायकेट्री, रांची जूनियर रेजीडेंट के पद के लिए शैक्षणिक योग्यताः जूनियर रेजीडेंट पद के लिए आवेदनकर्ता ने किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री ले रखी हो।
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ सायकेट्री, रांची जूनियर रेजीडेंट के पद के लिए आयु सीमाः अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ सायकेट्री, रांची वेबसाइटः http://bit.ly/2HN54ll
साक्षात्कार की तिथिः 30 जून, 2018
आयु सीमा : अधिकतम 33 वर्ष
आवेदन प्रक्रियाः उम्मीदवार अपने समस्त वांछित दस्तावेजों को अपने नवनीतम बायोडाटा के साथ संलग्न करके साक्षात्कार की तिथि को निर्धारित पते पर पहुंचे।
साक्षात्कार का पता: सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ सायकेट्री, केनके, रांची-834006, झारखंड
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2sX0f45
0 comments:
Post a Comment