Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

BSPHCL ने सहायक, क्लर्क आैर लेखधिकारी पदाें के लिए Admit Card जारी किए, यहां से करें डाउनलाेड

BSPHCL Admit Card 2018 , बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड, पटना ने नियोजन सूचना संख्या- 03/18, 04/18 एवं 05/18 के द्वारा क्रमश: सहायक, कनीय लेखा लिपिक एवं लेखा पदाधिकारी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

अावेदक अपना Admit Card वेबसाइट लिंक admitcards.online-ap1.com/BSPHCLAOJKBT4DA/ से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही BSPHCL ने उक्त पदाें के लिए Computer Based Test (CBT) कार्यक्रम की घाेषणा भी कर दी है। जाेकि निम्नप्रकार हैः-

नियोजन सूचना संख्या- 03/18
सहायक - 90 पद
Computer Based Test (CBT) आयोजन तिथि — 26.06.2018 एवं 27.06.2018

 

नियोजन सूचना संख्या- 04/18
कनीय लेखा लिपिक - 350 पद
Computer Based Test (CBT) आयोजन तिथि — 28.06.2018

 

नियोजन सूचना संख्या- 05/18
लेखा पदाधिकारी - 30 पद
Computer Based Test (CBT) आयोजन तिथि — 29.06.2018

- सभी Computer Based Test का आयोजन पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।

- Computer Based Test के लिए दिनांक 12.06.2018 से प्रवेश पत्र एवं सामान्य अनुदेश कंपनी के अधिकृत वेबसाइट (www.bsphcl.bih.nic.in)से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

- अभ्यर्थी प्रवेश पत्र पर अंकित निर्देश एवं सामान्य अनुदेश का पालन करना सुनिश्चित करें।

- कंपनी के वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के लिए Computer Based Test के प्रैक्टिस के लिए एक लिंक उपलब्ध है। अभ्यर्थी इसके द्वारा Computer Based Test से पूर्व परिचित हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपनी Application ID तथा Date of Birth का प्रयोग करना होगा।

- नियोजन सूचना संख्या - 03/18 सहायक एवं 04/18 के तहत विभिन्न बैच मे मात्र एक BSPHCL Computer Based Test का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। प्रिलिमिनरी टेस्ट का आयोजन नहीं किया जाएगा। Computer Based Test में प्राप्त अंक को Equi-Percentile method के आधार पर गणना कर मेघा सूची ( Merit list ) का निर्माण किया जाएगा।

- नियोजन सूचना संख्या 05/18 लेखा पदाधिकारी के तहत सभी अभ्यर्थियों का एक बैच में एक परीक्षा का आयोजन किय जाएगा। परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर मेघा सूची का निर्माण किया जाएगा।

 

BSPHCL Admit Card download link : https://admitcards.online-ap1.com/BSPHCLAOJKBT4DA/

BSPHCL Computer Based Test प्राेग्राम के लिए यहां क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2sV8vl9
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support