Air India Recruitment 2018: एयर इंडिया में नौकरी का सपना देख रहे है लोगों के लिए खुशखबरी है। एयर इंडिया ने अस्सिटेंट इंजीनियर, क्रू कंट्रोलर सहित कुल 39 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। air india recruitment 2018 के तहत इन पदों के लिए आवेदन करने की तारीख 29 जून 2018 रखी गई है।
Air India Recruitment 2018 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां
पदों का विवरण
मार्केटिंग हेड: 01 पद
आईटी चीफ: 01 पद
पर्सनल चीफ : 01 पद
एजीएम रेवेन्यु मैनेजमेंट: 01 पद
मैनेजर रिजर्वेशन प्रोसीड्यूर: 01 पद
मैनेजर सेल्स मार्केटिंग: 01 पद
मैनेजर कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन: 01 पद
असिस्टेंट इंजीनियर: 19 पद
ऑफिसर: 08 पद
क्रू कंट्रोलर: 05 पद
मार्केटिंग हेड के लिए शैक्षणिक योग्यता व अनुभव: उम्मीदवार के पास बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में दो साल की मास्टर डिग्री होनी चाहिए। Aviation/Hotel Industry में सेल्स और मार्केटिंग में सात साल का अनुभव होना चाहिए।
आयुसीमा: आवेदन करने वाले उम्मीवार की अधिकतम 45 साल होनी चाहिए।
आईटी चीफ के लिए शैक्षणिक योग्यता व अनुभव: उम्मीदवार First class B.E/B.Tech/B.sc. Engineering या समकक्ष इलेकट्रोनिक्स/टेलीकाॅम/ इलेक्ट्रिल/आर्इटी/ कंप्यूटर साइंस की डिग्री ले रखा हो। इसके साथ ही उम्मीदवार को आईटी कंपनी में काम करने का 5 साल का पोस्ट क्वालिफिकेशन फंक्शनल का अनुभव हो।
आईटी चीफ के लिए आयुसीमा: आवेदन करने वाले उम्मीवार की अधिकतम 45 साल होनी चाहिए।
चीफ आॅफ पर्सनल की शैक्षणिक योग्यता और अनुभव: उम्मीदवार के पास बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में दो साल की मास्टर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उसे 5 साल का पर्सनल मैनेजमेंट/ एचआर में काम करने का अनुभव। पोस्ट क्वालिफिकेशन का अनुभव।
चीफ आॅफ पर्सनल की आयुसीमा: आवेदन करने वाले उम्मीवार की अधिकतम 45 साल होनी चाहिए।
AGM Manager Revenue Management की शैक्षणिक योग्यता और अनुभव: कैंडिडेट के पास मार्केटिंग में 2 साल की एमबीए की डिग्री हो। Revenue Management in Aviation/Hotel Industry में काम करने का पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
AGM Manager Revenue Management की आयुसीमा: आवेदन करने वाले उम्मीवार की अधिकतम 45 साल होनी चाहिए। अन्य पदों की शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा जानने के लिए भर्ती से जुड़ी विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन प्रक्रिया: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ 29 जून 2018 तक इस पते पर भेज सकते हैं। एलायंस एयर, पर्सनल डिपार्टमेंट एलायंस भवन, डोमेस्टिक टर्मिनल -1, आईजीआईआई एयर पोर्ट, नई दिल्ली- 110037.
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2sHruQ9
0 comments:
Post a Comment