Central Selection Board of Constable (CSBC) की ओर से बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। यह भर्ती Bihar Police Constable recruitment 2017 भर्ती 9900 पदों के लिए की जा रही है। यह इस भर्ती का फाइनल रिजल्ट है जिसके बाद अब उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएंगी। इस भर्ती का फाइनल रिजल्ट आप csbc.bih.nic.in वेबसाइट अथवा नीचे दिए गए लिंक पर क्ल्कि देख सकते हैं। —
http://csbc.bih.nic.in/Advt/Notice-11-06-2018.pdf
9900 पदों की भर्ती
बिहार पुलिस कांटेबल भर्ती 2018 के लिए आवेदन 29 जुलाई 2017 से advertisement no 01/2017 के तहत मांगे गए थे। इस भर्ती के लिए कुल 1129473 admit card जारी किए गए थे। इसके बाद October 15, 2017 से October 22, 2017 तक लिखित परीक्षा ली गई थी जिसका रिजल्ट February 3, 2018 को जारी किया गया था। इसके बाद physical efficiency test February 19, 2018 से March 27, 2018 तक लिए गए थे। अब Central Selection Board of Constable की ओर इस भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है।
Bihar Police Constable recruitment 2017 Final Result ऐसे देखें
इस भर्ती में शामिल हुए उम्मीदवार अपना रिजल्ट बोर्ड की official website csbc.bih.nic.in पर जाकर अपना रोल नंबर एंटर करके देख् सकते हैं। इस रिजल्ट में जो जिले चयनित उम्मीदवारों को दिए गए हैं उनकी लिस्ट भी दी गई है।
100 अंका का पेपर
इस भर्ती के लिए लिखित एग्जाम पेपर 100 marks का था जिसको हल करने का समय 2 घंटे दिया गया था। इस एग्जाम में जिन उम्मीदवारों के 30 से कम अंक आए उन्हें अयोग्य घोषित करते हुए फिजिकल टेस्ट के लिए नहीं बुलाया गया था। अब रिजल्ट के साथ ही मेरिट लिस्ट भी जल्द ही जारी की जा रही है।
ये थी भर्ती की शर्तें
CSBC की ओर से जारी इस भर्ती 9900 पद पुलिस कांस्टेबल और 1965 पद Fireman के भी थे। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को intermediate/higher secondary अथवा Bihar Madarssa Board से मौलवी एग्जाम अथवा Bihar Sanskrit Shiksha Board से Shashtri (with English)/ Acharya (without English) पास होना जरूरी था। इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तक रखी गई थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2MkLFf6
0 comments:
Post a Comment