Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

उत्कल यूनिवर्सिटी में निकली सीधी भर्ती, इंटरव्यू से पाएं नौकरी

Utkal University Recruitment 2018 के तहत Assistant Professor Posts की भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के तहत Assistant Professor के 37 पदों को भरा जा रहा है। इस भर्ती के लिए आॅनलाइन आवेदन चालू हैं तथा आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जून 2018 रखी गई है। इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार उत्कल यूनिवर्सिटी की आॅफिशियल वेबसाइट utkaluniversity.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार है—

 

 

पद का नाम— असिस्टेंट प्रोफेसर
कुल पद — 37
नियुक्ति का स्थान— Utkal University, Bhubaneswar
आवेदन के लिए आॅफिशियल वेबसाइट— utkaluniversity.nic.in
आवेदन करने की अंतिम तिथि— 27 जून 2018

 

ऐसे करें अप्लाई—
— उत्कल यूनिवर्सिटी की official website http://bit.ly/2LGsX0e पर जाएं।
— होम पेज पर मौजूद ‘Apply online for Recruitment Assistant Professor in Utkal University’ लिंक पर क्लिक करें।
— Register करें—
— Login करें—
— application फॉर्म और फीस भरें और फॉर्म को सबमिट करें।
— एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट ले लेवें।
— एप्लीकेशन के प्रिंट आडट की एक हार्ड कॉपी The Registrar, Utkal University, Vani Vihar, Bhubaneswar-751 004 पते पर भेजें।


आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें—
https://www.utkaluniversity.nic.in/uuRecrtmnt/user-registration.html

 

लॉगिन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्ल्कि करें—
https://www.utkaluniversity.nic.in/uuRecrtmnt/user-login.html


आवेदन फीस—
जनरल/ OBC Category – Rs.1000
SC/ ST Category – Rs.500


विभाग एवं पद—
A & A Economics - 1
AIHCA – 1
Anthropologv – 1
Biotechnology – 1
Botany – 3
Business Administration - 2
Chemistry – 1
Computer Science & Application – 1
English – 1
Geoeraphy – 1
Geology – 2
History – 1
Law – 1
Madhusudhan Law College – 5
University Law College – 2
Library and Information – 1
Mathematics – 1
PMIR – 1
Physics – 1
Public Administration – 1
Psychology – 2
Sanskrit – 1
Statistics – 1
Sociology – 1
Zoology - 3

शैक्षणिक योग्यता—
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार संबंधित विषय में Master's Degree होल्डर अथवा Indian University/ Foreign University से कम से कम 55% अंकों के साथ पास होना चाहिए।

 

आयु सीमा—
उम्मीदवार की आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।


वेतनमान—
Rs.15,600 से Rs.39,100 प्रतिमाह और Rs.6000 Grade pay

 

सलेक्शन प्रक्रिया—
इंटरव्यू के आधार पर


भर्ती का विज्ञापन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें—
http://bit.ly/2JxejLY



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2LIODJ7
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support