ICAR- DFMD senior research fellow recruitment 2018 , ICAR - निदेशालय खुर पका मुँह पका निदेशालय ( DFMD ) उत्तराखंड ने सीनियर रिसर्च फेलो के 06 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 05 जुलार्इ 2018 को आयोजित होने वाले वाॅक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। अावेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
ICAR- Directorate of Foot and Mouth Disease, उत्तराखंड में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद - 06
सीनियर रिसर्च फेलो (Senior Research Fellow)- 06 पद
वेतनमानः 25,000 रूपए प्रतिमाह।
ICAR- DFMD, उत्तराखंड में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:
Veterinary Science /Biotechnology /Molecular Biology/ Biochemistry/Microbiology / Bacteriology / Virology / Immunology or Life Science में 3 साल/ 4 साल / 5 साल पाठयक्रम की स्नातक डिग्री।
योग्यता संबंधी अौर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
WALK-IN-INTERVIEW दिनांक व समय:
05 जुलार्इ 2018, सुबह 10.30 बजे
WALK-IN-INTERVIEW का पता:
Institute Auditorium, I.V.R.I.Campus, Hebbal, Bengaluru।
आयु सीमाः 35 से 40 साल
ICAR - DFMD Senior Research Fellow Recruitment 2018 :
ICAR- निदेशालय खुरपका मुँहपका निदेशालय ( DFMD ) उत्तराखंड में सीनियर रिसर्च फेलो के 06 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ( ICAR ) का परिचयः
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (भाकृअनुप, Indian Council of Agricultural Research) भारत सरकार के कृषि मंत्रालय में कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के तहत एक स्वायत्तशासी संस्था है। रॉयल कमीशन की कृषि पर रिपोर्ट के अनुसरण में सोसाइटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1860 के तहत पंजीकृत और 16 जुलाई 1929 को स्थापित इस सोसाइटी का पहले नाम इंपीरियल काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च था। इसका मुख्यालय नयी दिल्ली में है।पूरे देश में बागवानी, मत्स्य पालन, और पशु विज्ञान सहित कृषि के क्षेत्र में अनुसंधान और शिक्षा के क्षेत्र में मार्गदर्शन और प्रबंध के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के समन्वय जिम्मेदार है। इसमें अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजनाओं, नेटवर्क परियोजनाएं, अनुसंधान संस्थानों, क्षेत्रीय परियोजना निदेशालय, कृषि विज्ञान केन्द्र, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पुरस्कार विजेताओं, आदि के बारे में जानकारी दी गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2tj9mLR
0 comments:
Post a Comment