ICAR- DFMD Young Professional recruitment 2018, ICAR- निदेशालय खुर पका मुँह पका निदेशालय (DFMD) उत्तराखंड ने यंग प्रोफेशनल्स, रिसर्च एसोसिएट / सीनियर रिसर्च फेलो के 46 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 16,17 और 18 जुलार्इ को आयोजित होने वाले वाॅक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
ICAR- DFMD की विज्ञप्तिनुसार Young Professional I और II के पदाें पर नियुक्ति पूरी तरह से अनुबंध के आधार पर अस्थायी रूप से 12 महीने की अवधि के लिए की जाएगी। जिसे 6 माह के आधार पर आगे बढ़ाया जाएगा। इस अवधि की समाप्ति के बाद नियमित नियुक्ति देने के लिए संस्थान को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाएगा। अावेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
ICAR- Directorate of Foot and Mouth Disease , उत्तराखंड में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद - 46
यंग प्रोफेशनल्स-I (Young Professional-I)- 09 पद
वेतनमानः 15,000 रूपए प्रतिमाह
यंग प्रोफेशनल्स-II ( Young Professional-II ) - 26 पद
वेतनमानः 25,000 रूपए प्रतिमाह
रिसर्च एसोसिएट / सीनियर रिसर्च फेलो (Research Associate / senior research fellow . (RA/SRF))- 11 पद
वेतनमानः ICAR के दिशा निर्देशानुसार
ICAR- DFMD, उत्तराखंड में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:
यंग प्रोफेशनल्स-I(Young Professional-I) - इलेक्ट्रीशियन, वायर मैन, मशीनिनिस्ट, बॉयलर ऑपरेटर, इलेक्ट्रॉनिक & दूरसंचार अभियांत्रिकी में डिप्लोमा या स्नातक।
यंग प्रोफेशनल्स -II (Young Professional-II) - सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रॉनिक & दूरसंचार अभियांत्रिकी में B.Tech/M.Tech./पोस्ट ग्रेजुएट।
रिसर्च एसोसिएट/सीनियर रिसर्च फेलो - ICAR के दिशा निर्देशानुसार।
योग्यता संबंधी अौर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
WALK-IN-INTERVIEW दिनांक व Reporting Time:
Young Professional-I: 16.07.2018 at 10.30 सुबह 10.30 बजे
Young Professional-II: 17.07.2018 at 10.30 सुबह 10.30 बजे
research associate e /Senior Research Fellow: 18.07.2018 सुबह 10.30 बजे
WALK-IN-INTERVIEW का पता:
International Centre for FMD (IC-FMD), Argul (Near IIT Campus), Jatni, Khurda, Odisha, Pin-752050.
आयु सीमाः 21 से 45 साल
ICAR- DFMD Young Professional recruitment 2018:
ICAR- खुरपका मुँहपका निदेशालय ( DFMD ) उत्तराखंड ने यंग प्रोफेशनल्स, रिसर्च एसोसिएट / सीनियर रिसर्च फेलो के 46 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2tkq2Tl
0 comments:
Post a Comment