Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

MSME में जनरल मैनेजर के पद पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

MSME General Manager recruitment 2018 , मिनिस्ट्री ऑफ़ माइक्रो,स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज ( MSME ) ने डायरेक्टर ( टेक्नोलोजी सेंटर ) के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 10 जुलाई 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

मिनिस्ट्री ऑफ़ माइक्रो,स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज ( MSME ) में रिक्त पदाेें का विवरणः

 

डायरेक्टर (टेक्नोलोजी सेंटर)

वेतनमानः 37400-67,000/- + GP8900/-

 

MSME Director के पद पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:

डायरेक्टर (टेक्नोलोजी सेंटर): उम्मीदवार को इंजीनियरिंग (मेकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / प्रोडक्शन / इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग / मैनुफैक्चरिंग टेक्नोलोजी आदि) में डिग्री होनी चाहिए या समकक्ष योग्यता और 10 साल का अनुभव जरूरी है, साथ ही पद से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।

आयु सीमाः

सामान्य उम्मीदवार - अधिकतम 50 वर्ष ( SC/ST/ अांतरिक कर्मचारियाें के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 साल आैर OBC उम्मीदवाराें के लिए 3 साल की छूट )

 

MSME Director के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार अपने आवेदन को इस पते पर 10 जुलाई 2018 तक भेज सकते हैं-डायरेक्टर (टीसीएसपी), ओ / ओ डीसी (एमएसएमई), रूम नम्बर- 720, 7 वां फ्लोर, ए-विंग, निर्माण भवन, मौलाना आजाद रोड, नई दिल्ली।

 

अधिक जानकारी के लिए वेबसाइटः

http://www.dcmsme.gov.in

 

मिनिस्ट्री ऑफ़ माइक्रो,स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज ( MSME ) में आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि: 10 जुलाई 2018

MSME Director recruitment notification 2018ः

मिनिस्ट्री ऑफ़ माइक्रो,स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज ( MSME ) ने डायरेक्टर ( टेक्नोलोजी सेंटर ) के रिक्त पद पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

 

मिनिस्ट्री ऑफ़ माइक्रो,स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज ( MSME ) का परिचयः

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (Micro, Small and medium enterprises) वे उद्योग हैं जिनमें काम करने वालों की संख्या एक सीमा से कम होती है तथा उनका वार्षिक उत्पादन (turnover) भी एक सीमा के अन्दर रहता है। किसी भी देश के विकास में इनका महत्वपूर्ण स्थान है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2t21X3F
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support