Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

IIA में निकली इंजीनियरों की भर्ती, यहां से करें Online Apply

Indian Institute of Astrophysics (IIA) में प्रोजेक्ट इंजीनियरों की भर्ती निकाली गई है। IIA Recruitment 2018 के तहत Mechanical engineering graduates से Project Engineer-I पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 4 जुलाई 2018 रखी गई है। इस भर्ती को Advertisement No. IIA/09/2018 के तहत अधीसूचित किया गया है। इंजीनियरों की इस भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाएं इस प्रकार है—

 

Official Website-

https://www.iiap.res.in/

विभाग का नाम—
Indian Institute of Astrophysics (IIA)

 

पद का नाम—
PROJECT ENGINEER – I (Mechanical)

 

कुल पद—
1 पद

 

आयु सीमा—
30 साल

 

सैलरी—
50000 रुपए प्रतिमाह

 

नौकरी का स्थान—
Bangalore

 

शैक्षणिक योग्यता—
— किसी भी मान्य प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ Mechanical Engineering में BE/B.Tech अथवा ग्रेजुएट की डिग्री अथवा Mechanical Engineering में ME/M.Tech।

— कम से BE/B.Tech की डिग्री धारकों के लिए कम से 4 वर्ष का कार्यानुभव तथा ME/M.Tech वालों को 2 वर्ष का रिसर्च अनुभव।


IIA Bangalore भर्ती—
IIA Bangalore द्वारा भी Project Engineer और Project Technician की भर्ती Aditya Project of Indian Institute of Astrophysics में कार्य करने के लिए निकाली गई है। यह भर्ती कॉन्ट्रेक्ट बेस पर है। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 15 जून 2018 रखी गई है। इस भर्ती को Advertisement No. IIA/08/2018 के तहत जारी किया गया है। इस भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार है—

 

पद का नाम—
PROJECT ENGINEER – I (Data pipe line development)

पदों की संख्या—
01

 

आयु सीमा—
30 वष अधिकतम

 

सैलरी—
50000 रुपए per month


पद का नाम—
PROJECT TECHNICIAN (ELECTRONICS)

कुल पद—
01

 

आयु सीमा—
25 years

 

सैलरी
24000 रुपए per month

 

शैक्षणिक योग्यता—
BE/ B.Tech in Computer Science/ Computer Technology/ Electronics/ Electronics and Communication Engineering में 60% marks के साथ ग्रेजुएशन। इसके अलावा 2 से 3 साल तक का किसी मान्यताप्राप्त Research Organization में कार्यानुभव।

 

ऐसे करें अप्लाई—
इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार IIAP की आॅफिशियल वेबसाइट पर जाकर आॅनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून 2018 रखी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Jxyd9L
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support