Naval Dockyard Mumbai Recruitment 2018, नौसेना डॉकयार्ड मुंबई ने अपरेंटिस के 318 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 27 अगस्त 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अौर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
नौसेना डॉकयार्ड मुंबई में रिक्त पदों का विवरणः
ट्रेड अपरेंटिस - 318 पद
फिटर, Fitter - 40 पद
मशीनिनिस्ट, Machinist - 30 पद
वेल्डर, Welder - 20 पद
प्लम्बर, Plumber - 20 पद
मेसन, Mason - 15 पद
मैकेनिक मशीन उपकरण रखरखाव, Mechanic Machine Tool Maintenance - 20 पद
मैकेनिक रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनिंग, Mechanic Refrigerator & Air conditioning - 05 पद
मैकेनिक डीजल, Mechanic Diesel - 20 पद
पेंटर, Painter - 10 पद
पावर इलेक्ट्रीशियन, Power Electrician - 20 पद
उपकरण मैकेनिक, Instrument Mechanic - 10 पद
इलेक्ट्रोप्लाटर, Electroplater - 03 पद
फाउंड्री मैन, Foundry Man - 05 पद
पाइप फिटर, Pipe Fitter - 15 पद
शिप्राइट, Shipwright - 60 पद
क्रेन ऑपरेटर, Crane Operator - 05 पद
रिगर, Rigger - 20 पद
नौसेना डॉकयार्ड मुंबई में Trade Apprentice के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः
- मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं उत्तीर्ण।
- 65 प्रतिशत अंकों के साथ प्रोविजनल नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट।
योग्यता संबंधी अौर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
आयु सीमाः अभ्यर्थी का जन्म 01 अप्रेल 1999 से 31 मार्च 2006 के बीच हुआ हो। ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )
नौसेना डॉकयार्ड मुंबई में रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रियाः आवेदकों का लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
Naval Dockyard Mumbai में रिक्त पदाें पर आवेदन प्रक्रियाः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार www. bhartiseva.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
नौसेना डॉकयार्ड मुंबई में Trade Apprentice के पदाें पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 27 अगस्त 2018
लिखित परीक्षा का आयोजन : नवम्बर 2018
Naval Dockyard Mumbai Recruitment 2018 , नौसेना डॉकयार्ड मुंबई में अपरेंटिस के 318 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2vc6kLo
0 comments:
Post a Comment