MMTC Deputy Manager Recruitment 2018 , एमएमटीसी लिमिटेड ने डिप्टी मैनेजर के 26 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदाें लिए 24 अगस्त 2018 तक या पहले डाक से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
mmtc limited में रिक्त पदाें का विवरणः
डिप्टी मैनेजर, कुल पद : 26
(कार्यक्षेत्र के आधार पर रिक्तियों का वर्गीकरण)
- मार्केटिंग, पद : 10
योग्यताः
- मान्यता प्राप्त संस्थान से कॉमर्स/ साइंस/ आर्ट्स (इकोनॉमिक्स या स्टेटिस्टिक्स)/ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन/ इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल या मेकेनिकल या प्रोडक्शन या इंडस्ट्रियल या सिविल या केमिकल या माइनिंग या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) में स्नातक डिग्री हो।
- इसके बाद बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन/ मैनेजमेंट/ मार्केटिंग/ इंटरनेशनल बिजनेस में दो वर्षीय पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा हो।
- फाइनेंस एंड अकाउंट्स, पद : 10
योग्यता : किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो। इसके बाद सीए या कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (सीएमए) किया हो।
- लॉ, पद : 03
योग्यताः
- एलएलबी डिग्री हो। (ग्रेजुएशन के बाद तीन वर्षीय या 12वीं के बाद पांच वर्षीय हो।)
- इसके साथ ही लॉयर या सॉलिसिटर के तौर पर दो साल प्रैक्टिस की हो।
- राजभाषा, पद : 03
योग्यताः
- हिंदी में पीजी डिग्री हो। साथ ही बैचलर में इंग्लिश एक मुख्य विषय के तौर पर पढ़ा हो। या
- इंग्लिश में पीजी डिग्री हो। साथ ही बैचलर में हिंदी एक मुख्य विषय के तौर पर पढ़ा हो।
- इसके अलावा ट्रांसलेशन वर्क में तीन साल का अनुभव हो।
वेतनमान : 40,000 रुपये से 1,40,000 रुपये।
अधिकतम आयु : 30 वर्ष। इस आयु सीमा में एससी आवेदकों के लिए पांच वर्ष और ओबीसी आवेदकों के लिए तीन वर्ष की छूट होगी।
चयन प्रक्रिया :
लिखित परीक्षा और/ या ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा।
आवेदन शुल्कः
- 500 रुपये। भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा।
- डीडी ‘एमएमटीसी लिमिटेड’ के पक्ष में देय होना चाहिए।
- एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रियाः
- वेबसाइट http://bit.ly/2M8Gphb पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दाईं तरफ दिए गए न्यूज/ इवेंट्स सेक्शन में जाएं।
- इसके अंतर्गत Advertisement for the posts of Deputy Manager (Marketing), Deputy Manager (F&A), Deputy Manager (Law) and Deputy Manager (Rajbhasha) in MMTC लिंक दिया गया है। इस लिंक पर क्लिक करें।
- अब नया वेबपेज खुलेगा। यहां Download File (PDF 285 KB) लिंक दिया गया है। इस लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योगयता जांच लें।
- इस विज्ञापन के साथ आवेदन फॉर्म का प्रारूप संलग्न है। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें।
- अब इसमें मांगी गई जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। साथ ही दाईं तरफ दिए गए तय स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं।
- फिर भरे हुए आवेदन को जांच लें। इसके बाद आवेदन को सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ अटैच करें।
- अब इन सभी को एक लिफाफे में डालें और डाक से तय पते पर भेज दें।
यहां भेजें आवेदनः
चीफ जनरल मैनेजर (पर्सनेल) एमएमटीसी लिमिटेड कोर-1, स्कोप कॉम्प्लेक्स 7 इंस्टीट्यूशनल एरिया, लोदी रोड, नई दिल्ली – 110003
डाक से आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तारीख : 24 अगस्त 2018
अधिक जानकारी यहांः
वेबसाइट : http://mmtclimited.com
MMTC Limited में डिप्टी मैनेजर के पदाें पर आवेदन करने के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2MqF1U6
0 comments:
Post a Comment