Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

SGPGIMS में स्टेनो, फार्मासिस्ट और अन्य के 178 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

SGPIMS Recruitment 2018, संजय गाँधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज ( SGPIMS ) ने स्टेनो, फार्मासिस्ट और अन्य के 178 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 05 सितंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

 

संजय गाँधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज ( SGPIMS ) में रिक्त पदाें का विवरण :

• लोअर डिवीजन असिस्टेंट - 34 पद

• स्टेनोग्राफर - 23 पद

• रिसेप्शनिस्ट - 12 पद

• मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर- 8 पद

• असिस्टेंट डाइटीशियन- 8 पद

• फिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड -1 - 5 पद

• फार्मासिस्ट ग्रेड-III-20 पद

• स्टोर कीपर कम परचेज असिस्टेंट - 15 पद

• लाइब्रेरियन ग्रेड -2- 12 पद

• असिस्टेंट अकाउंटेंट - 13 पद

• चीफ लाइब्रेरियन -1 पद

• स्टोर परचेज ऑफिसर - 1 पद

• डाटा एंट्री ऑपरेटर - 6 पद

• जूनियर सिविल इंजीनियर - 7 पद

• जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर - 2 पद

• जूनियर एसी इंजीनियर - 2 पद

• पर्सनल असिस्टेंट - 9 पद

योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:

• लोअर डिवीजन असिस्टेंट - नोटिंग और ड्राफ्टिंग में ज्ञान के साथ स्नातक। कंप्यूटर एप्लिकेशन में तीन साल के अनुभव के साथ सरकारी या अर्ध सरकारी संगठन में नोटिंग और ड्राफ्टिंग का 1 वर्ष का अनुभव + अंग्रेजी और हिंदी टाइपिंग में 35 डब्ल्यूपीएम की गति।

• स्टेनोग्राफर - हिंदी और अंग्रेजी स्टेनोग्राफी में 80 डब्ल्यूपीएम की गति के साथ स्नातक और कंप्यूटर एप्लिकेशन का ज्ञान. अंग्रेजी में 40 डब्ल्यूपीएम और हिंदी टाइपिंग में 35 डब्ल्यूपीएम की गति।

• रिसेप्शनिस्ट - जर्नलिज्म / मास कम्यूनिकेशन / पब्लिक रिलेशन में डिप्लोमा के साथ सोशल वर्क / सोशियोलॉजी / साइकोलॉजी में द्वितीय श्रेणी स्नातक।

• मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सोशल वर्क में पीजी + 2 साल का अनुभव।

• असिस्टेंट डाइटीशियन - 2 साल के अनुभव के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमएससी (फ़ूड एंड न्यूट्रीशन)।

• फिजियोथेरेपिस्ट - साइंस के साथ इंटरमीडिएट + फिजियोथेरेपी में 3 साल की अवधि का डिप्लोमा।

• फार्मासिस्ट ग्रेड-III- मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा + 3 साल का अनुभव।

• स्टोर कीपर कम परचेज असिस्टेंट - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से साइंस / कॉमर्स इकोनॉमिक्स में स्नातक और एमबीए या एमएम और इन्वेंट्री कंट्रोल में 2 साल का पीजी डिप्लोमा + 3 साल का अनुभव भी आवश्यक है।

• लाइब्रेरियन ग्रेड -II- मटेरियल मैनेजमेंट में दो वर्षीय डिप्लोमा के साथ साइंस/ कॉमर्स में स्नातक और उम्मीदवार को संबंधित विषय में 2 साल का अनुभव होना चाहिए।

• असिस्टेंट अकाउंटेंट - एकाउंटेंसी के साथ बीकॉम और 2 साल का अनुभव।

• चीफ लाइब्रेरियन - बायोलॉजिकल सब्जेक्ट्स में एमएससी + कम से कम 10 वर्षों के अनुभव के साथ प्रथम या उच्चतर द्वितीय श्रेणी के साथ लाइब्रेरी और इनफार्मेशन साइंस में बीएलआईबी डिग्री।

आवेदन कैसे करें:

इच्छुक उम्मीदवार 5 सितंबर 2018 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए अंततः सबमिट किए गए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

उम्मीदवार अधिक विवरण के लिए नीचे दिए गए लिंक को चेक कर सकते हैं।

 

अधिसूचना विवरण:

विज्ञापन संख्या. पीजीआई/ आई- 33/rectt./ 2017-18 & I-25/rectt/ 2018-19

महत्वपूर्ण तिथि:

ऑन लाइन आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन एवं शुल्क जमा करना आरंभ होने की तिथि- 02 अगस्त 2018

संबंधित अभिलेख अपलोड करना आरम्भ होने की तिथि- 05 अगस्त 2018

ऑन लाइन आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 01 सितम्बर 2018

सम्बन्धित अभिलेख अपलोड करने की अंतिम तिथि- 03 सितम्बर 5 सितंबर

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 5 सितंबर 2018

SGPGIMS recruitment 2018 की विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2KxwSvn
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support