Vizag port Trade Apprentices Recruitment 2018, विशाखपट्टनम पोर्ट ट्रस्ट ने ट्रेड अप्रेंटिस के 58 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 25 अगस्त 2018 तक या पहले डाक द्वारा आवेदन कर सकते हैं।
Vizag port की विज्ञप्ति के अनुसार इन पदों को मेकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में नियुक्त किया जाएगा। आवेदन अौर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
Vizag port विशाखपट्टनम में रिक्त पदाें का विवरणः
ट्रेड अप्रेंटिस, कुल पद : 58
(ट्रेड के आधार पर रिक्तियों का वर्गीकरण)
- वेल्डर, पद : 09
- इलेक्ट्रिशियन, पद : 12
- फिटर, पद : 21
- मेकेनिक (मोटर व्हीकल), पद : 03
- कारपेंटर, पद : 03
- रेफ्रिजेरेशन एंड एयर कंडिशनिंग मेकेनिक, पद : 01
- इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, पद : 05
- टर्नर, पद : 04
स्टाइपेंड:
- ट्रेनिंग के पहले वर्ष : 5924 रुपये।
- ट्रेनिंग के दूसरे वर्ष : 6770 रुपये।
- ट्रेनिंग के तीसरे वर्ष : 7616 रुपये।
योग्यता : संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास हो।
ट्रेनिंग की अवधि : एक वर्ष।
आयु : 31 जुलाई 2018 को 14 वर्ष पूरे कर लिए हों।
आवेदन शुल्क : किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना है।
आवेदन प्रक्रिया:
- वेबसाइट http://bit.ly/2OkE5Bm पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर आपको यूजफुल इंफॉर्मेशन सेक्शन नजर आएगा।
- इस सेक्शन में करियर लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां Applications are invited from the eligible candidates through on-line for engaging as Trade Apprentices ... Department, Visakhapatnam Port Trust लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करें।
- इस तरह पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई सभी जानकारियां सावधानी से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
- इस विज्ञापन के साथ आवेदन फॉर्म का प्रारूप संलग्न है। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें।
- अब इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। साथ ही दाईं तरफ दिए गए निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं। यह फोटो गजेटेड ऑफिसर द्वारा अटेस्ट होनी चाहिए।
- फिर भरे हुए आवेदन को जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ अटैच करें। दस्तावेजों को गजेटेड ऑफिसर से जरूर अटेस्ट करवा लें।
- इसके बाद सभी को एक लिफाफे में डालें और डाक से तय पते पर भेज दें।
जरूरी सूचना:
- आवेदन फॉर्म भरने से पहले अप्रेंटिसशिप की वेबसाइट http://bit.ly/2uFzDpr पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।
यहां भेजें आवेदन:
चीफ मेकेनिकल इंजीनियर, विशाखापट्टनम पोर्ट ट्रस्ट, विशाखापट्टनम-530035
डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख : 25 अगस्त 2018 (दोपहर 3 बजे तक)
Vizag port Trade Apprentices Recruitment 2018 :
विशाखपट्टनम पोर्ट ट्रस्ट ने ट्रेड अप्रेंटिस के 58 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2OkE5RS
0 comments:
Post a Comment