Delhi Technological University (DTU) Recruitment 2019 : दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (Delhi Technological University) (DTU) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर फैकल्टी पदों (faculty posts) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 अगस्त, 2019 है।
DTU Recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
-सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) के कुल पद : 167
DTU Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
-सहायक प्रोफेसर (कंप्यूटर इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और सूचना प्रौद्योगिकी) : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में फस्र्ट क्लास में BE/BTech और ME/ MTech डिग्री या BE/BTech या ME/ MTech डिग्री या फस्र्ट क्लास एमसीए और संबंधित विषय में एमटेक में डिग्री
या
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी में बीई/बीटेक या एमसीए
-सहायक प्रोफेसर (Discipline of Management (Dsm & Usme))
Business Management/Administration/संबंधित मैनेजमेंट विषय में प्रथम श्रेणी में डिग्री या AIU से समकक्ष घोषित/AICTE/UGC से मान्यता प्राप्त दो वर्षीय PGDM
या
संबंधित विषय में फस्ट क्लास एमटेक
या
प्रथम श्रेणी में ग्रेजुएट और संबंधित सांविधिक निकायों के पेशेवर योग्य चार्टर्ड अकाउंटेंट/कोस्ट एंड वक्र्स अकाउंटेंट/कंपनी सचिव
DTU Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार Delhi Technological University की आधिकारिक वेबसाइट dtu.ac.in पर लॉग इन कर 6 जुलाई से 11 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं।
DTU Recruitment 2019 : चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर होगा
जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 6 जुलाईख् 2019
-आवेदन करने की आखिरी तारीख : 11 अगस्त, 2019
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2XwvvZ9
0 comments:
Post a Comment