Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

हाई कोर्ट में 500 से अधिक पदों के लिए निकली भर्ती, सैलेरी 65 हजार 500 रुपए

Madras High Court Recruitment 2019 : मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) ने नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से सहायक (Assistant), रीडर/परीक्षक (Examiner), जेरॉक्स ऑपरेटर (Xerox Operator), कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) और टाइपिस्ट (Typist) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 31 जुलाई, 2019 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Madras High Court Recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
कुल पद : 573

पद का नाम
-सहायक : 119 पद

-रीडर/परीक्षक (Examiner) : 142 पद

-जेरॉक्स ऑपरेटर : 7 पद

-कंप्यूटर ऑपरेटर : 76 पद

-टाइपिस्ट : 229 पद

Madras High Court Recruitment 2019 : शैक्षिक योग्यता
जेरॉक्स ऑपरेटर : उम्मीदवार ने 10+2+3 या 11+1+3 के तहत मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स, इंजीनियरिंग, मेडिसिन या अन्य स्ट्रीम में बैचलर डिग्री हासिल कर रखी हो।

कंप्यूटर ऑपरेटर : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लिकेशन में बैचलर डिग्री

या

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बैचलर डिग्री के साथ साथ उम्मीदवार ने कंप्यूटर एप्लिकेशन में डिप्लोमा

सहायक : किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री

रीडर/परीक्षक (Examiner) : उम्मीदवार ने 10+2+3 या 11+1+3 के तहत मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स, इंजीनियरिंग, मेडिसिन या अन्य स्ट्रीम में बैचलर डिग्री हासिल कर रखी हो।

टाइपिस्ट : उम्मीदवार स्नातक होना चाहिए। तमिल और इंग्लिश में टाइपराइटिंग में Government Technical Examination पास कर रखी हो। इसके साथ ही उम्मीदवार ने तकनीकी शिक्षा निदेशालय (Directorate of Technical Education) द्वारा संचालित Computer on Office automation सर्टिफिकेट कोर्स कर रखा हो।

Madras High Court Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट mhc.tn.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर 'Login / Register / Forgot Password' पर क्लिक करें

-रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद अपना लॉग इन अकाउंट बनाएं

-ईमेल आईडी, फोन नंबर, नाम और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉग इन करें

-आवेदन फॉर्म भरें, संबंधित दस्तावेज अपलोड करें

-सबमिट पर क्लिक करें

आवेदन फीस
सामान्य/ओबीसी उम्मीदवार : 300 रुपए

सैलेरी
-सहायक : चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 20 हजार से 63 हजार 600 रुपए दिए जाएंगे

-रीडर/परीक्षक (Examiner) : चयनित उम्मीदवारों को 19 हजार 500 से 62 हजार रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे

-जेरॉक्स ऑपरेटर : उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 16 हजार 600 से 52 हजार 400 रुपए मिलेंगे

-कंप्यूटर ऑपरेटर : चयनित उम्मीदवारों को 20 हजार 600 से 65 हजार 500 रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे

-टाइपिस्ट : 19 हजार 500 से 62 हजार रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे

जरूरी तारीखें
-आवेदन करने की आखिरी तारीख : 31 जुलाई

-बैंक के जरिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख 2 अगस्त

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, अंग्रेजी भाषा दक्षता परीक्षा और उसके बाद मौखिक परीक्षा (oral test) के आधार पर किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2JkvSw6
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support