Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

नर्सिंग अधिकारी, फार्मासिस्ट, लैब सहायक और अन्य के 1650 पदाें पर भर्ती, आज ही करें अावेदन

Delhi Subordinate Services Selection Board ( DSSSB ) recruitment, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ( DSSSB ) ने नर्सिंग अधिकारी, फार्मासिस्ट, लैब सहायक और विभिन्न 1650 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 13 जुलार्इ 2018 से 13 अगस्त 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

DSSSB की विज्ञप्ति के अनुसार इन पदाें की नियुक्ति Health & Family Welfare, Govt. of NCT of Delhi & Services Department, Govt. of NCT of Delhi के अधिन की जाएगी। अावेदन तथा अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ( DSSSB ) में रिक्त पदाें का विवरणः

कुल पद - 1650
फार्मासिस्ट ( Pharmacist ) - 251
नर्सिंग अधिकारी ( Nursing Officer ) - 684
व्यवसायिक ( Occupational ) - 04
तकनीकी सहायक (ओप्थाल्मोलॉजी) ( Technical Assistant (Ophthalmology)- 02
दंत स्वच्छता चिकत्सक ( Dental Hygienist ) - 02
लैब तकनीशियन (जीआर -4) ( Lab. Technician (Gr.-IV) - 32
रेडियोग्राफर ( Radiographer ) - 136
स्पीच थैरेपिस्ट ( Speech Therapist ) - 03
सहायक आहार विशेषज्ञ ( Assistant Dietician ) - 03
मेडिकल रिकॉर्ड क्लर्क ( Medical Record Clerk ) - 11
सहायक नर्स मिडवाइफ ( Auxiliary Nurse Midwife ) - 89
लैब सहायक (समूह -4) ( Lab Assistant (Group-IV) - 178
फिजियोथेरेपिस्ट ( Physiotherapist ) - 17
सामाजिक कार्यकर्ता ( Social Worker ) - 21
तकनीकी सहायक (ओटी / सीएसएसडी) ( Technical Assistant (OT/CSSD) - 10

डीएसएसएसबी भर्ती के लिए योग्यता मानदंड ( Eligibility Criteria for DSSSB Recruitment ):
Pharmacist :
मान्यता प्राप्त संस्थान से बी फार्मेसी। या मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान धारा (भौतिकी / रसायन विज्ञान / जीवविज्ञान) के साथ 10 + 2।

Nursing Officer:
- मैट्रिकुलेशन या समकक्ष।
- मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में 'ए' ग्रेड प्रमाण पत्र।
- मिडवाइफरी में सर्टिफिकेट।

Occupational:

- विज्ञान के साथ F.Sc./ Premedical, Hr. Sec., साथ में Occupational Therapy में डिप्लोमा।

Technical Assistant (Ophthalmology:
- ओप्थाल्मिक तकनीक में B.Sc. (Hons.)।

Dental Hygienist:
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष।
- मान्यता प्राप्त संस्थान से Dental Hygienist प्रमाण पत्र।
- Dental Hygienist के तौर पर पंजीकृत।

Lab. Technician:

- B.Sc. (Medical Lab. Technology) 0r विज्ञान के साथ के साथ 8वीं, 10वीं व 12वीं पास।
- मान्यता प्राप्त संस्थान से एमएलटी में डिप्लोमा।
- किसी भी समूह की प्रयोगशाला में लैब सहायक के रूप में 03 वर्ष का अनुभव।

अन्य पदाें की योग्यता संबंधी जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

DSSSB recruitment 2018 अावेदन प्रक्रियाः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार http://bit.ly/2KR6AIs के माध्यम से 13 जुलार्इ 2018 से 13 अगस्त 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्कः 100 रूपए।

महत्वपूर्ण तिथिः

आवेदन शुरू हाेने की तिथिः 13 जुलार्इ 2018

आवेदन की अंतिम तिथिः 13 अगस्त 2018

DSSB Recruitment Notification 2018:

DSSSB 1650 Nursing Officer, Pharmacist, Lab Assistant के पदाें के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2OxDSuF
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support