Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

जल्दी ही खत्म होने जा रही हैं हजारों नौकरियां, सिर्फ एक कारण के चलते होगी कटौती

दुनिया भर में रोबोट्स के काम करने से लेकर इंसानों की नौकरी खतरे में पडऩे का डर बढ़ गया है। एक अंतराराष्ट्रीय सर्वे में कई देशों के लोगों ने माना कि अगले पचास साल में रोबोट्स वे सभी काम करने लगेंगे जो अभी इंसान कर रहे हैं। इंसान को अपनी योग्यता के अनुरूप काम ढूंढऩे के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। पीयू रिसर्च सेंटर ने यूनान, जापान, कनाडा, अर्जेंटीना, पौलेंड, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, इटली व हंगरी में यह सर्वे किया था।

सर्वे में शामिल दो तिहाई लोगों ने माना कि पचास सालों में रोबोट्स इंसान वाले लगभग सभी काम करने लगेंगे। यूनान में 52 फीसदी ने कहा कि यह होकर रहेगा। हालांकि लोगों ने कहा कि नौकरियां जाएंगी तो उससे बेहतर अवसर भी सामने आएंगे। तीन देशों में माना गया कि ऑटोमैशन से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। जापान (74 फीसदी), पौलेंड व हंगरी (52-52 फीसदी) में यह राय सामने आई।

इंसानों से कम पैसा देना पडता है
चीन की ई-कॉमर्स कंपनी जेडी डॉट कॉम ने दो लाख बक्से रोज पैकिंग वाली जगह पर केवल चार लोगों को काम पर रखा है क्योंकि बाकी का काम रोबोट करते हैं। अमरीकी स्टडी के मुताबिक वहां रोबोट से प्रति घंटे काम करने की लागत मात्र चार डॉलर प्रति घंटे आती है जबकि इंसान के लिए उन्हें 36 डॉलर प्रति घंटे देने पड़ते हैं।

नई कंपनियों में नहीं जाएगी नौकरी
तस्वीर का दूसरा पहलू भी है। अमरीकी अर्थशास्त्री जेम्स बेसेन का कहना है कि यह सर्वव्यापी सिद्दांत है जिसमें नई शुरू होने वाली कंपनी या उद्योग अपने कामगारों को निकालने का जोखिम नहीं लेते हैं। शुरुआत में उनके उत्पाद भी खूब बिकते हैं इसलिए वे छंटनी के पक्ष में नहीं होते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2zsALy5
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support