Combined Defence Services 2019 (CDS I) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 नवंबर, 2018 को बंद हो जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक CDS I के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। Union Public Service Commission (UPSC)3 फरवरी, 2019 को परीक्षा का आयोजन करेगा। वहीं, इस साल CDS II परीक्षा हो चुकी है। परीक्षा देशभर में स्थित 41 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस साल indian military academy Dehradun, Indian Naval Academy Ezhimala, Air Force Academy Hyderabad-(Pre-Flying) 32 Training Course, Officers' Training Academy Chennai (Madras)- 111th SSC (Men) Course (NT), Officers Training Academy Chennai-25th SSC Women (Non-Technical) Course की 417 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट : upsconline.nic.in
स्नातक उम्मीदवार IMA और ota के लिए आवेदन कर सकते हैं, वहीं इंजीनियरिंग स्नातक Indian Naval Academy के लिए आवेदन कर सकते हैं। साइंस स्नातक और इंजीनियरिंग स्नातक रखने वाले उम्मीदवार वायु सेना अकादमी के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। CDS के लिए जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जो स्नातक पहली पसंद के रूप में सेना/नौसेना/वायुसेना को पहली पसंद के रूप में रखते हैं तो स्स्क्च साक्षात्कार के दौरान उन्हें अस्थायी प्रमाण पत्र सबूत के रूप में दिखाने होंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2BssOLt
0 comments:
Post a Comment