Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

Military Nursing Service 2019 : महिला उम्मीदवार 4 वर्षीय कोर्स के लिए इस तारीख तक कर सकती हैं आवेदन

Military Nursing Service 2019 ने चार वर्षीय बीएससी कोर्स के लिए महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। कोर्स 2019 में Colleges of Nursing of Armed Forces Medical Services में शुरू होगा। कॉलेज में एडमिशन पसंद और मेरिट के आधार पर होगा। चयनित उम्मीदवारों को यह लिखित में देना होगा कि कोर्स करने के बाद उन्हें Military Nursing Service में अपनी सेवाएं देनी होंगी। सफलतापूर्वक nursing training करने के बाद उम्मीदवारों को Military Nursing Service में स्थायी/शॉर्ट सर्विस कमिशन दिया जाएगा।

जरुरी तारीखें
-रजिस्ट्रेशन की शुरुआत : 12 नवंबर, 2018

-आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 नवंबर, 2018 (शाम 5 बजे तक)

-आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि : 12 नवंबर, 2019

-आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 30 नवंबर, 2018 (शाम 5 बजे तक)

-एडमिट कार्ड : दिसंबर 2018 के तीसरे हफ्ते में

कुल सीटें : 160
संस्थान का नाम : CON, AFMC Pune

-कुल उपलब्ध सीटें : 30

-परिणाम जारी करने की संभावित तिथि : 2 अगस्त, 2019

संस्थान का नाम : CON, CH(EC) Kolkata

-कुल उपलब्ध सीटें : 20

-परिणाम जारी करने की संभावित तिथि : 3 अक्टूबर, 2019

संस्थान का नाम : CON, INHS Asvini

-कुल उपलब्ध सीटें : 30

-परिणाम जारी करने की संभावित तिथि : 4 अगस्त, 2019

संस्थान का नाम : CON, AH (R&R) New Delhi

-कुल उपलब्ध सीटें : 30

-परिणाम जारी करने की संभावित तिथि : 30 जुलाई/5 अगस्त, 2019

संस्थान का नाम : CON, CH (CC) Lucknow

-कुल उपलब्ध सीटें : 30

-परिणाम जारी करने की संभावित तिथि : 30 नवंबर/6 दिसंबर, 2019

संस्थान का नाम : CON, CH (CC) Lucknow

-कुल उपलब्ध सीटें : 30

-परिणाम जारी करने की संभावित तिथि : 20 जनवरी/फरवरी, 2019

ऐसे करें आवेदन
-उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही आवेदन शुल्क जमा कर सकती हैं।

-वेबसाइट पर उम्मीदवार की ई-मेल आईडी ही उसकी यूजर आईडी होगी और उन्हें इसके लिए अलग से पासवर्ड बनाना होगा। उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगा कि संपर्क करने के लिए उन्हें एक मोबाइन नंबर देना होगा।

-ऑनलाइन आवेदन शुल्क के रूप में उम्मीदवारों से 150 रुपए लिए जाएंगे। सफलतापूर्वक ऑनलाइन फीस जमा होने के बाद भविष्य में पत्राचार के लिए एक बैंक संदर्भ नंबर उत्पन्न होगा।

-लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड दिसंबर, 2018 के तीसरे हफ्ते में जारी होंगे।

पात्रता मानदंड
-केवल भारतीय महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं।

-उम्मीदवारों की जन्म तिथि 1 अक्टूबर, 1994 से 30 सितंबर, 2002 के बीच होनी चाहिए।

-उम्मीदवारों ने प्रथम प्रयास में ही भौतिकी, रसायन, जीव-विज्ञान (वनस्पति विज्ञान और जीवविज्ञान) और अंग्रेजी विषयों में 10+2 या समकक्ष कक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो।

-जो उम्मीदवार वर्तमान शैक्षिक सत्र के दौरान योग्यता परीक्षा के अंतिम वर्ष के लिए उपस्थित होंगी, वे भी अस्थायी रूप से आवेदन कर सकती हैं।

-कोर्स के लिए जिन उम्मीदवारों का चयन होगा, उन्हें कोर्स में शामिल से पहले इस बात का सबूत देना होगा कि उन्होंने अपेक्षित विषयों और अंकों के साथ योग्यता परीक्षा पास कर ली है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2DjCVDO
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support