उत्तर प्रदेश बिजली निगम लिमिटेड (UPPCL) ने Assistant Engineer (AE) (Trainee) के 299 पदों के लिए सीधी भर्ती निकाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट : http://www. UPPCL .org/
जरुरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि : 6 नवंबर, 2018
-आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 नवंबर, 2018
-शुल्क अदा करने की अंतिम तिथि : 30 नवंबर, 2018
-फॉर्म पूरा करने की अंतिम तिथि : 30 नवंबर, 2018
-एडमिट कार्ड डाउनलोड : दिसंबर, 2018
-परीक्षा तिथि : दिसंबर का दूसरा सप्ताह
रिक्ति विवरण : ट्रेड के अनुसार
श्रेणी इलेक्ट्रीकल कंप्यूटर साइंस इलेक्ट्रॉनिक-दूरसंचार सिविल कुल
सामान्य 132 19 26 12 189
ओबीसी 31 14 20 5 70
एससी 17 6 14 1 38
एसटी 0 1 1 0 2
कुल 180 40 61 18 299
आवेदन शुल्क
-सामान्य/ओबीसी : 1000 रुपए
-एससी/एसटी/(Native of UP) : 700 रुपए
-पीएच : 10 रुपए
नोट : आवेदन शुल्क केड्रिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन भरी जा सकती है या चालान के जरिए (भारतीय स्टेट बैंक में देय)
उम्र सीमा (1 जुलाई, 2018 के अनुसार)
-न्यूनतम उम्र सीमा : 21 साल
-अधिकतम उम्र सीमा : 40 साल
उम्र सीमा में छूट
-Apprenticeship Act 1961 के तहत Apprenticeship की ट्रेनिंग कर रहे उम्मीदवारों को अधिकमत 12 महीने की छूट दी जाएगी। हालांकि, ऐसे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि उम्र सीमा में छूट पाने के लिए वे इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट http://www.uppcl.org/ का भी अध्ययन कर लें।
-उत्तर प्रदेश के रहने वाले ओबीसी (non-creamy layer )/एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी।
-उत्तर प्रदेश के रहने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को 5 साल की छूट दी जाएगी।
-दिव्यांग उम्मीदवारों को (disability type- OA/OL/PB/PD only) उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार उम्र सीमा में 15 साल की छूट दी जाएगी।
-हालांकि, सभी छूट का लाभ लेने वाले उम्मीदवारों की अधिकत आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2QugyiS
0 comments:
Post a Comment