National Health Mission (NHM), Assam ने स्टाफ नर्स के 700 पदों के लिए भर्ती निकाली है। चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवर 1 दिसंबर, 2018 को वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। कुल सीटों में से तीन प्रतिशत पद दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रहेंगे।
रिक्ति विवरण
कुल पद : 700
पद का नाम
स्टाफ नर्स
NHM Recruitment 2018 : पात्रता मानदंड
उम्मीदवार ने नर्सिंग में बीएससी कर रखी हो या किसी भी मान्यता प्राप्त नर्सिंग स्कूल/संस्थान से GNM course कर रखा हो। साथ ही Assam Nurse' midwives and health visitors council ने उस संस्थान को मान्यता दे रखी हो। अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना का अध्ययन कर सकते हैं।
Pay scale
चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 16 हजार 500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे।
NHM recruitment 2018 : इंटरव्यू डिटेल
समय : इंटरव्यू सत्र सुबह 10 बजे से शुरू होगा।
वेन्यू : State Institute of Health and Family Welfare , Sixmile, Khanapara, Guwahati
नोट : उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इंटरव्यू के लिए वे समय से कम से कम दस मिनट पहले पहुंचे।
जरुरी तारीखें
इंटरव्यू : 1 दिसंबर
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2KHfR3x
0 comments:
Post a Comment