Allahabad high court recruitment 2018 : इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 10 + 2 स्नातकों, और डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। ग्रुप 'सी' और 'डी' कैडर के 3459 पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए योग्यताधारी आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। हाई स्कूल पास योग्यता वाले लोगों के लिए कुछ पद आरक्षित हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अगले महीने 6 दिसंबर, 2018 को शुरू होगी। Allahabad High Court Recruitment पंजीकरण के लिए allahabadhighcourt.in पर सीधे क्लिक कर सकते हैं। उक्त दिए गए रिक्त पदों पर आवेदन के लिए आयुसीमा न्यूनतम 18 से 40 वर्ष रखी गई है।
पदों का विवरण
आशुलिपिक ग्रेड -3: 412 पद
जूनियर सहायक (लिपिक कैडर): 1484 पद
चालक श्रेणी 'सी' ग्रेड -4 : 40 पद
ऑपरेटर- सह-इलेक्ट्रीशियन, सहित तकनिकी और गैर तकनिकी कर्मचारी के 1559 पद
Allahabad High Court Recruitment Group C & D Posts Eligibility Criteria
Stenographer Grade-III: अभ्यर्थी किसी भी संकाय में स्नातक होने के साथ ही सम्बंधित में डिप्लोमा होना आवश्यक है।
Junior Assistant : 12वीं उत्तीर्ण होने के साथ ही अभ्यर्थी को टाइपिंग गति परीक्षण भी पास करना होगा।
Driver Category 'C' Grade-IV : 10वीं उत्तीर्ण होने के साथ ही अभ्यर्थी के पास वैद्य ड्राइविंग लाइसेंस होना जरुरी है। साथ ही वाहन चालक के तौर पर न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए। Tube well Operator- cum-Electrician सहित सभी तकनिकी और गैर गैर तकनिकी पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता के तौर पर 10वीं उत्तीर्ण होने के साथ ही संबंधित में डिप्लोमा होना जरुरी है।
Allahabad High Court Recruitment Application Fees
पोस्ट कोड संख्या 1 से 2 हेतु आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी जो सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित है उन्हें परीक्षा शुल्क के रूप में रूपए 500 भुगतान करना पड़ेगा। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 400 रूपए देना होगा। पोस्ट कोड 03 एवं 04 हेतु सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 400 रूपए और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रूपए शुल्क का भुगतान करना होगा।
Allahabad High Court Recruitment Selection Process
उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा सम्मिलित ऑफलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। उसके बाद पदों के अनुरूप टाइपिंग और आशुलिपिक गति का परीक्षा चरण आयोजित किया जाएगा।परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
Allahabad High Court Recruitment 2018 विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2QK2gur
0 comments:
Post a Comment