Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

3rd grade teacher recruitment 2018 लेवल 2 में 3100 पदों की दूसरी सूची

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में 28 हजार पदों के लिए शिक्षक लेवल द्वितीय भर्ती-2018 में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों के स्थान पर भर्ती के लिए नई चयन सूची जारी कर दी गई है। पूरे राज्य में 3141 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे। इनके स्थान पर वरीयता के आधार पर 3100 नए अभ्यर्थियों का चयन कर शुक्रवार को सूची जारी कर दी गई। अब इन अभ्यर्थियों को जिला आवंटन की कार्रवाई होगी। बाद में काउंसलिग करके पदस्थापना आदेश जारी किए जाएंगे।

इतने पदों के लिए विषयवार सूची
अंग्रेजी (गैर अनुसूचित क्षेत्र) - 960
अंग्रेजी (अनुसूचित क्षेत्र) - 24
हिन्दी (गैर अनुसूचित क्षेत्र) - 277
हिन्दी (अनुसूचित क्षेत्र) - 33
सामा. विज्ञान(गैर अनु.क्षेत्र) - 966
सामा.विज्ञान (अनु. क्षेत्र) - 142
विज्ञान-गणित(गैर अनु. क्षेत्र) - 177
विज्ञान-गणित (अनु. क्षेत्र) - 31
संस्कृत (गैर अनु. क्षेत्र) - 387
संस्कृत (अनुसूचित क्षेत्र) - 103

द्वितीय श्रेणी में गणित के दो पद रिक्त रखने के आदेश
हाईकोर्ट ने वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016 में टीएसपी में गणित के दो पद रिक्त रखने का आदेश दिया है। कोर्ट ने विवाह के बाद टीएसपी क्षेत्र से आवेदन करने वाली खुशबू शर्मा और अन्य की याचिकाओं पर संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर 10 जनवरी तक जवाब तलब किया है।

लेवल 2 के 28 हजार पदों के लिए हुई भर्ती में विभिन्न विषयों के रिक्त रहे पदों के लिए नई चयन सूची बनाई है। अनुपस्थित अभ्यर्थियों के स्थान पर नए 3100 अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी की है।
- श्याम सिंह राजपुरोहित, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक बीकानेर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Cuc3Qz
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support