bsnl Recruitment 2018 : भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 300 manager trainee posts के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, SNL Recruitment 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 दिसंबर को शुरू होगी, जो 26 जनवरी, 2019 तक चलेगी।
BSNL Recruitment 2018 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 300
पद का नाम
Internal employees : 150
External (not BSNL employee) : 150
श्रेणीवार सीटें
-ओसी (सामान्य श्रेणी) : 76
-अनुसूचित जाति : 23
-अनुसूचित जनजाति : 11
-ओबीसी : 40
-दिव्यांग : 6
पात्रता मानदंड
इस पद के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों (एससी/एसटी उम्मीदवार 55 प्रतिशत अंक) के साथ Engineering/Technology या समकक्ष engineering degree in Telecommunications, Electronics, and Computer/IT & Electrical डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्ता यूनिवर्सिटी/संस्थान से MBA या MTech कर रखा हो। सिर्फ वे ही उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने नियमित तरीके से इन डिग्रियों को हासिल किया हो। उम्मीदवारों ने आवेदन करने की अंतिम तिथि तक अपनी डिग्री हासिल कर ली हो।
उम्र सीमा
अगस्त, 2019 के मुताबिक, उम्मीदवार की उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
BSNL Recruitment 2018 : भर्ती परीक्षा जानकारी
-उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा
-लिखित परीक्षा तीन घंटे की होगी
-प्रश्न पत्र में बहुउद्देशीय प्रश्न पूछे जाएंगे
-गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी
-परीक्षा तीन खंडों में बांटी जाएगी (प्रत्येक खंड 150 अंकों का होगा)
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, group discussion और साक्षात्कार के आधार पर होगा। इसके बाद एक समग्र योग्यता सूची तैयार की जाएगी जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
नोट : जिन उम्मीदवारों का चयन होगा, उन्हें दो साल के probation-cum-training bond पर रखा जाएगा। इसमें 52 हफ्तों का job training समय भी शामिल होगा।
BSNL Recruitment 2018 : वेतन
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 24 हजार 900 रुपए से लेकर 50 हजार 500 रुपए के बीच दिए जाएंगे। प्रत्येक साल बेसिक पे में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। इसके अलावा, उम्मीदवारों को चिकित्सा लाभ, गृह कर अनुबंध आदि जैसे लाभ भी दिए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bsnl.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 2200 रुपए अदा करने होंगे। एससी, एसटी उम्मीदवारों को 1100 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे।
जरुरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया : 26 दिसंबर, 2018
-आवेदन करने की अंतिम तिथि : 26 जनवरी, 2018
-ऑनलाइन मूल्यांकन प्रक्रिया : 17 मार्च, 2019
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2S48E04
0 comments:
Post a Comment