Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

इन देशों मे हैं Artificial Intelligence की सर्वाधिक जॉब्स, भारत है पांचवे नंबर पर

आने वाला समय कृत्रिम बुद्धिमता (Artificial Intelligence) तकनीक का है और रोजगार की नई संभावनाएं खुल रही हैं। चीन और अमरीका इस क्षेत्र में रोजगार देने में सबसे आगे हैं लेकिन भारत भी बहुत पीछे नहीं है और रोजगार देने के मामले में वह पांचवें स्थान पर है। हालांकि शहरों के मामले में भारत की सिलिकॉन वैली बेंगलूरु ही शीर्ष 15 में स्थान बना पाया है और सातवें स्थान पर है। यह शोध एक वैश्विक ऑटोमेशन कंपनी यूआइपाथ ने किया है। कंपनी ने 15 अग्रणी देशों के 30 हजार लोगों पर यह शोध किया। इसमें उन लोगों को शामिल किया गया जिसके लिए Artifical Intelligence (AI) क्षमता या प्रशिक्षण की जरूरत हो।

देशवार आंकड़ा
देश - उपलब्ध जॉब्स
चीन - 12,113
अमरीका - 7,465
जापान - 3,369
ब्रिटेन - 1,597
भारत - 1,326

शहर (देश) - artificial intelligence (AI) में जॉब्स
सुझोउ (चीन) - 3329
शंघाई (चीन) - 1624
टोक्यो (जापान) - 1258
झोंगशान (चीन) - 1220
निंगबो (चीन) - 1167
बीजिंग (चीन) - 1129
चांगशा (चीन) - 795
लंदन (ब्रिटेन) - 744
न्यूयॉर्क (अमरीका) - 568
बेंगलूरु (भारत) - 566

इन आंकड़ों के आधार पर कहा जा सकता है कि आने वाला समय machine learning और Artificial Intelligence का ही होगा। हालांकि ये दोनों अपने आप में पूर्ण नहीं है वरन इंजीनियरिंग के कई सब्जेक्ट्स कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रोनिक्स, इलेक्ट्रिकल्स, रोबोटिक्स, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के विभिन्न ऑस्पेक्ट्स को मिलाकर इन्हें बनाया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2SPE4aP
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support