यह उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है जो शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं। Tripura Board ने इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से शिक्षकों के 3 हजार 611 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। Teachers' Recruitment Board, Tripura (TRBT) Education (School) Department, Govt. of Tripura ने Graduate Teacher (TGT) और Post Graduate Teacher (PGT) के पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी की है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.trb.tripura.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
TRB Tripura Teacher Recruitment : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 12 दिसंबर, 2018
-आवेदन करने की अंतिम तिथि : 19 दिसंबर, 2018
TRB Tripura Teacher Recruitment : रिक्ति विवरण
Graduate Teacher (For Class IX-X) : 3172 पद
Post Graduate Teacher (For Class XI-XII) : 439 पद
-बंगाली : 59
-अंग्रेजी : 43
-राजनीति विज्ञान : 4
-इतिहास : 21
-एजुकेशन : 2
-फिलोसोफी : 2
-भौतिकी : 80
-रसायन : 69
-गणित : 38
-जैविक विज्ञान : 18
-मीजो : 1
-इकोनोमिक्स : 22
-संस्कृत : 14
-कॉमर्स : 18
-काक-बारक : 19
-भूगोल : 4
-अरबी : 6
-मनोविज्ञान : 8
-समाज शास्त्र : 1
-संगीत : 10
TRB Tripura Teacher Recruitment : पात्रता मानदंड
Graduate Teacher : उम्मीदवार ने स्नातक/स्नातकोत्तर (या उसके समकक्ष) में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हासिल किए हों और क्च श्वस्र कर रखा हो या फिर National Council for Teacher Education से मान्यता प्राप्त संस्थान से 4 वर्षीय BA Ed/B Sc Ed कर रखा हो।
Post Graduate Teacher : उम्मीदवार ने संबंधित विषय (या समकक्ष) में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर डिग्री हासिल कर रखी हो और साथ ही NCTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से Bachelor of Education (B Ed) की डिग्री हासिल कर रखी हो।
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल कर रखी हो और NCTE से मान्यता प्राप्त बोर्ड से B Ed degree कर रखा हो।
संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री हासिल कर रखी हो और NCTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से BA Ed/ B Sc Ed कर रखा हो।
उम्र सीमा
-40 साल
TRB Tripura Teacher Recruitment : चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन 'Selection Test Graduate Teachers -Session-2019 और 'Selection Test for Post Graduate Teachers -Session-2019' के तहत होगा।
TRB Tripura Teacher Recruitment : आवेदन शुल्क
-सामान्य श्रेणी : 300 रुपए
-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग : 200 रुपए
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2UV05Xp
0 comments:
Post a Comment