ऑयल एंड गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने हाल ही देहरादून और दिल्ली के लिए असिस्टेंट टेक्नीशियन, जूनियर असिस्टेंट, मेडिकल असिस्टेंट, नर्स ग्रेड-4, जूनियर हैल्थ अटेंडेंट आदि के कुल 115 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आरक्षित वर्गों के अनुसार विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग तय की गई है। आयु सीमा की गणना 27 दिसम्बर, 2018 के अनुसार होगी। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान है। आवेदन शुल्क व अन्य जानकारियों के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आवेदन की तिथि : 27 दिसम्बर, 2018
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी व संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स/आइटी/टेलीकॉम आदि में तीन वर्षीय डिप्लोमा किया हो। इसके अलावा संबंधित विषय में बैचलर्स व डिप्लोमा के अलावा ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। विभिन्न पदों के अनुसार संबंधित विषय में सर्टिफिकेट भी प्राप्त हो।
चयन प्रक्रिया : कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट के अलावा मेडिकल फिटनेस के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : https://www.ongcindia.com/wps/wcm/connect/887f1426-28e8-4211-8d41-8e2017c8ec37/advteng081218.pdf?MOD=AJPERES&CONVERT_TO=url&CACHEID=ROOTWORKSPACE-887f1426-28e8-4211-8d41-8e2017c8ec37-mucnzFo
ऑनलाइन आवेदन के लिए देख सकते हैं : http://ongcrecruit.in/ddnex0118/
अधिक जानकारी के लिए देखें : https://www.ongcindia.com/wps/wcm/connect/en/home
ऑयल एंड गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) सहित कई अन्य सरकारी कंपनियों में भी नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन निकाले गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों के बारे में...
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
पद : टेक्नीकल स्टाफ और ऑपरेटिव्स (798 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 24 दिसम्बर, 2018
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे
पद : प्रोजेक्ट रिसर्च एसोसिएट, प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर व अन्य पद (57 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 दिसम्बर, 2018
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुडक़ी
पद : असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, इंस्टीट्यूट आर्किटेक्ट, काउंसलर व अन्य (08 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 24 दिसम्बर, 2018
हरियाणा पोस्टल सर्किल
पद : ग्रामीण डाक सेवक (682 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 02 जनवरी, 2019
दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी
पद : असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल/इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल) (14 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 फरवरी, 2019
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड, नोएडा
पद : पेशेंट केयर मैनेजर, पेशेंट केयर कॉर्डिनेटर (50 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 दिसम्बर, 2018
आइसीएमआर-नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च इन एन्वारन्मेंटल हैल्थ, भोपाल
पद : साइंटिस्ट-सी (एन्वारन्मेंटल साइंस, इंजीनियरिंग, सोशयोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, हैल्थ इकोनॉमिक्स, बायोइंफॉर्मेटिक्स) (09 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 17 दिसम्बर, 2018
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2rABJ7O
0 comments:
Post a Comment