Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

Indian Navy ने निकाली बंपर भर्ती, इस तिथि तक ऐसे करें अप्लाई

Indian Navy Recruitment 2018 : Indian Navy ने एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से 500 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवारों को तय फॉर्मेट में आवेदन करना होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को अधिसूचना का अध्ययन करना होगा।

रिक्ति विवरण
कुल पद : 500

पदों का नाम
-Senior Secondary Recruit (SSR)

-Sailors for Martic Recruit (MR)

-Artificer Apprentice (AA)

पात्रता मानदंड
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 12वीं पास कर रखी हो। 12वीं में उम्मीदवारों के पास अनिवार्य विषयों के रूप में Mathematics और Physics के साथ साथ Chemistry/Biology/Computer science इनमें से एक विषय हो।

उम्र सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 17 से 20 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के तहत उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

Indian Navy recruitment 2018 : ऐसे करें आवेदन
-आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर लॉगिन करें

-होमपेज खुलने पर 'apply online' लिंक पर क्लिक करें

-पहली बार उपयोगकर्ताओं को खुद को वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा

-अकाउंक बनाने के बाद लॉगिन जानकारी लिख लें

-फिर से लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म पूरा करें

-जरुरी दस्तावेज अपलोड करें

-सबमिट पर क्लिक करें

नोट : उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को जमा करने के बाद भविष्य में इस्तेमाल के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें।

Indian Navy Recruitment 2018 : परीक्षा विवरण
सभी उम्मीदवारों को online recruitment examination में शामिल होना होगा। रिपोर्टों के अनुसार, ऑनलाइन परीक्षा फरवरी, 2019 में आयोजित होगी। ऑनलाइन परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को physical fitness test में शामिल होना होगा। इसके बाद उनका मेडिकल टेस्ट होगा। चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को तीनों स्तर की परीक्षाओं को पास करना जरूरी होगा। चयनित उम्मीदवारों की ट्रेनिंग अगस्त, 2019 में शुरू होगी।

Paper pattern
-परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न का एक अंक होगा

-परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी में होगी और उम्मीदवार दोनों में से किसी भी भाषा में उत्तर दे सकेंगे

-भर्ती परीक्षा रूष्टक्त आधारित होगी

-कक्षा 12 के पाठ्यक्रम के अनुसार, प्रश्न English, science, mathematics और general knowledge विषयों में से पूछे जाएंगे

-प्रत्यक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे

 

शारीरिक फिटनेस परीक्षण (Physical fitness test)
इस टेस्ट में उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दूरी 7 मिनट में पूरी करनी होगी, 20 उकडू बैठक और 10 पुश अप करने होंगे।

वेतन
ट्रेनिंग के दौरान चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 14 हजार 600 रुपए दिए जाएंगे। सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरी करने पर उम्मीदवारों को 5200 रुपए की रूस्क्क और प्रतिमाह डीए के साथ 62 हजार की ग्रुप पे दी जाएगी।

जरुरी तारीखें
-आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 14 दिंसबर

-अंतिम तिथि : 30 दिसंबर

-एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : जनवरी, 2019

-परीक्षा : फरवरी, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Ea0eQV
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support