Indian Navy ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नोटिफिकेशन जारी कर Senior Secondary Recruit (SSR), artificer apprentice और Matric Recruits (MR) पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। ट्वीट के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन 30 दिसंबर, 2018 तक ही स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
रिक्ति विवरण
-Sailor : Senior Secondary Recruit (SSR) - 2500 पद
-Sailor : Artificer Apprentice (AA) - 500 पद
-Sailor : Matric Recruit (MR) - 400 पद
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
-Indian Navy की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें
-होमपेज खुलने पर 'Career and Jobs' पर जाएं
-'Become a Sailor' पर क्लिक करें
-फिर अपनी आवश्यकता के अनुसार भर्ती पर क्लिक करें
-सारे निर्देशों को ध्यान से पढ़कर आवेदन करें
पात्रता मानदंड
-Senior Secondary Recruit (SSR) : उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा गणित, भौतिकी और Chemistry/ Biology/ Computer Science में से एक विषय के साथ पास कर रखी हो।
-Artificer Apprentice (AA) : उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा गणित, भौतिकी और Chemistry/ Biology/ Computer Science में से एक विषय के साथ न्यूनतम 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों के साथ पास कर रखी हो।
-Matric Recruit (MR) : उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा पास कर रखी हो।
Indian Navy भर्ती परीक्षा
Indian Navy की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदो के लिए परीक्षा फरवरी, 2019 में आयोजित की जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Bsx6By
0 comments:
Post a Comment