ONGC Recruitment 2018 : ऑयल नेचुरल गैस कारपोरेशन मुंबई के लिए रिक्तियों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी हुई है। वाहन चालक सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक योग्यताधारी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। सहायक तकनीशियन, तकनिकी सहायक, जूनियर फायर सुपरवाइजर, वाहन चालक, हेल्थ अटेंडेंट्स सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अधिसूचना जरूर पढ़ें। इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित पद के लिए आवेदन करने से पहले योग्यता और पात्रता शर्ते जरूर पढ़ें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 जनवरी 2019 है।
कुल पदों की संख्या : 422
Junior Security Supervisor(Level A-I) – 06
Junior Roustabout(Level A-I) – 42
Junior Assistant Technician(Level A-I) – 50
Pharmacist (Level A-I) – 01
Junior Assistant (Level A-I) – 53
Junior Fire Supervisor(Level A-I) – 03
Marine Radio Assistant (Level A-II) – 16
Assistant GD-III(Level A-II) – 03
Security Supervisor (Level A-II) – 04
Technical Assistant (Level A-II) – 03
Assistant Technician (Level A-II) – 214
Junior Health Attendant(Level W-I) – 01
Junior Assistant Operator(Level A-I) – 21
Junior Motor Vehicle Driver(Level A-I) – 05
शैक्षणिक योग्यता
सभी पदों के लिए योग्यता और चयन के मापदंड अलग-अलग है। लेकिन कुछ पदों के लिए डिप्लोमा और डिग्री होना जरुरी है। तकनीशियन के लिए डिप्लोमा होना चाहिए।
कुछ पद गैर तकनीक है जिनके लिए 12वीं से स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी। अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी और अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों को 33 वर्ष तक आवेदन करने के पात्र होंगे।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी जो सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग से है उन्हें 370 रूपए और अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि 12 दिसंबर 2018 है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 1 जनवरी 2019
भर्ती संबंधित अधिक जानकारी और अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GbJHhP
0 comments:
Post a Comment