Defence Research and Development Organisation (DRDO) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती अधिसूचना जारी कर carpenter , computer operator , programming assistant के 127 पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की तिथि 31 दिसंबर, 2018 है।
DRDO recruitment 2018 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 127
पद वार रिक्ति विवरण
-Carpenter : 2
-COPA (Computer Operator and Programming Assistant) : 25
-Draughtsman (Mechanical) : 8
-Electrician : 22
-Electronics : 3
-Fitter : 35
-Machinist : 12
-Mechanic (Motor Vehicle) : 8
-Turner : 6
-Welder : 6
वेतन
-Carpenter, computer operator, and programming assistant के पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 10 हजार 739 रुपए दिए जाएंगे।
-अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को 11 हजार 552 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।
आवेदन शुल्क
-सामान्य वर्ग : 30 रुपए
नोट : अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, Non-creamy layer और दिव्यांग उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
चयन प्रकिया
उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा।
ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। 31 दिसंबर को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Bt8RCX
0 comments:
Post a Comment