Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

खुशखबर ! हरियाणा सरकार ने गेस्ट टीचर्स को दिया बड़ा तोफा, रिटायरमेंट से पहले नहीं हटेंगे

हरियाणा में कार्यरत गेस्ट टीचर्स के लिए खुशखबरी है। प्रदेश की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने इन टीचर्स की लंबी मांग को पूरा करते हुए उन्हें स्थायी कर दिया है। प्रदेश में करीब 14 हजार शिक्षक गेस्ट टीचर्स के तौर पर काम कर रहे हैं। सरकार के नए फैसले से अब टीचर्स 58 साल तक अपनी सेवाएं दे सकेंगे। टीचर्स को स्थायी करने के लिए राज्य सरकार ने बुधवार को बजट सत्र के आखिरी दिन विधानसभा में विधेयक पारित किया था। राज्यभर में कार्यरत करीब 14 हजार गेस्ट टीचर्स में से 1 हजरा 925 शिक्षक पीजीटी हैं, जबकि मास्टर (टीजीटी) की संख्या 4 हजार 254 हैं। बाकी बचे 6 हजार 23 शिक्षक जेबीटी के रूप में कार्य कर रहे हैं।

गौरतलब है कि 2014 के विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने घोषणा पत्र में सभी गेस्ट टीचर्स को स्थायी करने का वादा किया था, जो अब जाकर पूरा किया गया है। माना जा रहा है कि सरकार ने यह कदम इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्याना में रखते हुए लिया है। इन टीचर्स की भर्ती भूपिंदर सिंह हुड्डा के कार्यकाल में की गई थी।

विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन बुधवार को सरकार ने सदन में हरियाणा अतिथि शिक्षक सेवा विधेयक-2019 पेश किया। कांग्रेस के समर्थन से सरकार ने बिल पास कर दिया। इस विधेयक के दौरान इनेलो विधायक सदन से गैर हाजिर रहे। विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला सदन में नहीं आए। कांग्रेस विधायक कर्ण सिंह दलाल ने इन शिक्षकों को इनकी नियुक्ति से ही सेवा लाभ देने की मांग की।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2IIpDFj
Share:

Indian Army recruitment rally 2019 : यूपी में होगी भर्ती रैली, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

Indian army recruitment rally 2019 : भारतीय सेना (Indian Army) उत्तर प्रदेश के मेरठ में 25 मई से बहुत बड़ी भर्ती रैली (recruitment rally) आयोजित करने जा रही है। रैली मेरठ छावनी में 25 मई से 15 जून तक आयोजित की जाएगी। बिजनोर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, साहरनपुर, मुरादाबाद, बागपत और शामली जिलों के युवक इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर 26 फरवरी से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जमा कर अप्लाई कर सकते हैं।

भर्ती रैली (recruitment rally) में उम्मीदवारों को physical admission और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा जिसके लिए तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर मिलेगा। भर्ती रैली (recruitment rally) के वक्त उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड लाना होगा।

Indian Army mega recruitment rally 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत : 26 फरवरी

-भर्ती रैली : 25 मई से 15 जून तक

पात्रता मानदंड
Soldier General : उम्मीदवार ने न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक (प्रत्येक विषय में 33 अंक) के साथ 10वीं कक्षा पास कर रखी हो। गोरखा उम्मीदवारों ने दसवीं पास कर रखी हो।

Soldier Clerk/Storekeeper technical : इस पद के लिए उम्मीदवारों ने 12वीं कक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक (प्रत्येक विषय में कम से कम 50 अंक) के साथ पास कर रखी हो।

उम्र सीमा
Soldier General : उम्मीदवारों की ऊपरी सीमा 21 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, उम्मीदवार की उम्र 17.5 साल से कम नहीं होनी चाहिए।

प्रवेश परीक्षा
भर्ती रैली में आने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके लिए तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा।

इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
इंटरव्यू बोर्ड के समक्ष पेश होते वक्त उम्मीदवारों को मेडिकल तौर पर फिट सर्टिफिकेट पेश करना होगा। अगर तय तारीख को उम्मीदवार सर्टिफिकेट पेश नहीं कर पाए तो बोर्ड स्वयं मेडिकल करवा देगा। मेडिकल सर्टिफिकेट के अलावा उम्मीदवारों को क्लास 10 एडमिट कार्ड, आवेदन फॉर्म में बताई गई शैक्षिक योग्यता के दस्तावेज, address proof के तौर पर वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2VqY9FK
Share:

Assam Judicial Service recruitment 2019 : 38 पदों के लिए निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

गुवाहाटी हाई कोर्ट (Gauhati High Court) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर grade III Assam Judicial Service के तहत 38 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 मार्च, 2019 (शाम 5 बजे) तक अप्लाई कर सकते हैं, जबकि आवेदन शुल्क 13 मार्च तक दिया जा सकता है।

Assam Judicial Service recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
भारतीय कानून के तहत मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से उम्मीदवार के पास लॉ की डिग्री होनी चाहिए।

उम्र सीमा
-सामान्य/ओबीसी उम्मीदवार : ऊपरी आयु सीमा 38 साल

-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार : ऊपरी आयु सीमा 43 साल
Assam Judicial Service recruitment 2019 : इस तरह करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट ghconline.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर 'recruitment' लिंक पर क्लिक करें

-इसके बाद 'Assam Judicial Service grade III' jobs टैब के पास दिए गए 'apply now' लिंक पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा

-'Assam Judicial Service grade III' लिंक पर क्लिक करें

-'new registration' पर क्लिक करें

-मांगी गई जानकारियां भरकर सबमिट करें

-फॉर्म भरने, दस्तावेज अपलोड और फीस जमा करने के लिए लॉग इन करें

-भरा हुआ फॉर्म और चालान स्लिप का प्रिंट आउट ले लें

आवेदन शुल्क
-सामान्य/ओबीसी उम्मीदवार : 500 रुपए

-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति : 250 रुपए

वेतन मान
चयनित उम्मीदवारों को मासिक भत्तों के साथ साथ प्रमि माह 27 हजार 700 से 44 हजार 700 रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Emj85q
Share:

Govt Jobs : 12वीं से स्नातक के लिए निकली हजारों पोस्ट, ऐसे करें अप्लाई

बारहवीं से स्नातक पास वालों के लिए खुशखबरी है। भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 4 हजार 103 विभिन्न पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एफसीआई (FCI) के इन पदों के लिए वेबसाइट पर जाकर 28 फरवरी से 30 मार्च, 2019

तक (रात 11.59 बजे) अप्लाई कर सकते हैं।

official FCI website : fci.gov.in

एफसीआई (FCI) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल इंजीनियरिंग), सहायक ग्रेड II (AGII) (हिंदी), स्टेनो ग्रेड-II, टाइपिस्ट (हिंदी) और सहायक ग्रेड-III (AG III) (सामान्य/लेखा/तकनीकी/डिपो) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी एक जोन - नॉर्थ जोन, साउथ जोन, ईस्ट जोन, वेस्ट जोन या नॉर्थ ईस्ट जोन में ही आवेदन करें। नोटिफिकेशन में आगे कहा गया है कि परीक्षा से 15 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए जाएंगे।

FCI Recuritment 2019 : इन बातों का ध्यान रखें उम्मीदवार
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवार इन चीजों को स्कैन कर लें
-फोटोग्राफ (4.3 सें.मी X 3.5 सें.मी)

-हस्ताक्षर (कांली स्हायी से)

-बाएं हाथ के अंगूठे का निशान (सफेद कागज पर काली या निली स्हायी के साथ)

-हाथ से लिखी घोषणा (काली स्हायी से एक सफेद कागज पर)

-कैपिटल लैटर्स में हस्ताक्षर स्वीकार नहीं किए जाएंगे

-बाएं अंगूठे का निशान ठीक से स्कैन किया जाना चाहिए और धब्बा नहीं होना चाहिए। अगर किसी उम्मीदवार का बांए हाथ का अंगूठा नहीं है तो वे अपने दाएं हाथ के अंगूठे का निशान

इस्तेमाल कर सकते हैं।

-ऑनलाइन आवेदन करते वक्त वैध मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी भी देना होगा

-उम्मीदवारों को स्वयं का घोषणा पत्र भी अपलोड करना होगा। घोषणा पत्र में किया लिखना है, उम्मीदवार एफसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन का अध्ययन कर सकते हैं।

नोट : अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2SwqacO
Share:

Delhi Police MTS Result Exam 2018 जल्द, जानें क्या रहेगी कटऑफ और पदवार कैसा रहेगा ट्रेड टेस्ट : यहाँ पढ़ें

Delhi Police MTS Result Exam 2018 : दिल्ली पुलिस में ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा के परिणाम जल्द ही जारी किए जाएंगे। पदों के अनुरूप ही गुणक में अभ्यर्थियों को पास किया जाएगा। ट्रेड टेस्ट के लिए 5 गुणा अभ्यर्थी उत्तीर्ण किए जाएंगे। ट्रेड टेस्ट के लिए अभ्यर्थी को तय समय के अंदर काबिलियत दिखानी होगी। कुक के लिए अभ्यर्थी को खाना बनाने के अतिरिक्त मसालों की पहचान सभी प्रकार से करनी होगी। आँखें बंद करने के बाद सूंघकर भी मसालों की पहचान करनी आनी चाहिए। खाना बनाने से पहले ही विशेषज्ञ अभ्यर्थी की पहचान कर लेते हैं। मसाले की पहचान करने के बाद अभ्यर्थी को सब्जियां काटनी पड़ेगी। सब्जी काटने में गति के साथ ही स्वच्छता का ख्याल भी अभ्यर्थी को रखना होगा। मसाले चखकर भी पहचान करने होंगे।

Delhi Police MTS Trade Test (10th pass govt jobs )
बागवानी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद खेती के बारे में पुछा जाएगा। सबसे पहले तो अभ्यर्थी को फसलों की जानकारी होनी चाहिए। कौनसी फसल किस ऋतू में बोई जाती है। किस महीने में कौनसी ऋतू का आगमन होता है। ऋतू चक्र के अतिरिक्त अभ्यर्थी को पौधों के बारें में जानकारी के लिए सवाल पूछे जाएंगे। दृश्य परीक्षण बतौर अभ्यर्थी के पौधे रखे जाएंगे। पौधों के नाम बताने होंगे। कौनसे पौधे किस समय में ग्रॉथ करते हैं और कौनसी ऋतू पौधे के लिए सबसे कारगर होती है। बागवानी में सबसे महत्वपूर्ण है बीजोपचार और उर्वरा का। जैविक के साथ ही सभी प्रकार की विशेषताएं कृषि विशेषज्ञों के सामने रखनी होगी। बागवानी में बहुत से अभ्यर्थी कृषि विज्ञान विषय से संबंधित भी होंगे।

Delhi Police MTS Washer man trade test
वॉशरमैन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद ट्रेड टेस्ट में कपड़ों के अनुसार ट्रेड देना होगा। बहुत से अभ्यर्थी तो ऐसे भी होंगे, जिन्हे साबुन और वाशिंग से जुड़े प्रोडक्ट की जानकारी तक नहीं है। किस कपडे के लिए सबसे उपयुक्त प्रोडक्ट कौनसा होगा। सर्दी और गर्मी के कपडे होने के अतिरिक्त उप पर स्त्री करने के भी प्रकार पूछे जाएंगे। दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती बहुत लम्बे समय के बाद खोली गई है। दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती भी गड़बड़ी के आरोपों के चलते पहली बार एसएससी के द्वारा आयोजित करवाई गई थी। दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल ट्रेड्समैन के टेस्ट के लिए अनुभव प्रमाण पत्र के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Delhi Police MTS barber trade test
बार्बर के पद पर भर्ती ट्रेड टेस्ट में अभ्यर्थी को इतना भी पता नहीं चलता कि उसे किस कारण से बाहर निकाल दिया। अभ्यर्थी से बिना बाल कटवाए, सिर्फ कैंची पकड़ने मात्र से ही पहचान कर ली जाती है कि अभ्यर्थी को वास्तविकता में कितना कुछ आता है। कैंची हमेंशाअंगूठे के साथ तीसरी (अनामिका) अंगुली में पकड़ी जाती है। वाटर करियर में ज्यादा कुछ नहीं होता लेकिन रख रखाव का ज्यादा ध्यान रखा जाता है।

Delhi Police MTS carpenter trade test
कारपेंटर के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी से ट्रेड टेस्ट में टूटी हुई लकड़ी के फर्नीचर ठीक करवाए जाएंगे। लकडी की पहचान भी करवा सकते हैं। लकड़ी दिखाकर ही उस पेड़ का नाम पुछा जाता है। फर्नीचर के डिज़ाइन भी बनवाये जा सकते हैं। मरम्मत के कार्य से ही पहचान की जा सकती है। देखा जाए तो कारपेंटर को सभी औजारों के नाम याद होने जरुरी है। किसी भी औजार का नाम सबसे पहले पुछा जाता है या फिर कहा जा सकता है कि वो औजार लाओ और ये करके दिखाओ। औजार का नाम ही नहीं जानेंगे तो आगे की कार्यवाही कैसे होगी।

Delhi Police MTS tailor trade test
टेलर के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास मशीन के अतिरिक्त साधारण ज्ञान होना भी जरुरी है। अच्छा दर्जी वो होता है जो सबसे पहले कपडे की पहचान करना जानता हो। सिलाई के नाम भी उन्हें पता होने चाहिए। तिरा क्या होता है? ऐसे प्रश्न भी पूछे जाते हैं। कपड़ों की सिलाई के अतिरिक्त कुछ उपकरण भी होते हैं जैसे बटन लगाने से पहले अंगूठे में क्या पहना जाता है। ट्रेड टेस्ट के लिए अभ्यर्थी खुद को पहले से बेहतर तैयार करके ही जाएं। लिखित परीक्षा में 5 से 10 गुणा भी पास किए जा सकते हैं।

अन्य भी बहुत से पद हैं जिनके लिए ट्रेड टेस्ट आयोजित किया जाएगा। ट्रेड टेस्ट के लिए प्रायोगिक तौर पर अभ्यर्थी पूरी तरह से तैयार रहें। सभी चीजों की जानकारी होने के साथ ही प्रैक्टिकल तौर पर भी उन्हें इम्तिहान से गुजरना होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Vwmv0T
Share:

TN MRB Recruitment 2019 : 2345 पदों के लिए अप्लाई करने का आज है आखिरी दिन

तमिल नाडु मेडिकल सेवा भर्ती बोर्ड (Tamil Nadu Medical Service Recruitment Board) ने नर्स के 2 हजार 345 पदों की भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए 27 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 1 मार्च, 2019 है।

official website : mrb.tn.gov.in

TNMRB recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : Tamil Nadu Nurses and Midwives Council की ओर से किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री और डिप्लोमा।

उम्र सीमा : जो उम्मीदवार 18 से 57 साल की उम्र के बीच हैं, वे ही इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क : सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 700 रुपए अदा करने होंगे। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एससीए और दिव्यांग उम्मीदवारों से शुल्क के रूप में 350 रुपए लिए जाएंगे।

जरूरी तारीखें : आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी, 2019 है।

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 1 मार्च, 2019 है।

परीक्षा की तिथि : 23 जून, 2019

वेतनमान : चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतन के रूप में 14 हजार रुपए दिए जाएंगे और 500 रुपए प्रति वर्ष वेतन वृद्धि के रूप में मिलेंगे।

नोट : जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इन पदों के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे जल्द ही इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2EfhIKc
Share:

10,000 कनिष्ठ लिपिकों के पदों पर होगी भर्ती! ऐसे होगा चयन

राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की है कि वर्ष 2013 में कनिष्ठ लिपिकों की सीधी भर्ती के शेष रहे 10,000 रिक्त पदों पर शीघ्र ही भर्ती की जाएगी। सरकार ने पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) के माध्यम से 2013 में कनिष्ठ लिपिकों की सीधी भर्ती के शेष रहे 10 हजार 29 रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया को जारी रखते हुए इसे पूरा करने का फैसला किया है। नियुक्ति की राह देख रहे अभ्यर्थियों की आस मुख्यमंत्री के इस निर्णय से पूरी होगी।

विभाग ने 2013 में 33 जिला परिषदों में कनिष्ठ लिपिकों के 19 हजार 275 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। इनमें अभ्यर्थियों को सीनियर सैकंडरी परीक्षा में प्राप्तांकों का 70 प्रतिशत वैटेज दिए जाने एवं अनुभव के आधार पर प्रतिवर्ष दस बोनस अंक (अधिकतम 30 अंक) का वैटेज देने तथा आर.एस.सी.आइ.टी. की पात्रता का प्रावधान किया गया था। इस भर्ती में से चयन के बाद वर्ष 2013 में ही 7,755 अभ्यर्थियों ने कार्यग्रहण कर लिया था।

2013 में मांगे गए थे आवेदन, इसी वर्ष लगी रोक
पंचायती राज विभाग ने वर्ष 2013 में 33 जिला परिषदों में कनिष्ठ लिपिकों के 19,275 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। भर्ती परीक्षा के बाद 2013 में 7,755 अभ्यर्थियों ने कार्यग्रहण भी कर लिया था। इस बीच राजस्थान हाई कोर्ट ने 15 जुलाई, 2013 को भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी तथा यह मामला लार्जर बैंच में चला गया।

लार्जर बैंच ने 25 सितम्बर 2013 के अपने निर्णय में सेवा अनुभव के बोनस अंकों की अधिकतम सीमा 15 अंक निर्धारित कर दी। इस निर्णय पर राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की। सुप्रीम कोर्ट ने 29 नवम्बर 2016 को निर्णय में सरकार की ओर से अनुभव के अधिकतम 30 बोनस अंकों को सही माना और सरकार की अपील स्वीकार कर ली। हाईकोर्ट से निर्देश के बाद गहलोत सरकार ने 10,029 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने का निर्णय किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2NyrLhn
Share:

Indian Air Force Recruitment 2019 : Airmen exam के लिए एडमिट कार्ड जारी

Indian Air Force recruitment 2019 : भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने Airman in Group X (except Education Instructor) Trades and Group Y {except Automobile Technician, GTI, iaf (P), IAF(S) and Musician} Trades पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बुधवार को जारी कर दिए। एडमिट कार्ड सुबह जारी कर दिए गए थे।

Indian Air force Recruitment 2019 : 14 से 17 मार्च तक होगी परीक्षा
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, Airmen recruitment exam 14 से 17 मार्च, 2019 तक आयोजित होगी। परीक्षा देशभर में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी।

Indian Air Force Recruitment 2019 : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर 'IAF airmen recruitment admit card' लिंक पर क्लिक करें

-मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य जानकारियां भरें

-लॉग इन करें

-स्क्रीन पर एडमिट कार्ड डिस्पले हो जाएगा

-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

उल्लेखनीय है कि IAF Airmen recruitment के लिए ऑनलाइन रजिस्टे्रशन प्रक्रिया 2 जनवरी को शुरू हुई थी जो 21 जनवरी तक चली थी।

कार्यकाल और प्रशिक्षण
नामांकन 20 वर्ष की प्रारंभिक अवधि के लिए होगा जिसे 57 वर्ष की आयु तक बढ़ाया जा सकता है (सेवा शर्तों के अधीन)। प्रारंभ में उम्मीदवारों को बेसिक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, बेलागवी (कर्नाटक) में एक संयुक्त बुनियादी चरण प्रशिक्षण (Joint Basic Phase Training) के लिए भेजा जाएगा। JBPT के सफलतापूर्वक पूरा होने पर उम्मीदवारों को ट्रेड आवंटित किया जाएगा और निर्दिष्ट अवधि के व्यापार संबंधी प्रशिक्षण लिए भेजा जाएगा जिसमें सुरक्षा प्रशिक्षण शामिल होगा। अगर उम्मीदवार academics, पेशे, शारीरिक फिटनेस और अनुशासन में आवश्यक मानकों को प्राप्त करने में असफल रहता है या चिकित्सकीय रूप से अयोग्य पाया जाता है तो उसके प्रशिक्षण को किसी समाप्त किया जा सकेगा।

प्रशिक्षण के सभी चरणों के सफल समापन के बाद, airmen को उनके आवंटित ट्रेडों के अनुसार उनकी नौकरियों पर तैनात किया जाएगा। किसी भी आधार पर उम्मीदवार के अनुरोध पर आवंटित ट्रेड को बदला नहीं जाएगा।

Indian Air Force Recruitment 2019 : वेतन विवरण

टे्रेनिंग के दौरान, उम्मीदवारों को प्रति माह 14 हजार 600 रुपए स्टाइफंड के रूप में दिया जाएगा। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद न्यूनतम पे स्केल इस आधार पर दिया जाएगा :

Group 'X' Trades (Except Education Instructor Trade) : ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को प्रतिमाह 33 हजार 100 रुपए और महंगाई भत्ता (जैसा की लागू होता है) दिया जाएगा जो बाद के सालों में व्यक्ति के कॅरियर की प्रगति के अनुसार बढ़ सकता है।


Group 'Y' {Except Automobile Technician, GTI, IAF (P), IAF(S) and Musician} Trades : ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को प्रतिमाह 26 हजार 900 रुपए और महंगाई भत्ता (जैसा की लागू होता है) दिया जाएगा जो बाद के सालों में व्यक्ति के कॅरियर की प्रगति के अनुसार बढ़ सकता है।

Indian Air Force Recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 27 फरवरी, 2019

-परीक्षा तिथि : 14 से 17 मार्च, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2SwJfMa
Share:

Govt Jobs: रेलवे भर्ती में नहीं मिलेगा आरक्षण! इस तरह होगी परीक्षा

रेलवे में इंजीनियर के 13,487 पदों पर अप्रेल-मई में प्रस्तावित भर्ती परीक्षा के लिए करीब 25 लाख आवेदन मिले हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड ने 21 आरआरबी की ओर से जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए ये आवेदन मांगे थे। अब एक पद के लिए करीब 187 दावेदार हैं। जानकारी के मुताबिक आरआरबी यह परीक्षा अब ऑन लाइन करवाएगा। राजस्थान सहित देश के सभी राज्यों में इस परीक्षा के लिए केन्द्रों के चयन और पारियां निर्धारित करने की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू होने की संभावना है। अभी तक यह परीक्षा तीन पारियों में आयोजित होती आई है।

वहीं, भर्ती परीक्षा के लिए देश भर में कुल 30 लाख अभ्यर्थियों ने ऑन लाइन पंजीकरण किए थे। पांच लाख आवेदन तकनीकी कारणों, शुल्क जमा नहीं कराने या अन्य कारणों से जमा नहीं हो पाए। इसके अलावा इस भर्ती की अधिसूचना गत दिसंबर में जारी होने के कारण इसमें 10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाएगा। आने वाली भर्तियों में इसका लाभ मिलने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि रेलवे में नई भर्ती प्रक्रिया के तहत जूनियर क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर क्लर्क, जूनियर ट्रांसलेटर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब असिस्टेंट सहित ग्रुप डी कर्मचारियों की भी भर्ती की जानी है। जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा भर्ती संरक्षा वर्ग में ग्रुप डी के तहत होगी। ग्रुप सी में भी लगभग 30 हजार पद पर भर्ती होगी।

पिछले साल निकाली डेढ़ लाख वेकेंसी
रेलवे भर्ती बोर्ड ने पिछले साल एक लाख से अधिक पदों पर नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी। इसके तहत सहायक लोको पायलट और तकनीशियन वर्ग में 64 हजार 371, ग्रुप डी के 62 हजार 907 पद और जूनियर इंजीनियर के लगभग 23 हजार पदों पर अधिसूचना जारी की थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2T4WcBQ
Share:

APPSC Recruitment 2019 : 31 पदों के लिए निकली भर्ती, प्रतिमाह मिलेंगे 93 हजार रुपए

appsc Recruitment 2019 : आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (Andhra Pradesh Public Service Commission) (APPSC) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से Civil assistant surgeons, Zilla Sainik Welfare Officers और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 31 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 मार्च को शुरू होकर 16 अप्रेल तक चलेगी।

APPSC recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 31

पद का नाम

Technical Assistant (Automobile Engineering) in A.P Police Transport Organisation: 1 post

Technical Assistant (Geophysics) in A.P. Ground Water Sub-Service: 8 posts

Technical Assistants (Hydrogeology) in A.P. Ground Water Sub-Service: 1 post

Technical Assistant in A.P. Mines and Geology Sub-Service: 8 posts

Deputy Inspector of Survey in A.P. Survey and Land Records Sub Service: 1 post

Technical Assistants in A.P. Archaeology & Museums Sub-Service: 3 posts

Assistant B.C. Welfare Officer in A.P. B.C. Welfare Service: 4 posts

Assistant Social Welfare Officer in A.P. Social Welfare Service: 3 posts

Assistant Tribal Welfare Officer in A.P. Tribal Welfare Service: 2 posts

Civil Assistant Surgeons in A.P Insurance Medical Service: 9 posts

Zilla Sainik Welfare Officers in Sainik Welfare Service: 6 posts

Assistant Director in Andhra Pradesh Town & Country Planning: 2 posts

Assistant Chemist in A.P. Ground Water Service: 1 post

Town Planning Assistant in A.P. Town & Country Planning Service: 1 post

Royalty Inspector in A.P. Mining Service: 2 posts

Welfare Organiser in A.P. Sainik Welfare Sub-Service: 1 post


APPSC Recruitment 2019 : मांगी गई शैक्षिक योग्यता
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, उनके पास पद के अनुसार स्नातक डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर उसका अध्ययन कर सकते हैं।


APPSC Recruitment 2019 : उम्र सीमा
Zila Sainik Welfare officers and technical assistant in AP police transport organisation : उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 साल के बीच होनी चाहिए।

Technical Assistant : इस पद के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए

Zila Sainik : उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 52 साल होनी चाहिए।

APPSC Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-APPSC की आधिकारिक वेबसाइट ap.psc.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर 'online application for various gazetted posts' लिंक पर क्लिक करें

-लॉग इन अकाउंट बनाने के बाद फिर से वेबसाइट पर लॉग इन करें

-अपना रजिस्टरड आईडी और पासवर्ड डालें

-आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करें

-सबमिट पर क्लिक करें


APPSC Recruitment 2019 : वेतन संरचना
A-ssistant Director : चयनिक उम्मीदवारों को प्रतिमाह 40 हजार 270 रुपए से 93 हजार 780 रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे

-Assistant Chemist : चयनिक उम्मीदवारों को प्रतिमाह 31 हजार 460 रुपए से 84 हजार 970 रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे

-Town Planning Assistant : चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 35 हजार 120 रुपए से 87 हजार 130 रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे

-Royalty Inspector : उम्मीदवारों को प्रतिमाह 29 हजार 760 रुपए से 80 हजार 930 रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे

-Technical Assistant : चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 40 हजार 270 से 93 हजार 780 रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे

-Assistant social welfare officer : चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में प्रतिमाह 31 हजार 460 से 84 हजार 970 रुपए के बीच मिलेंगे

-Civil Assistant Surgeons : चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में प्रतिमाह 40 हजार 270 रुपए से 93 हजार 780 रुपए के बीच मिलेंगे

Zilla Sainik Welfare Officers : चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में प्रतिमाह 31 हजार 460 रुपए से 84 हजार 970 रुपए के बीच मिलेंगे

नोट : आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, अगर आवेदकों की संख्या 25 हजार के पार जाती है तो आयोग ऑफलाइन मोड में स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन करता है और स्क्रीनिंग टेस्ट में चयनित उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाता है।

जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 26 मार्च

-ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 16 अप्रेल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2TgnKU7
Share:

Today Current Affairs : प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़ें

Today Current Affairs : प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर ऑस्कर अवार्ड से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे प्रत्येक युवा को अखबार रोजाना पढ़ते रहना चाहिए। करंट अफेयर से संबंधित बहुत से प्रश्न पूछे जाते हैं तो हाल ही में छपे होते हैं। ऐसी ही प्रश्नोत्तरी हम आपके सामने ला रहे हैं जो राज्य और राष्ट्रिय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

प्रश्न : भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कब और किस विमान के द्वारा की गई ?
उत्तर : 26 फरवरी को मिराज-2000 द्वारा

प्रश्न : किस भारतीय फिल्म ने 91वें ऑस्कर अवार्ड को अपने नाम किया ?
उत्तर : पीरियड : 'द एंड ऑफ़ सेंटेंस'

प्रश्न : पीरियड : 'द एंड ऑफ़ सेंटेंस' को किस श्रेणी में 91वां अकादमी पुरस्कार मिला ?
उत्तर : डॉक्यूमेंट्री शार्ट सब्जेक्ट

प्रश्न : पीरियड : 'द एंड ऑफ़ सेंटेंस' के निर्माता कौन है ?
उत्तर : गुनीत मोंगा

प्रश्न : पीरियड : 'द एंड ऑफ़ सेंटेंस' के निर्देशक कौन है ?
उत्तर : राईका जेहताबची

प्रश्न : साल 2009 में ऑस्कर (अकादमी) अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया था ?
उत्तर : स्लमडॉग मिलेनियर के लिए ए आर रहमान और साउंड इंजिनियर रसूल पोकुट्टी को

प्रश्न : पहले इंडियन गीतकार जिन्होंने ऑस्कर जीता था।
उत्तर : गुलजार

प्रश्न : ऑस्कर जितने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ?
उत्तर : भानु अथिया

प्रश्न : भानु अथिया को ऑस्कर से कब नवाजा गया ?
उत्तर : 1983 में

प्रश्न : सत्यजीत रे को अकादमी (ऑस्कर) पुरस्कार से कब नवाजा गया ?
उत्तर : 1992

प्रश्न : भानु अथिया को किस फिल्म के लिए Best Costume Design के लिए ऑस्कर अवार्ड मिला
उत्तर : फिल्म 'गाँधी' के लिए

प्रश्न : भानु अथिया के साथ Best Original Score का अकादमी पुरस्कार किसे मिला ?
उत्तर : रवि शंकर को

प्रश्न : 1958 में 30वें ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय फिल्म ?
उत्तर : मदर इंडिया



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2BSvjXt
Share:

IOCL सहित इन जगहों पर निकली बंपर सरकारी भर्ती, अभी करें अप्लाई

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), वेस्टर्न रीजन ने हाल ही टे्रड अप्रेंटिस- अकाउंटेंट, टेक्नीशियन अप्रेंटिस और टे्रड अप्रेंटिस के कुल 391 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आवेदक की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 31 जनवरी, 2019 के अनुसार की जाएगी। महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, दादरा एंड नागर हवेली, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ आदि लोकेशन में नियुक्ति दी जाएगी।

आवेदन की अंतिम तिथि : 07 मार्च, 2019

योग्यता : अकाउंटेंट अप्रेंटिस के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी संकाय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए न्यूनतम योग्यता इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं टे्रड अप्रेंटिस के लिए मेट्रिक के साथ संबंधित ट्रेड में दो वर्षीय आइटीआइ की हुई हो।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों और साक्षात्कार में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : https://www.iocl.com/download/Detailed-Advertisement_Apprentice-Engagement2019-2ndcycle_1.pdf
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां जा सकते हैं: https://www.rectt.in/siteadmin.aspx
अधिक जानकारी के लिए देखें : https://www.iocl.com/home.aspx

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), वेस्टर्न रीजन सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

मेकॉन लिमिटेड, रांची
पद : जूनियर एग्जीक्यूटिव, सीनियर एग्जीक्यूटिव, डिजाइन इंजीनियर, सीनियर डिजाइन इंजीनियर, मैनेजर व अन्य पद (35 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 25 मार्च, 2019

आइसीएआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेज रिसर्च, पंजाब
पद : यंग प्रोफेशनल-।,।। (07 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 11 मार्च, 2019

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, भुवनेश्वर
पद : नर्स-ए, साइंटिफिक असिस्टेंट व अन्य पद (06 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 05 अप्रेल, 2019

एफसीआई अरावली जिप्सम एंड मिनरल्स इंडिया लिमिटेड, जोधपुर
पद : सलाहकार (07 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 मार्च, 2019

सेंट्रल टूल रूम, लुधियाना
पद : असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, इंजीनियर, टेक्नीशियन ग्रेड-।।।, एलडीसी (08 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 28 फरवरी, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2IFAfEO
Share:

SBI में निकली 10,000 पदों पर भर्तियां! ऐसे करें अप्लाई

भारतीय स्टेट बैंक खर्च घटाने के लिए अगले पांच साल में सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियों की जगह केवल 75 फीसदी नियुक्तियां ही करेगा। वित्त वर्ष 2018 की शुरुआत में बैंक ने रिटायर होने वाले 12,000 कर्मचारियों की जगह केवल 10,000 लोगों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरु की है।

सूत्रों के अनुसार शीघ्र ही SBI Bank सीनियर एक्जीक्यूटिव (क्रेडिट रिव्यू), स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स, डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर जैसे पदों पर भर्ती शुरु करेगा। जिन पदों पर भर्ती की जानी है, उनकी डिटेल्स आप http://www.sbi.co.in/careers/ongoing-recruitment.html पर जाकर भी चैक कर सकते हैं।

ऐसे करें अप्लाई
अगर आप भी एसबीआई बैंक में जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://bank.sbi/careers अथवा https://www.sbi.co.in/careers के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उन्हें अपना रिज्यूमे, आईडी प्रुफ, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट आदि के डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। इनमें से किसी भी डॉक्टूमेंट की कमी होने पर कैंडीडेट का आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।

कम लोगों को भर्ती करने के पीछे बैंक ने बताई ये वजहें
बैंक के एक आला अधिकारी के अनुसार इसके पीछे दो वजहें हैं। एक तो बैंकिंग के क्षेत्र में अब बहुत से काम तकनीक और सॉफ्टवेयर्स के जरिए होने लगे हैं, जिससे कर्मचारियों की संख्या में कमी की जा सकती है। दूसरे रोजगार की स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण बैंक को विभिन्न पदों के लिए पहले से बेहतर और ज्यादा काम करने में सक्षम उम्मीदवार मिल रहे हैं, इससे भी कार्यबल को कम कर लागत घटाने में मदद मिलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2IEhD84
Share:

HSSPP recruitment 2019 : सहायक मैनेजर पदों के लिए निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें अप्लाई

HSSPP recruitment 2019 : हरियाणा स्कूल शिक्षा पीयोजना परीशा (Haryana School Shiksha Piyojna Parisha) (HSSP) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से सहायक मैनेजर (assistant manager) (MIS) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया HSSPP की आधिकारिक वेबसाइटों hsspp.in, schooleducationharyana.gov.in, recruitment-portal.in पर 27 फरवरी, 2019 से शुरू होगी। इन पदों के लिए आवेदन 20 मार्च, 2019 (शाम 5 बजे) तक किए जा सकते हैं। इसके बाद लिंक को डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को संविदा के आधार पर भर्ती किया जाएगा। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, आवेदकों को दस्तावेज सत्यापन के समय अन्य मूल दस्तावेज के साथ आवेदन पत्र की एक प्रति लानी होगी।

HSSPP recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 575

-सामान्य वर्ग : 52

-सामान्य वर्ग (ESM) : 23

-सामान्य वर्ग (ESP) : 3

-BCA : 136

-BCA (ESM) : 2

-BCA (ESP) : 2

-BCB : 114

-अनुसूचित जाति : 245

-अनुसूचित जाति (ESM) : 5

-अनुसूचित जाति (ESP) : 2

-दिव्यांग उम्मीदवार : 28

चयनित उम्मीदवारों को अनुबंध के आधार पर एक साल के लिए भर्ती किया जाएगा जो उनके प्रदर्शन के आधार पर विस्तार किया जा सकता है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, भर्ती, पदोन्नति, चयन के लिए अंतिम निर्णय HSSPP के पास रहेगा। भर्ती का विवरण जल्द ही आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2EuMeRk
Share:

JMRC recruitment 2019 : 32 पदों के लिए निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

JMRC recruitment 2019 : जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Jaipur Metro Rail Corporation) (JMRC) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से 32 वरिष्ठ स्तर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jaipurmetrorail.in या transport. Rajasthan .gov.in/jmrc पर लॉग इन कर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मार्च, 2019 है।

उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसे इस पते पर भेजना होगा : 'Managing Director, Jaipur Metro Rail Corporation , Khanij Bhawan Tilak Marg, Jaipur, 302005’। उम्मीदवारों का चयन तीन साल के लिए होगा जिसे बढ़ाकर सात साल तक किया जा सकता है।

JMRC recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 32

-Executive director (rolling stock) : 1

-Executive director (traction and E&M) : 1

-Executive director (S&T) : 1

-Executive director (civil) : 1

-General manager (rolling stock) : 1

-General manager (S&T) : 1

-General Manager (finance) : 1

-Joint general manager (rolling stock) : 1

-Joint general manager (administration) : 1

-Private secretary : 3

-Deputy general manager (traction/E&M) : 1

-Deputy general manager (coordination and monitoring) : 1

-Manager (operations) : 1

-Manager (rolling stock) : 1

-Manager (civil) : 2

-Manager (S&T) : 1

-Manager (traction) : 1

-Tehsildar : 1

-Senior executive officer (accounts) : 1

-Station superintendent : 2

-Executive officer (accounts) : 1

-Junior engineer (civil) : 1

-Junior engineer (electrical) : 1

-Junior engineer (electronics) : 1

-Junior accountant : 1

-Patwari/Ameen : 3

JMRC recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर, उसे भरने के बाद जमा करना होगा। इस तरफ फॉर्म को किया जा सकता है डाउनलोड

-आधिकारिक वेबसाइट jaipurmetrorail.in or transport.rajasthan.gov.in/jmrc पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘JMRC vacancies for deputation’ लिंक पर क्लिक करें

-पीडीएफ फाइल खुलेगी

-निर्देशकों को ध्यानपूर्वक पढऩे के बाद फॉर्म को डाउनलोड करें

-फॉर्म को भरने के बाद दिए गए पते पर भेज दें

JMRC recruitment 2019 : वेतनमान
बेसिक पे सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के 6th और 7th pay matrix के समान होगा। प्रति माह मिलने वाले वेतन के अलावा चयनित उम्मीदवार मूल वेेतन और एचआर, चिकित्सा भत्ता आदि सहित अन्य भत्तों के 15 प्रतिशत की दर से एक विशेष भत्ता पाने के हकदार होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Nrt3ei
Share:

PNB सहित इन सरकारी विभागों में निकली सरकारी भर्तियां, 3 मार्च तक करें अप्लाई

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
पद- सीनियर मैनेजर, मैनेजर आदि
पद संख्या- कुल 325 पद
अंतिम तिथि- 2 मार्च, 2019
http://bit.ly/2IxvzRn

CDAC, नोयडा
पद- प्रोजेक्ट मैनेजर आदि
पद संख्या- कुल 76 पद
अंतिम तिथि- 25 फरवरी, 2019
http://bit.ly/2TavNC7

gail (India) Limited
पद- एग्जीक्यूटिव ट्रेनी
पद संख्या- कुल 27 पद
अंतिम तिथि- 13 मार्च, 2019
http://bit.ly/2MKFSCq

सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन
पद- एमटी आदि
पद संख्या- कुल 571 पद
अंतिम तिथि- 16 मार्च, 2019
cewacor.nic.in

IITM
पद- प्रोजेक्ट साइंटिस्ट आदि
पद संख्या- कुल 18 पद
अंतिम तिथि- 28 फरवरी, 2019
http://bit.ly/2KxEZtu

NPCIL
पद- ट्रेड अप्रेंटिस
पद संख्या- कुल 75 पद
अंतिम तिथि- 28 फरवरी, 2019
http://bit.ly/2rixsWC

AIIMS, ऋषिकेश
पद- मेडिकल फिजिसिस्ट आदि
पद संख्या- कुल 33 पद
अंतिम तिथि- 18 मार्च, 2019
aiimsrishikesh.edu.in

NIFT
पद- जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर
पद संख्या- कुल 16 पद
अंतिम तिथि- 7 मार्च, 2019
http://bit.ly/2IkNj2d

IIT, जोधपुर
पद- जूनियर असिस्टेंट आदि
पद संख्या- कुल 23 पद
अंतिम तिथि- 15 मार्च, 2019
http://bit.ly/2Gtvk7X

CLRI
पद- टेक्नीकल ऑफिसर आदि
पद संख्या- कुल 17 पद
अंतिम तिथि- 15 मार्च, 2019
http://bit.ly/2TkZmRg

RFCL
पद- जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट
पद संख्या- कुल 53 पद
अंतिम तिथि- 14 मार्च, 2019
http://bit.ly/2KyWDNf

MMRCL
पद- जनरल मैनेजर, डीजीएम आदि
पद संख्या- कुल 12 पद
अंतिम तिथि- 18 मार्च, 2019
http://bit.ly/2TdmCAN

APPSC
पद- फूड सेफ्टी ऑफिसर
पद संख्या- कुल 22 पद
अंतिम तिथि- 28 मार्च, 2019
http://bit.ly/2Rxxbyv

अरुणाचल प्रदेश पीएससी
पद- असिस्टेंट प्रोफेसर
पद संख्या- कुल 25 पद
अंतिम तिथि- 12 मार्च, 2019
http://bit.ly/2rXCBnq

DSSSB
पद- वेलफेयर ऑफिसर, जेईई आदि
पद संख्या- कुल 204 पद
अंतिम तिथि- 5 मार्च, 2019
http://bit.ly/2vsTojs



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2TkZpMW
Share:

केरल : छात्रों के लिए साइबर सुरक्षा प्रोटोकाल प्रकाशित

सरकारी केरल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी फॉर एजुकेशन (KITE) ने रविवार को विस्तृत दिशा-निर्देश देते हुए एक साइबर सुरक्षा प्रोटोकाल प्रकाशित किया। राज्य विधानसभा के तहत महिला, ट्रांसजेडर, बाल व दिव्यांग कल्याण समिति की एक रिपोर्ट की सिफारिशों के अनुसार यह प्रोटोकाल आया है। इसमें संस्थानों के प्रमुखों, शिक्षकों, माता-पिता व छात्रों के लिए साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष निर्देश हैं।

प्रोटोकाल के अनुसार, संस्थान के प्रमुख द्वारा सुरक्षित खोज पद्धतियों पर जोर देते हुए पासवर्ड सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। इसमें छात्रों व शिक्षकों को निर्बाध इंटरनेट की उपलब्धता व शिक्षकों के देखरेख में छात्रों की इंटरनेट तक पहुंच सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है। साथ ही कक्षाओं व प्रयोगशालों में सुरक्षित इंटरनेट ब्राउजिंग के निर्देश प्रदर्शित करना शामिल है।

इसमें केरल भर के स्कूलों का एक साल में कम से कम दो बार साइबर सुरक्षा ऑडिट करना अनिवार्य किया गया है। केआईटीई के उप चेयरमैन व कार्यकारी निदेशक के. अनवर सादात ने कहा कि शिक्षकों को कक्षाओं में ऑनलाइन सर्च करने से बचने के लिए अग्रिम तौर पर आईसीटी सामग्री ब्राउज व डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया है क्योंकि कक्षाओं में शिक्षकों के सामग्री सर्च के दौरान अनुचित सामग्री के दिखाई देने की संभावना रहती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2NtcNJu
Share:

देश में नौकरियों का संकट, लेकिन हमारी सरकार मानने को तैयार नहीं : राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को केंद्र सरकार पर देश में रोजगार के संकट को स्वीकार नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मसले पर युवाओं से बातचीत करनी चाहिए। जवाहरलाल नेहरू इंडोर ऑडिटोरियम में विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ संवाद के दौरान राहुल गांधी ने कहा, हमारी मौजूदा सरकार यह भी स्वीकार नहीं करना चाहती है कि रोजगार का संकट है। 'शिक्षा : दशा और दिशा' विषय पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने आरोप लगाया कि देश का धन कुछ ही लोगों के पास इकट्ठा हो रहा है और पिछले पांच साल में 15-20 बड़े कारोबारियों के 3,50,000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया है। उन्होंने कहा, सारा काम 15-20 उद्योगपतियों की मदद के लिए किया जा रहा है। सोच स्पष्ट है कि सरकार शिक्षा पर पैसे खर्च करना नहीं चाहती है। सरकार नहीं चाहती है कि छात्र शिक्षा पर पैसे खर्च करें। इस क्षेत्र के निजीकरण के माध्यम से उद्योगपतियों की मदद की जा रही है। हमारी सोच यह है कि सरकार को शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में मदद करनी चाहिए।

उन्होंने इस बात पर बल दिया कि सरकार को छात्रों की शिक्षा के खर्च का बड़ा अंश चुकाना चाहिए और शिक्षा के लिए आज जितना आवंटित किया जा रहा है उससे ज्यादा किया जाना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के पहले और दूसरे कार्यकाल के दौरान जब हम सत्ता में थे तो हमने 20 विश्वविद्यालय खोले। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, आपको मालूम है कि पिछले पांच साल में कितने विश्वविद्यालय खोले गए?

चीन से आगे निकल सकता है भारत
राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा, जब मैं कहता हूं कि सरकार को शिक्षा में सहयोग करना चाहिए तो इसका मतलब यह है कि बैंक ऋण आसान किया जाना चाहिए, छात्रवृत्ति देने चाहिए, और विश्वविद्यालय खोलना चाहिए और नामांकन बढ़ाना चाहिए। अगर आप इनके आंकड़े देखें तो भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के शासन में इसमें गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि चीन आर्थिक प्रगति कर रहा है और भारत में अनेक उत्पादों पर मेड इन चाइना का लेबल देखने को मिलता है। हालांकि उन्होंने यकीनन तौर पर कहा कि भारत चीन से आगे जा सकता है।

वित्त मंत्रालय के हैं आंकड़े
उन्होंने नौकरियों के आंकड़े दोहराते हुए उसको लेकर मोदी की आलोचना की। उन्होंने कहा, 1.2 अरब की आबादी वाले देश भारत में हर 24 घंटे में 450 नौकरियां पैदा होती हैं जबकि चीन में इसी अवधि में 50,000 नौकरियां पैदा होती हैं। उन्होंने कहा, ये आंकड़े मेरे नहीं हैं, बल्कि वित्त मंत्रालय ने लोकसभा में प्रदान किए हैं। उन्होंने आगे कहा, लगता नहीं है कि हमारे प्रधानमंत्री ऐसा सोचते हैं कि यह एक समस्या है।

कांग्रेस की सरकार आई तो अर्धसैनिक बल के जवानों को मिलेगा शहीद का दर्जा
कांग्रेस अध्यक्ष ने वादा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सत्ता में आने पर अगली सरकार कार्य के दौरान जान गंवाने वाले अर्धसैनिक बल के जवानों को कानून द्वारा शहीद का दर्जा प्रदान करेगी। पीएचडी की छात्र श्रुति गौतम के सवाल का जवाब देते हुए गांधी ने कहा, अर्धसैनिक बल के जवान अपनी जान देते हैं, लेकिन उनको शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता है। अगर हम सरकार बनाएंगे तो हम ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अर्धसैनिक बल के जवानों को शहीद का दर्जा दिलाएंगे। पुलवामा में 14 जनवरी को आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवानों की जानें जाने के बाद उन्होंने इस मसले को उठाया। हमले के एक सप्ताह बाद राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा- बहादुर (जवान) शहीद हैं। उनके परिवार संघर्ष कर रहे हैं। 40 जवानों ने अपनी जानें गंवाईं, लेकिन उनको शहीद का दर्जा नहीं मिला।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2U6AUAe
Share:

आरएसडीसी रबर क्षेत्र के 10 लाख लोगों का कौशल विकास करेगा, बढेंगे रोजगार के अवसर

देश के रबर क्षेत्र में कौशल विकास की दिशा में कार्यरत रबर स्किल डेवलपमेंट काउंसिल (RSDC) ने क्षेत्र से जुड़े लाखों लोगों को कुशल बनाने के लिए शनिवार को 'समर्थ' के नाम से अभियान शुरू किया। इस अभियान का लक्ष्य भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप रबर क्षेत्र से जुड़े 10 लाख लोगों को कुशल बनाना और उनकी कुशलता को निखारना है।

इस अभियान की औपचारिक शुरुआत करते हुए मोबाइल टायर सर्विस स्किल वैन लॉन्च की गई है। यह स्किल वैन विभिन्न राज्यों के राजमार्गों, गांवों और कस्बों में जाकर टायर सर्विस और मैटेनेंस के क्षेत्र में कौशल विकास की जरूरत को लेकर जागरूकता फैलाते हुए लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए प्रोत्साहित कर रही है। जरूरी उपकरणों और कुशल कर्मियों से लैस स्किल वैन टायर फिटर्स को प्रशिक्षित कर रही और उन्हें कुशल बनाते हुए कुशलता का प्रमाणपत्र भी दे रही है।

समर्थ अभियान को समर्थन देते हुए केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'रबर क्षेत्र बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित करता है और भारत के जीडीपी में इसका महत्वपूर्ण योगदान है। आरएसडीसी को इस बात का श्रेय जाता है कि उसने इस सेक्टर को गहराई से समझा, कौशल की कमी को जाना और विनिर्माण, रबर प्लांटेशन व टायर सर्विस सेगमेंट में रोजगार का मानकीकरण किया।

आरएसडीसी के चेयरमैन विनोद सिमोन ने कहा, भारतीय राजमार्गों पर हर जगह कार्यरत टायर फिटर्स सड़क परिवहन को सुरक्षित एवं सुगम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। टायरों की फिटिंग करना, विशेषरूप से बड़े वाणिज्यिक वाहनों के टायरों की फिटिंग एक कुशल रोजगार है, जिसके लिए पर्याप्त प्रशिक्षण की जरूरत होती है। दुर्भाग्य से टायर फिटर्स का बड़ा वर्ग औपचारिक रूप से प्रशिक्षित नहीं है। इसलिए हमने टायर फिटर्स के कौशल विकास के लक्ष्य के साथ समर्थ अभियान की शुरूआत की है।

आरएसडीसी की सीईओ मेघना मिश्रा ने बताया कि यह प्रशिक्षण प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) की रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग (आरपीएल) स्कीम के तहत दिया जा रहा है। छह साल के सफर में आरएसडीसी ने लंबी दूरी तय की है। सेक्टर में प्लांटेशन से लेकर मैन्यूफैक्चरिंग तक हर सेगमेंट के लिए नेशनल ऑक्यूपेशन स्टैंडर्ड (एनओएस) तैयार किया गया है और अब तक एक लाख लोगों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

स्किल गैप को लेकर 20 राज्यों में सर्वेक्षण किया गया है। आरएसडीसी ने 13 राज्य मिशन और 11 विश्वविद्यालयों से गठजोड़ किया है। आरएसडीसी ने रबड़ टेक्नोलॉजी में स्नातक डिग्री की भी शुरूआत की है। आरएसडीसी के साथ 550 प्रमाणित प्रशिक्षक, 350 एसेसर और करीब 150 ट्रेनिंग पार्टनर जुड़े हैं। आरपीएल के तहत आरएसडीसी के काम को देखते हुए कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने इस योजना के तहत 10 लाख लोगों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2SnM6qF
Share:

12000 पदों पर निकली भर्तियां, 3 मार्च से पहले करें अप्लाई

नेहरू युवा केन्द्र संगठन (NYKS), ने हाल ही वॉलेंटियर के कुल 12 हजार पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए 18 से 29 वर्ष के युवा पुरुष व महिलाएं आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की गणना 01 अप्रेल, 2018 के अनुसार की जाएगी। वॉलेंटियरशिप दो वर्ष की तय की गई है। शुरुआत में एक वर्ष की होगी। इसके एवज में अभ्यर्थी को पांच हजार रुपए मासिक तौर पर दिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देख सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि : 03 मार्च, 2019

योग्यता : अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा पास होनी चाहिए। इसके अलावा हायर एजुकेशन, मेरिट और कम्प्यूटर की बेसिक नॉलेज होने वाले कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : मेरिट बेसिस वाली एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : http://nyks.nic.in/NationalCorps/NYVSelectionGuideline2018-19.pdf

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां जा सकते हैं: http://nyks.nic.in/nycapp/main.asp

अधिक जानकारी के लिए देखें : http://nyks.nic.in/NationalCorps/nyc.html

नेहरू युवा केन्द्र संगठन (NYKS) सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), वेस्टर्न रीजन
पद : अकाउंटेंट, टेक्नीशियन, ट्रेड अप्रेंटिस (391 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 07 मार्च, 2019

CSIR - इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिव मेडिसिन, जम्मू
पद : टेक्नीशियन असिस्टेंट (11 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 25 मार्च, 2019

फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FDI)
पद : जूनियर इंजीनियर (सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल),
स्टेनो ग्रेड-।।।, टाइपिस्ट, असिस्टेंट ग्रेड-।। व अन्य (4,103 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 25 मार्च, 2019

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद
पद : टीचिंग, टेक्नीकल और एडमिनिस्टे्रटिव पद (72 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 11 मार्च, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2E4Suhr
Share:

RPSC: हाईकोर्ट ने रद्द की कर्मचारियों की भर्ती, नए सिरे से होगी प्रक्रिया शुरु, जानें डिटेल्स

अधिक संख्या में आवदेन आने के कारण एक वर्ष से अटकी जिला न्यायालयों में 2309 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती हाईकोर्ट ने रद्द कर दी है। अगले माह नए सिरे से भर्ती निकलने की उम्मीद है। अलग-अलग शिक्षा बोर्ड के ग्रेड पैटर्न व सीजीपीए के कारण चयन उलझा हुआ था। हाईकोर्ट प्रशासन ने भर्ती रद्द होने पर खेद जताया है, वहीं सभी आवेदकों को नई चयन प्रक्रिया में मौका देने का इरादा भी जाहिर किया है।

आवेदकों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी और उनसे कोई परीक्षा शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। जो नई चयन प्रक्रिया में भाग नहीं लेना चाहेंगे, उन्हें परीक्षा शुल्क ऑनलाइन लौटाया जाएगा। इसलिए उलझी चयन प्रक्रिया: पिछले साल 8 फरवरी को इन पदों पर भर्ती के लिए 10 वीं कक्षा के अंकों के आधार पर चयन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसके लिए भारी तादाद में आवेदन आए।

जांच में पता चला कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अब प्राप्तांकों के स्थान पर अंकतालिकाओं में ग्रेड अथवा सीजीपीए का ही उल्लेख करते हैं। इससे न तो अंकों का सटीक पता चल पा रहा है और न ही ग्रेडिंग व सीजीपीए के लिए एक पैटर्न अपनाया जा रहा है। इस कारण हाईकोर्ट प्रशासन सटीक व विवाद रहित चयन सूची तैयार नहीं कर पाया।

परीक्षा के जरिए होगा चयन
अब 10वीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली जाएगी, इसके लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजकर नियमों में संशोधन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि नियमों में संशोधन तुरन्त हो गया तो मार्च के दूसरे सप्ताह में नए सिरे से भर्ती निकालने की तैयारी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2ty6cV0
Share:

RRB Recruitment 2019 : 1.3 लाख पदों के लिए रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन

रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने 1.3 लाख विभिन्न पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो लोग रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं, वे क्षेत्रीय आरआरबी की वेबसाइटों पर जाकर 28 फरवरी, 2019 से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन पदों के लिए भर्ती की जाएगी, वे हैं जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क, स्टेशन मास्टर आदि। पदों की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइटों पर जारी नोटिफिकेशन का अध्ययन करना होगा।

Official Notification : http://www.rrbcdg.gov.in/uploads/RRB%20Notice-English.pdf#_ga=2.184166502.1587753646.1550818310-1374913031.1550818310

RRB Group D परिणाम
भारतीय रेल (Indian Railways) में Group D, RRB ALP, RRB JE और अन्य भर्तियों के तहत 1 लाख 51 हजार 548 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पर काम चल रहा है। संबंधित डवलपमेंट पर, सूत्रों ने यह भी पुष्टि की कि क्रक्रक्च त्रह्म्शह्वश्च ष्ठ रिजल्ट फरवरी के मध्य में जारी हो सकता है, लेकिन क्रक्रक्च ने रिजल्ट को जारी करने की तारीख की घोषणा नहीं की है।

RRB Recruitment 2019
RRB ने भारतीय रेल (Indian Railways) में 2.30 लाख पदों को भरने की घोषणा की है। इनमें से कुल 1 लाख 31 हजार 428 पदों को चरण 1 के तहत फरवरी-मार्च 2019 में भरा जाएगा। चरण 2 (Phase II) 99 हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया मई-जून 2020 में शुरू होगी जो जुलाई-अगस्त 2021 तक पूरी कर ली जाएगी।

RRB ALP CBT 2 Answer Key 2018
रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) (RRB) Group C, ALP, Technician posts के लिए आयोजित दूसरे चरण की computer based test (CBT) की answer keys जल्द जारी करेगा।

RRB ALP CBT 2 Answer Key 2018 : ऐसे करें चेक
-RRBs की आधिकारिक वेबसाइट्स पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर answer keys लिंक पर क्लिक करें

-दी गई जगह में अपना application/roll number, परीक्षा तिथि और अन्य जानकारी भरें

-सबमिट पर क्लिक करें

-स्क्रीन पर Answer keys डिस्पले हो जाएंगी

-Answer keys को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Npnehy
Share:

पुलिस में निकली 662 Jailor और Warder पदों के लिए वेकेंसी, इस तारीख तक करें अप्लाई

karnataka police Recruitment 2019 : कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर jailor और Warder पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। Karnataka State Police Recruitment 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर होगी। जो लोग पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं, वे इन पदों के लिए आवेदन कर कर सकते हैं।

Karnataka State Police Recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख : 21 फरवरी, 2019

-ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 9 मार्च, 2019

Karnataka State Police Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
-Jailor : 12 पद

-Warder : 650 पद

Karnataka Police Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
-Jailor : बैचल डिग्री या समकक्ष

-Warder : एसएससी/10th या समकक्ष

Karnataka Police Recruitment 2019 : उम्र सीमा
-20 से 26 साल (सरकार के नियमों के तहत, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी)।

Karnataka Police Recruitment 2019 : आवेदन शुल्क
-सामान्य श्रेणी : 250 रुपए

-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति : 100 रुपए

Karnataka Police Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के जरिए 9 मार्च, 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार उसका प्रिंट आउट ले कर रख लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2U2jpkO
Share:

इन सरकारी विभागों में निकली नौकरियां, 24 फरवरी से पहले करें अप्लाई

वीमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट, हरियाणा ने हाल ही पोषण अभियान के तहत स्टेट, डिस्ट्रिक्ट और ब्लॉक लेवल पर कंसल्टेंट, अकाउंटेंट, प्रोजेक्ट एसोसिएट, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर, डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट असिस्टेंट, ब्लॉक कॉर्डिनेटर व अन्य सहित कुल 347 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। अभ्यर्थी की उम्र 25 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। वेबसाइट देख सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि : 24 फरवरी, 2019

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में पीजी डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त हो। विभिन्न पदों के अनुसार कार्यानुभव अलग-अलग मांगा गया है साथ ही योग्यता भी भिन्न भिन्न तय की गई है।

चयन प्रक्रिया : मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसमें बेसिक योग्यता का ध्यान रखा जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : http://www.wcdhry.gov.in/poadv.pdf

अधिक जानकारी के लिए देखें : http://www.wcdhry.gov.in/

वीमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट, हरियाणा सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

कॉफी बोर्ड, कर्नाटक
पद : प्रोजेक्ट असिस्टेंट्स (06 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 11 मार्च, 2019

सेंट्रल टूल रूम, लुधियाना
पद : असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, इंजीनियर, टेक्नीशियन ग्रेड-।।।, एलडीसी (08 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 28 फरवरी, 2019

फूड सेफ्टी एंड स्टेंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, नई दिल्ली
पद : डायरेक्टर, प्रिंसिपल मैनेजर, ज्वॉइंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, सीनियर मैनेजर और मैनजर (26 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 25 फरवरी, 2019

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, काशीपुर
पद : सीनियर रिसर्च फैलो और एकडेमिक एसोसिएट्स (05 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 26 फरवरी, 2019

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर
पद : अपर डिविजन क्लर्क और स्टेनोग्राफर ग्रेड-।।। (60 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 25 फरवरी, 2019

नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया
पद : डिप्टी मैनेजर (टेक्नीकल) (29 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 28 फरवरी, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2tu0nrU
Share:

खुशखबर ! विवि शिक्षकों को मिलेगा सातवें वेतन आयोग का लाभ

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने राज्य में विश्वविद्यालय के शिक्षकों के लिए सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा लागू करने का निर्णय लिया है। मोदी ने आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में आयोजित 'भवन एवं परिसर के उद्घाटन' समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने विश्वविद्यालय शिक्षकों के लिए सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा लागू करने का निर्णय लिया है। इससे राज्य सरकार को प्रतिवर्ष 436 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ वहन करना पड़ेगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा दो साल के बकाए के एरियर मद में शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों को 862 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा।

मोदी ने कहा कि अगले वित्त वर्ष के लिए बिहार के कुल दो लाख करोड़ रुपए के बजट का 34800 करोड़ रुपए (17.5 प्रतिशत) शिक्षा पर खर्च किया जाएगा। इनमें उच्च शिक्षा पर 5253 करोड़ रुपए और प्राथमिक शिक्षा पर 23528 करोड़ रुप, खर्च होंगे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय सेवा आयोग के निर्देशों के अनुसार सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा का लाभ दिया जा,गा। विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के लिए गैर शैक्षणिक कर्मियों की नियुक्ति राज्य कर्मचारी चयन आयोग से कराई जाएगी।

मोदी ने आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय को शोध केन्द्र के रूप में विकसित करने पर जोर देते हुए कहा कि अब तक दुनिया के नोबल पुरस्कार विजेयताओं में भारतीय मूल की 12 हस्तियां शामिल हैं, जिनमें मात्र पांच ही भारत के नागरिक हैं। इंग्लैंड और अमरीकी विश्वविद्यालयों के सर्वाधिक नोबल विजेता हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के विश्वविद्यालय भी शोध के केन्द्र बने इसके लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2tC9dUh
Share:

APPSC Recruitment 2019 : हर माह कमा सकते हैं 66 हजार रुपए, बीटेक डिग्री धारक कर सकते हैं अप्लाई

appsc Recruitment 2019 : आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (्Andhra Pradesh Public Service Commission) आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से AP town and country planning subordinate service में town planning और building overseer पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 18 पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 19 फरवरी, 2019 से शुरू हो गई है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 मार्च, 2019 है।

रिक्ति विवरण
कुल पद : 18

पद का नाम
Town planning and building overseer

APPSC recruitment 2019 : : पात्रता मानदंड
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनके पास Andhra Pradesh board of technical education की ओर से जारी diploma in DCE या LCE या LAA होना चाहिए या फिर मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से BArch/BE/BTech (Civil) में डिग्री हासिल की हो। पात्रता मानदंड की और अधिक मानदंड जानने के लिए उम्मीदवार APPSC की आधिकारिक वेबसाइट का अध्ययन कर सकते हैं।

APPSC Recruitment 2019 : उम्र सीमा
1 जुलाई, 2019 की गणना के अनुसार, उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से कम और 42 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

APPSC recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें

-दी गई जगह में मांगी गई सारी जानकारियां भरें

-सबमिट पर क्लिक करें

आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क के रूप में उम्मीदवारों से आवेदन प्रसंस्करण शुल्क (application processing fee) के रूप में 250 रुपए लिए जाएंगे, जबकि परीक्षा शुल्क के रूप में 80 रुपए अदा करने होंगे। वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों से परीक्षा शुल्क (80 रुपए) नहीं लिया जाएगा।

APPSC recruitment 2019 : वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतन के रूप में 22 हजार 460 रुपए से 66 हजार 330 रुपए दिए जाएंगे।

जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 19 फरवरी, 2019

-आवेदन करने की अंतिम तिथि : 13 मार्च, 2019

आधिकारिक नोटिफिकेशन : http://bit.ly/2E3zznj



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2SNPy2W
Share:

Govt Jobs : DSSSB इतने पदों पर कर रहा है भर्ती, 5 मार्च है अप्लाई करने की आखिरी तारीख

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर welfare officers और अन्य पदों के लिए 204 वेकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 5 मार्च, 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं।

official website : dsssbonline.nic.in

DSSSB Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
-welfare officer, probation officer, prison welfare officer के लिए कुल पद : 110

-Lower Division Clerk के लिए कुल पद : 27

-Stenographer (grade 2) के लिए कुल पद : 6

-Junior Lab Assistant के लिए कुल पद : 7

-Legal Assistant के लिए कुल पद : 5

-Scientific Assistant के लिए कुल पद : 1

-Junior Environmental Engineer के लिए कुल पद : 48

DSSSB Recruitment : पात्रता मानदंड
Lower Division Clerk : उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा या समकक्ष पास कर रखी हो। कंप्यूटर पर हिंदी की 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड हो, जबकि अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड हो

Stenographer (Grade 2) : उम्मीदवार ने 10+2 योजना के तहत मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से क्लास 12 पास कर रखी हो। शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड हो और 40 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की स्पीड हो या शॉर्ट हैंड में 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड और हिंदी में 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड हो।

Junior Lab Assistant : उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं कक्षा विज्ञान स्ट्रीम में पास कर रखी हो और लैब में काम करने का तीन साल का अनुभव हो या किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से साइंस स्ट्रीम में डिग्री हासिल की हो।

Legal Assistant : उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल कर रखी हो।

Scientific Assistant : उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से Science (MSc) की डिग्री हासिल कर रखी हो।

Junior Environmental Engineer : उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान Engineering in Environment/Civil डिग्री हासिल की हो या मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से 3 वर्षीय Diploma in Engineering in Environment / Civil हासिल कर रखा हो। साथ ही pollution control activity/sewerage works में 3 साल कार्य करने का अनुभव हो।

Welfare Officer/ Probation Officer/Prison Welfare Officer in Social Welfare Department : उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से social work में master's degree या master of art (Sociology) या हासिल कर रखी हो।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन one tier और two tier परीक्षा योजना के तहत (दोनों में से जो भी मान्य हो) होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2DVMsj7
Share:

RPSC में निकली जॉब, 23 फरवरी से पहले करें अप्लाई

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RPSC) ने कृषि विभाग में अन्वेषक पदों के लिए कुल 62 रिक्तियों पर आवेदन मांगे हैं। जो भी छात्र-छात्राएं कृषि के क्षेत्र में अपना कॅरियर देखते हैं वे 23 फरवरी तक अपने आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं। अन्वेषक के पदों की भर्ती परीक्षा बोर्ड द्वारा संभवतया मार्च-अप्रैल 2019 माह में घोषित करने की संभावना है। इसकी सूचना बोर्ड वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी।

जरूरी योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से गणित या सांख्यिकी के साथ के साथ स्नातक और कृषि अनुसंधान सांख्यिकी संस्थान आईसीएआर का जूनियर प्रमाण पत्र और हिंदी में काम करने और राजस्थान संस्कृति का ज्ञान जरूरी। अंतिम वर्ष में अध्ययनरत उम्मीदवार भी परीक्षा में बैठ सकते हैं।

कैसे करें आवेदन
भर्ती में शामिल होने केलिए http://bit.ly/2JQICg6 पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। लॉगइन करके एजुकेशनल डिटेल्स भरें। साइन, जाति आदि जानकारियां भरकर अंत में पेमेंट करें। फोटो, सिग्नेचर की साइज चैक करके ही अपलोड करें। फॉर्म भरने के बाद आवेदक पूरे सैट की एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें।

आवेदन शुल्क और श्रेणी
सामान्य व क्रीमिलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग के आवेदक को 450 रुपए और नॉन-क्रीमिलेयर श्रेणी पिछड़ा वर्ग को 350 रुपए, विशेष योग्यजन और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आवेदक 250 रुपए जमा कराने होंगे। 2.50 लाख रुपए से कम की वार्षिक आय के आवेदकों को 250 रुपए शुल्क देने होंगे।

कैसे होगा चयन
परीक्षा में 100 से 150 प्रश्न पूछे जा सकते हैं। यदि सौ प्रश्न पूछे जाएंगे तो उनमें से 70 सवाल सब्जेक्ट (सांख्यिकी, अर्थव्यवस्था एवं कम्प्यूटर विज्ञान) के और 30 सामान्य ज्ञान के होंगे और 150 होने पर 100 प्रश्न सब्जेक्ट के और 50 सामान्य ज्ञान के हो सकते हैं। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नियमानुसार होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2V1JRLk
Share:

Rajasthan Staff Selection Board ने Investigator पदों के लिए निकाली भर्ती, जल्दी करें अप्लाई

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से Investigator के 62 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 23 फरवरी, 2019 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। क्रस्स्क्च लिखित परीक्षा की तारीख बाद में घोषित करेगा।

RSSB Investigator recruitment : इस तरह करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर 'recruitment' लिंक पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा जिसके बाद Investigator recruitment के पास दिए गए 'apply online' लिंक पर क्लिक करें

-जो लोग पहले ही रजिस्टर कर चुके हैं, वे सीधे लॉग इन कर सकते हैं

-फॉर्म भरें, इमेज अपलोड करें और फीस अदा करें

RSSB Investigator recruitment 2019 : मांगी गई शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान की डिग्री हो और हिंदी फोंट/भाषा पढऩी आती हो। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, राजस्थान की संस्कृति की जानकारी होना भी जरूरी है।

उम्र सीमा
1 जनवरी, 2019 की गणना के अनुसार, उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क
-सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार : 450 रुपए

-ओबीसी उम्मीदवार : 350 रुपए

-अनुसूचित जाति/अनुसूचित और राज्य के आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार : 250 रुपए



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2XauG4o
Share:

कांस्टेबल के बेटे को मिला 50 लाख का पैकेज, जानिए और भी डिटेल्स

भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कोलकाता में साल 2017-2019 बैच के लिए समर प्लेसमेंट की प्रकिया पूरी हो चुकी है। दो दिन चली प्रक्रिया में प्लेसमेंट 100 फीसदी रहा। आइआइएम कोलकाता की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, प्लेसमेंट के दौरान १८० कंपनियों समेत नीति आयोग मौजूद रहा। नीति आयोग ने भी 5 लोगों को नौकरी दी है। आइआइएम कोलकाता देश का पहला ट्रिपल क्राउंड प्रबंधन स्कूल है।

प्लेसमेंट के मामले में उसने अपनी इस प्रतिष्ठा को कायम रखा। पांच निजी कंपनियों और सात निवेश बैंकिंग कंपनियों ने भी प्लेसमेंट की प्रक्रिया में हिस्सा लिया और स्टूडेंट्स को बेहतरीन नौकरियों की पेशकश की। जो ऑफर दिए गए उनमें से ज्यादातर सलाहकार क्षेत्र के थे। सलाहकार क्षेत्र से सर्वाधिक भर्तियां बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप ने की। इसके अलावा कोक, उबर और आदित्य बिड़ला समूह ने भी छात्रों को नौकरियों की पेशकश की है।

कांस्टेबल के बेटे को मिला 50.31 लाख का पैकेज
सीमा सुरक्षा बल (SSB) में कांस्टेबल के पद पर तैनात एक जवान के बेटे ने इतिहास रच दिया है। इंस्टीट्यूट ऑफ रुरल मैनेजमेंट आनंद से पढ़ाई कर रहे अविनाश कंबोज को नौकरी के लिए ग्रामीण प्रबंधन संस्थान ने 50.31 लाख रुपए का पैकेज दिया है। कॉलेज में अभी तक का यह सबसे बड़ा पैकेज है।

हरियाणा के सिरसा जिले के सलारपुर गांव के रहने वाले अविनाश से पहले पिछले साल एक छात्र को 46.50 लाख का सैलरी पैकेज मिला था। पिछले साल भी ज्यादा सैलरी पाने वाला छात्र हरियाणा का ही रहने वाला था। इंस्टीट्यूट ऑफ रुरल मैनेजमेंट आनंद की स्थापना डॉ. वर्गिज कुरियन ने की थी। डॉ. वर्गिज कुरियन को स्वेत क्रांति का जनक माना जाता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2BKuKib
Share:

केंद्र सरकार के इस कदम से रेलवे के 900 अधिकारियों को होगा फायदा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे में ग्रुप ए के अधिकाारियों की सेवाओं की समीक्षा करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया गया। इससे रेलवे के तकरीबन 900 वरिष्ठ अधिकारियों को लाभ होगा।

यह भी पढ़ें : ग्रेजुएट्स के लिए इंडियन ऑयल सहित इन विभागों में निकली सरकारी भर्ती, करें अप्लाई

यह समीक्षा वर्ष 2012 से लंंबित थी। समीक्षा में शामिल होने वाली सेवाओं में भारतीय रेलवे लेखा सेवा, भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा, भारतीय रेलवे यातायात सेवा, भारतीय रेलवे इंजीनियर सेवा, भारतीय रेलवे इलेक्ट्रीकल इंजीनियर सेवा, भारतीय रेलवे मैकेनिलक इंजीनियर सेवा, भारतीय रेलवे भंडारण सेवा और भारतीय रेलवे सिग्नल इंजीनियर सेवा शामिल है।

यह भी पढ़ें : असिस्टेंट प्रोफेसर्स के 1384 पदों की निकली भर्ती, 5 मार्च है अप्लाई करने की Last Date

यह भी पढ़ें : Amazon दे रहा है नौकरी, वेतन के रूप में मिलेंगे 5.9 लाख रुपए



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2BLm3nI
Share:

NIT Srinagar में निकली faculty के लिए भर्ती, इतने पदों के लिए कर सकते हैं अप्लाई

NIT Srinagar recruitment 2019 : National Institute of Technology (NIT), Srinagar ने विभिन्न शिक्षक पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

NIT Srinagar recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 20 फरवरी, 2019

-आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 मार्च, 2019

कुल पदों की संख्या : 76

NIT Srinagar recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट nitsri.ac.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर 'advertisements/jobs' लिंक पर क्लिक करें

-इसके बाद 'faculty positions' पर क्लिक करें

-पीडीएफ खुलने के बाद उसमें दिए गए निर्देशकों को सावधानीपूर्वक पढ़ें और लिंक पर क्लिक करें

-लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा

-जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसपर क्लिक करें, फिर apply online पर क्लिक करें

नोट : हालांकि, लिंक अभी एक्टिवेट नहीं हुआ है, लेकिन 20 फरवरी को लिंक को एक्टिवेट कर दिया जाएगा।

उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसे speed/registered post के जरिए इस पते पर भेजना होगा : Registrar, National Institute of Technology Srinagar , Hazratbal Srinagar 190006। 1 अप्रेल, 2019 को शाम 4 बजे बाद पहुंचने वाले आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

NIT Srinagar recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
इन पदों के लिए वे ही उम्मीदवार पात्र होंगे जिनके पास पीएचडी डिग्री होगी। इसके अलावा अन्य डिग्रियों में उम्मीदवारों के न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

NIT Srinagar recruitment 2019 : आवेदन शुल्क
-उम्मीदवारों को फीस के रूप में 1000 रुपए अदा करने होंगे

-आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्के के रूप में 500 रुपए अदा करने होंगे



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2IoxAPM
Share:

टीचर्स की निकली भर्ती, 5 मार्च से पहले करें अप्लाई

अध्यापन के क्षेत्र में कॅरियर बनाने वाले छात्रों के अच्छी खबर। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग ने हाल ही असिस्टेंट प्रोफसर्स के 1 हजार 384 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया है। रिक्तियों को सीधी भर्ती व बैकलाग के हिसाब से भरा जाएगा। पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन चार फरवरी से शुरू होगा। पांच मार्च आवेदन की अंतिम तिथि होगी। चुने गए उम्मीदवारों का पे-स्केल 15600 से 39100 होगा, वहीं ग्रेड पे 6000 होगा।

जरूरी योग्यता
जिन परीक्षार्थी ने नेट, स्लेट और सेट परीक्षा पास की हो और प्रासंगिक स्ट्रीम में 55 प्रतिशत नंबर से मास्टर डिग्री पास की हो, वे आवेदन कर सकते हैं। चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। परीक्षार्थी का अच्छा अकेडमिक रिकॉर्ड इंटरव्यू में फायदा दे सकता है।

कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के इच्छुक आवेदक संस्थान की वेबसाइट http://bit.ly/2QvD0Ih पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया करें। ऑनलाइन आवेदन के समय लॉगइन करके एजूकेशनल सहित सभी तरह की वांछित डिटेल्स भरें। फोटोग्राफ्स, साइन, जाति आदि अन्य जरूरी जानकारियां भी भरें और अंत में पेमेंट देकर प्रिंट लें।

विषयवार पदों की संख्या
विज्ञप्ति के अनुसार अंग्रेजी के 130, भौतिक शास्त्र के 116, राजनीति शास्त्र के 59, हिंदी के 50, गृहविज्ञान के 9, वाणिज्य के 184, रसायन शास्त्र के 150, गणित के 99, अर्थशास्त्र के 61, इतिहास के 56, वनस्पति शास्त्र के 147, प्राणी शास्त्र के 125, भूगोल के 52 और समाज शास्त्र के 36 सहित विभिन्न पदों के कुल 1384 पद शामिल हैं।

कैसे होगा चयन, उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी और छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी के परीक्षा आवेदन शुल्क 300 रुपए है जबकि अन्य के लिए 400 रुपए निर्धारित की गई है। सफल उम्मीदवार को नियुक्ति छत्तीसगढ़ राज्य में ही दी जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2ttQJW3
Share:

UPSC CSE prelims 2019 : रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई

UPSC CSE 2019 : संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने मंगलवार को Civil Service examinations (CSE) notification के लिए लिंक को एक्टिवेट कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर पात्रता सहित सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 मार्च (शाम 6 बजे तक), 2019 है।

CSE preliminary exam 2 जून को आयोजित होगी। इस साल दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 39 पदों सहित कुल 896 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। UPSC नोटिफिकेशन के अनुसार, कैडर नियंत्रण अधिकारियों की ओर से पदों को लेकर निश्चित संख्या मिलने के बाद रिक्तियों की अंतिम संख्या में बदलाव हो सकता है। सरकार की ओर से तय होने के बाद अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों को नियमानुसार आरक्षण दिया जाएगा।

परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय राजस्व सेवा (IRS) और IRTS पदों को भरने के लिए होती है। भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) के लिए आवेदन फॉर्म आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर मंगलवार को जारी किया जाएगा।

UPSC CSE 2019 notification : आवेदन के लिए इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
आवेदन करते वक्त जिन दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी वे हैं : उम्र, जाति, शैक्षिक योग्यता, दिव्यांग आदि के समर्थन में कोई भी सर्टिफिकेट। सर्टिफिकेट की जांच मुख्य परीक्षा के वक्त की जाएगी।

UPSC Civil Services prelims 2019 : ऐसे करें आवेदन
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दो हिस्सो : Part-I और Part-II में बांटी गई है। Part I में उम्मीदवारों को सामान्य जानकारी भरनी होगी। जानकारी सबमिट करने के बाद अगर जानकारी भरते वक्त कोई गलती हो गई है तो उम्मीदवार उसमें सुधार कर सकते हैं।

Part-II रजिस्ट्रेशन में उम्मीदवार को फीस भरने के साथ परीक्षा केंद्र का चयन करना होगा, किसी भी पहचान पत्र के साथ फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा और साथ में यह घोषणा भी करनी होगी की कि दी गई सारी जानकारियां सही हैं। उम्मीदवारों द्वारा इस बात की पुष्टि करने के बाद, की उनके द्वारा भरी गई जानकारियां सही हैं, “I agree” button को दबाना होगा। सबमिट बटन दबाने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट होगा जिसे उम्मीदवारों को लिखकर संभालकर रखना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवारों द्वारा पंजीकृत ई-मेल आईडी पर एक ऑटो जेनरेटेड ई-मेल भेजा जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2DWEA0P
Share:

MSPCL सहित इन सरकारी विभागों में निकली बंपर भर्तियां, फटाफट करें अप्लाई

मणिपुर स्टेट पावर कंपनी लिमिटेड (MSPCL) ने जूनियर सिस्टम असिस्टेंट, कम्प्यूटर ऑपरेटर, कंट्रोल रूम असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट और ड्राइवर समेत 285 पदों (ग्रुप C और D) पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी को नोटिफिकेशन पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवेदन करना होगा। आवेदक की अधिकतम उम्र 38 वर्ष और न्यूनतम आयु 28 फरवरी, 2019 के अनुसार गणना के आधार पर तय की जाएगी। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान दिया जाएगा।

आवेदन की अंतिम तिथि : 28 फरवरी, 2019

आवश्यक योग्यता : विभिन्न पदों के अनुसार योग्यता भी अलग-अलग तय की गई है। न्यूनतम योग्यता 12वीं कक्षा या समकक्ष पास किया होना चाहिए। साथ ही वेलिड ड्राइविंग सर्टिफिकेट आदि होना जरूरी है।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर अभ्यर्थी को टाइपिंग टेस्ट/ कम्प्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट और ड्राइविंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : http://mspcl.in/wp-content/uploads/2019/02/mspcl.in_terms_conditions.pdf

अधिक जानकारी के लिए देखें : http://mspcl.in/

मणिपुर स्टेट पावर कंपनी लिमिटेड (MSPCL) सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, चेन्नई
पद : एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर - मेडिकल (स्केल-।) (12 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 28 फरवरी, 2019

CSIR- इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी, दिल्ली (05 पद)
पद : प्रोजेक्ट असिस्टेंट-।।, ।।।, रिसर्च एसोसिएट-। व लैबोरेट्री टेक्नीशियन
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 22 फरवरी, 2019

नॉर्थईस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हैल्थ एंड मेडिकल साइंसेज, शिलॉन्ग
पद : जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स (23 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 26 फरवरी, 2019

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जोधपुर
पद : रजिस्ट्रार, सीनियर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, साइंटिफिक ऑफिसर व अन्य विभिन्न पद (23 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 मार्च, 2019

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर
पद : अपर डिविजन क्लर्क और स्टेनोग्राफर गे्रड-।।। (60 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 25 फरवरी, 2019

नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया
पद : डिप्टी मैनेजर (टेक्नीकल) (29 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 28 फरवरी, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2TVMqi2
Share:

UPSSSC recruitment 2019 : 672 पदों के लिए अप्लाई करने की आज है आखिरी तारीख

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) ने 672 lower subordinate posts 2018-19 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए थे। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी, 2019 है। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे क्कस्स्स्ष्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। हालांकि, भर्ती परीक्षा कब होगी, इस तारीख की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है। मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा।

UPPSC recruitment 2019 : पात्रता मानदंड

उम्र सीमा
1 जुलाई, 2019 की गणना के अनुसार, उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।

श्रेणीवार रिक्ति विवरण
कुल पद : 672

-सामान्य श्रेणी के लिए पद : 348

-अनुसूचित जाति के लिए पद : 128

-ओबीसी के लिए पद : 181

-पूर्व सैन्यकर्मियों के लिए पद : 30

-स्वतंत्रता सेनानियों के लिए पद : 10

-दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए पद : 24

-महिलाओं के लिए पद : 131

UPPSC recruitment 2019 : इस तरह करें आवेदन
-आधिकारिक वेबसाइट upsssc .gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर 'combined lower subordinate service competitive exam' under 'live advertisement' श्रेणी के तहत दिए गए लिंक पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा, 'apply' पर क्लिक करें

-'candidate registration' पर क्लिक करें

-'I accept' box को चेक कर आगे बढ़ें

-फॉर्म भरकर इमेज अपलोड करें

-शुल्क अदा करें

नोट : आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसके दो प्रिंट आउट ले लें।

आवेदन शुल्क
-सामान्य और ओबीसी उम्मीदवार : 225 रुपए

-अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार : 106

-दिव्यांग उम्मीदवार : केवल 25 रुपए का इंटरनेट चार्ज देगा होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2BFZSzy
Share:

Amazon दे रहा है नौकरी, वेतन के रूप में मिलेंगे 5.9 लाख रुपए

Amazon recruitment : ई-बिजनेस करने वाली कंपनी Amazon 22 फरवरी (शुक्रवार) को दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में भर्ती परीक्षा (recruitment exam) का आयोजन करेगी। भर्ती प्रक्रिया Transaction Risk Management Services (TRMS) पद के लिए होगी। चयनित उम्मीदवारों को Amazon के हैदराबाद या बेंगलूरु कैंपस में काम करना होगा। delhi university placement cell के अनुसार, परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को स्वयं का लैपटॉप और बायोडाटा साथ लाना होगा। 22 फरवरी को होने वाली परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9.30 बजे है।

Placement drive का आयोजन इस पते पर किया जाएगा : ‘Conference Centre, Opposite-Department of Botany, Gate No.-4, University of Delhi, Delhi-110007’

Amazon recruitment : कौन कर सकता है अप्लाई
इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार BA honours या समकक्ष के विदेशी भाषा (foreign language) कोर्स के अंतिम वर्ष में हो। Amazon की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उम्मीदवार रोटेशन शिफ्ट में काम करने के लिए तैयार हों और उन्हें हैदराबाद या बेंगलूरु ऑफिस में से किसी एक में काम करना पड़ सकता है।

Amazon recruitment : भाषा
कंपनी ने दो टीमों के लिए नियुक्ति निकाली है : पहली टीम के लिए उम्मीदवारों को अरबी, स्पेनिश, जर्मन और फ्रेंच भाषा आनी चाहिए। दूसरी टीम के लिए उम्मीदवारों को इतावली, जापानी, चीनी, तुर्की, पुर्तगाली और कोरियन भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

Amazon recruitment : यह होगी जॉब प्रोफाइल
Transaction Risk Investigator का मुख्य काम अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए विभागीय प्रबंधन, risk analysts, risk engineers, अन्य कंपनी सहयोगियों और तीसरे पक्ष के साथ लगातार लिखित और मौखिक तौर पर वार्ता करनी होगी। साथ ही उन्हें फोन के जरिए ग्राहकों से संपर्क भी बनाना होगा।

Amazon recruitment : वेतन
अरबी, स्पेनिश, जर्मन और फ्रेंच भाषा टीम में चयनित उम्मीदवारों को 5.16 लाख रुपए का पे पैकेज मिलेगा। वहीं, जो उम्मीदवार इतावली, जापानी, चीनी, तुर्की, पुर्तगाली और कोरियाई भाषा जानने वाली टीम में शामिल होंगे, उन्हें 5.97 लाख रुपए का पे पैकेज दिया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2S7sk2F
Share:

Labels

Support