appsc Recruitment 2019 : आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (Andhra Pradesh Public Service Commission) (APPSC) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से Civil assistant surgeons, Zilla Sainik Welfare Officers और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 31 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 मार्च को शुरू होकर 16 अप्रेल तक चलेगी।
APPSC recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 31
पद का नाम
Technical Assistant (Automobile Engineering) in A.P Police Transport Organisation: 1 post
Technical Assistant (Geophysics) in A.P. Ground Water Sub-Service: 8 posts
Technical Assistants (Hydrogeology) in A.P. Ground Water Sub-Service: 1 post
Technical Assistant in A.P. Mines and Geology Sub-Service: 8 posts
Deputy Inspector of Survey in A.P. Survey and Land Records Sub Service: 1 post
Technical Assistants in A.P. Archaeology & Museums Sub-Service: 3 posts
Assistant B.C. Welfare Officer in A.P. B.C. Welfare Service: 4 posts
Assistant Social Welfare Officer in A.P. Social Welfare Service: 3 posts
Assistant Tribal Welfare Officer in A.P. Tribal Welfare Service: 2 posts
Civil Assistant Surgeons in A.P Insurance Medical Service: 9 posts
Zilla Sainik Welfare Officers in Sainik Welfare Service: 6 posts
Assistant Director in Andhra Pradesh Town & Country Planning: 2 posts
Assistant Chemist in A.P. Ground Water Service: 1 post
Town Planning Assistant in A.P. Town & Country Planning Service: 1 post
Royalty Inspector in A.P. Mining Service: 2 posts
Welfare Organiser in A.P. Sainik Welfare Sub-Service: 1 post
APPSC Recruitment 2019 : मांगी गई शैक्षिक योग्यता
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, उनके पास पद के अनुसार स्नातक डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर उसका अध्ययन कर सकते हैं।
APPSC Recruitment 2019 : उम्र सीमा
Zila Sainik Welfare officers and technical assistant in AP police transport organisation : उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 साल के बीच होनी चाहिए।
Technical Assistant : इस पद के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए
Zila Sainik : उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 52 साल होनी चाहिए।
APPSC Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-APPSC की आधिकारिक वेबसाइट ap.psc.gov.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर 'online application for various gazetted posts' लिंक पर क्लिक करें
-लॉग इन अकाउंट बनाने के बाद फिर से वेबसाइट पर लॉग इन करें
-अपना रजिस्टरड आईडी और पासवर्ड डालें
-आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करें
-सबमिट पर क्लिक करें
APPSC Recruitment 2019 : वेतन संरचना
A-ssistant Director : चयनिक उम्मीदवारों को प्रतिमाह 40 हजार 270 रुपए से 93 हजार 780 रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे
-Assistant Chemist : चयनिक उम्मीदवारों को प्रतिमाह 31 हजार 460 रुपए से 84 हजार 970 रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे
-Town Planning Assistant : चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 35 हजार 120 रुपए से 87 हजार 130 रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे
-Royalty Inspector : उम्मीदवारों को प्रतिमाह 29 हजार 760 रुपए से 80 हजार 930 रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे
-Technical Assistant : चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 40 हजार 270 से 93 हजार 780 रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे
-Assistant social welfare officer : चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में प्रतिमाह 31 हजार 460 से 84 हजार 970 रुपए के बीच मिलेंगे
-Civil Assistant Surgeons : चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में प्रतिमाह 40 हजार 270 रुपए से 93 हजार 780 रुपए के बीच मिलेंगे
Zilla Sainik Welfare Officers : चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में प्रतिमाह 31 हजार 460 रुपए से 84 हजार 970 रुपए के बीच मिलेंगे
नोट : आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, अगर आवेदकों की संख्या 25 हजार के पार जाती है तो आयोग ऑफलाइन मोड में स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन करता है और स्क्रीनिंग टेस्ट में चयनित उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाता है।
जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 26 मार्च
-ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 16 अप्रेल
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2TgnKU7