Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

ONGC Recruitment 2019 : 737 पदों के लिए निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

Oil and Natural Gas Corporation Limited (ONGC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से गुजरात राज्य के लिए 737 Non-Executive posts के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 20 फरवरी, 2019 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ONGC Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
-कुल पद A-2 Level : 301

-कुल पद A-I Level : 428

-कुल पद W-I Level : 08

उम्र सीमा :
A2 and A1 level posts के लिए
-सामान्य वर्ग : 18 से 30 साल

-ओबीसी : 18 से 33 साल

-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति : 18 से 35 साल


W1 level posts के लिए
-सामान्य वर्ग : 18 से 27 साल

-ओबीसी : 18 से 30 साल

-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति : 18 से 32 साल

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन दो स्तरीय परीक्षा के आधार पर होगा

-Computer-based test (CBT) : इसका आयोजन दस शहरों में होगा

-Skill test : इसमें physical test, driving test, physical efficiency test, stenography test या typing test शामिल होगा

आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क के रूप में 370 रुपए लिए जाएंगे।

जरूरी तारीखें
-आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 31 जनवरी, 2019

-आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 फरवरी, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2SzKFK1
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support