Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

Today Current Affairs : प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़ें

Today Current Affairs : प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर ऑस्कर अवार्ड से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे प्रत्येक युवा को अखबार रोजाना पढ़ते रहना चाहिए। करंट अफेयर से संबंधित बहुत से प्रश्न पूछे जाते हैं तो हाल ही में छपे होते हैं। ऐसी ही प्रश्नोत्तरी हम आपके सामने ला रहे हैं जो राज्य और राष्ट्रिय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

प्रश्न : भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कब और किस विमान के द्वारा की गई ?
उत्तर : 26 फरवरी को मिराज-2000 द्वारा

प्रश्न : किस भारतीय फिल्म ने 91वें ऑस्कर अवार्ड को अपने नाम किया ?
उत्तर : पीरियड : 'द एंड ऑफ़ सेंटेंस'

प्रश्न : पीरियड : 'द एंड ऑफ़ सेंटेंस' को किस श्रेणी में 91वां अकादमी पुरस्कार मिला ?
उत्तर : डॉक्यूमेंट्री शार्ट सब्जेक्ट

प्रश्न : पीरियड : 'द एंड ऑफ़ सेंटेंस' के निर्माता कौन है ?
उत्तर : गुनीत मोंगा

प्रश्न : पीरियड : 'द एंड ऑफ़ सेंटेंस' के निर्देशक कौन है ?
उत्तर : राईका जेहताबची

प्रश्न : साल 2009 में ऑस्कर (अकादमी) अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया था ?
उत्तर : स्लमडॉग मिलेनियर के लिए ए आर रहमान और साउंड इंजिनियर रसूल पोकुट्टी को

प्रश्न : पहले इंडियन गीतकार जिन्होंने ऑस्कर जीता था।
उत्तर : गुलजार

प्रश्न : ऑस्कर जितने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ?
उत्तर : भानु अथिया

प्रश्न : भानु अथिया को ऑस्कर से कब नवाजा गया ?
उत्तर : 1983 में

प्रश्न : सत्यजीत रे को अकादमी (ऑस्कर) पुरस्कार से कब नवाजा गया ?
उत्तर : 1992

प्रश्न : भानु अथिया को किस फिल्म के लिए Best Costume Design के लिए ऑस्कर अवार्ड मिला
उत्तर : फिल्म 'गाँधी' के लिए

प्रश्न : भानु अथिया के साथ Best Original Score का अकादमी पुरस्कार किसे मिला ?
उत्तर : रवि शंकर को

प्रश्न : 1958 में 30वें ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय फिल्म ?
उत्तर : मदर इंडिया



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2BSvjXt
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support