Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

Assam Judicial Service recruitment 2019 : 38 पदों के लिए निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

गुवाहाटी हाई कोर्ट (Gauhati High Court) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर grade III Assam Judicial Service के तहत 38 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 मार्च, 2019 (शाम 5 बजे) तक अप्लाई कर सकते हैं, जबकि आवेदन शुल्क 13 मार्च तक दिया जा सकता है।

Assam Judicial Service recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
भारतीय कानून के तहत मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से उम्मीदवार के पास लॉ की डिग्री होनी चाहिए।

उम्र सीमा
-सामान्य/ओबीसी उम्मीदवार : ऊपरी आयु सीमा 38 साल

-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार : ऊपरी आयु सीमा 43 साल
Assam Judicial Service recruitment 2019 : इस तरह करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट ghconline.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर 'recruitment' लिंक पर क्लिक करें

-इसके बाद 'Assam Judicial Service grade III' jobs टैब के पास दिए गए 'apply now' लिंक पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा

-'Assam Judicial Service grade III' लिंक पर क्लिक करें

-'new registration' पर क्लिक करें

-मांगी गई जानकारियां भरकर सबमिट करें

-फॉर्म भरने, दस्तावेज अपलोड और फीस जमा करने के लिए लॉग इन करें

-भरा हुआ फॉर्म और चालान स्लिप का प्रिंट आउट ले लें

आवेदन शुल्क
-सामान्य/ओबीसी उम्मीदवार : 500 रुपए

-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति : 250 रुपए

वेतन मान
चयनित उम्मीदवारों को मासिक भत्तों के साथ साथ प्रमि माह 27 हजार 700 से 44 हजार 700 रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Emj85q
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support