Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

Govt Jobs : DSSSB इतने पदों पर कर रहा है भर्ती, 5 मार्च है अप्लाई करने की आखिरी तारीख

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर welfare officers और अन्य पदों के लिए 204 वेकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 5 मार्च, 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं।

official website : dsssbonline.nic.in

DSSSB Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
-welfare officer, probation officer, prison welfare officer के लिए कुल पद : 110

-Lower Division Clerk के लिए कुल पद : 27

-Stenographer (grade 2) के लिए कुल पद : 6

-Junior Lab Assistant के लिए कुल पद : 7

-Legal Assistant के लिए कुल पद : 5

-Scientific Assistant के लिए कुल पद : 1

-Junior Environmental Engineer के लिए कुल पद : 48

DSSSB Recruitment : पात्रता मानदंड
Lower Division Clerk : उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा या समकक्ष पास कर रखी हो। कंप्यूटर पर हिंदी की 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड हो, जबकि अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड हो

Stenographer (Grade 2) : उम्मीदवार ने 10+2 योजना के तहत मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से क्लास 12 पास कर रखी हो। शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड हो और 40 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की स्पीड हो या शॉर्ट हैंड में 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड और हिंदी में 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड हो।

Junior Lab Assistant : उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं कक्षा विज्ञान स्ट्रीम में पास कर रखी हो और लैब में काम करने का तीन साल का अनुभव हो या किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से साइंस स्ट्रीम में डिग्री हासिल की हो।

Legal Assistant : उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल कर रखी हो।

Scientific Assistant : उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से Science (MSc) की डिग्री हासिल कर रखी हो।

Junior Environmental Engineer : उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान Engineering in Environment/Civil डिग्री हासिल की हो या मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से 3 वर्षीय Diploma in Engineering in Environment / Civil हासिल कर रखा हो। साथ ही pollution control activity/sewerage works में 3 साल कार्य करने का अनुभव हो।

Welfare Officer/ Probation Officer/Prison Welfare Officer in Social Welfare Department : उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से social work में master's degree या master of art (Sociology) या हासिल कर रखी हो।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन one tier और two tier परीक्षा योजना के तहत (दोनों में से जो भी मान्य हो) होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2DVMsj7
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support