रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने 1.3 लाख विभिन्न पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो लोग रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं, वे क्षेत्रीय आरआरबी की वेबसाइटों पर जाकर 28 फरवरी, 2019 से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन पदों के लिए भर्ती की जाएगी, वे हैं जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क, स्टेशन मास्टर आदि। पदों की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइटों पर जारी नोटिफिकेशन का अध्ययन करना होगा।
Official Notification : http://www.rrbcdg.gov.in/uploads/RRB%20Notice-English.pdf#_ga=2.184166502.1587753646.1550818310-1374913031.1550818310
RRB Group D परिणाम
भारतीय रेल (Indian Railways) में Group D, RRB ALP, RRB JE और अन्य भर्तियों के तहत 1 लाख 51 हजार 548 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पर काम चल रहा है। संबंधित डवलपमेंट पर, सूत्रों ने यह भी पुष्टि की कि क्रक्रक्च त्रह्म्शह्वश्च ष्ठ रिजल्ट फरवरी के मध्य में जारी हो सकता है, लेकिन क्रक्रक्च ने रिजल्ट को जारी करने की तारीख की घोषणा नहीं की है।
RRB Recruitment 2019
RRB ने भारतीय रेल (Indian Railways) में 2.30 लाख पदों को भरने की घोषणा की है। इनमें से कुल 1 लाख 31 हजार 428 पदों को चरण 1 के तहत फरवरी-मार्च 2019 में भरा जाएगा। चरण 2 (Phase II) 99 हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया मई-जून 2020 में शुरू होगी जो जुलाई-अगस्त 2021 तक पूरी कर ली जाएगी।
RRB ALP CBT 2 Answer Key 2018
रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) (RRB) Group C, ALP, Technician posts के लिए आयोजित दूसरे चरण की computer based test (CBT) की answer keys जल्द जारी करेगा।
RRB ALP CBT 2 Answer Key 2018 : ऐसे करें चेक
-RRBs की आधिकारिक वेबसाइट्स पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर answer keys लिंक पर क्लिक करें
-दी गई जगह में अपना application/roll number, परीक्षा तिथि और अन्य जानकारी भरें
-सबमिट पर क्लिक करें
-स्क्रीन पर Answer keys डिस्पले हो जाएंगी
-Answer keys को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Npnehy
0 comments:
Post a Comment