Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

BHEL ने engineer and supervisor posts के लिए मंगवाए ऑनलाइन आवेदन, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL), Chennai ने Engineer and Supervisors के विभिन्न पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे क्च॥श्वरु की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 फरवरी, 2019 है।

जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 18 फरवरी, 2019

-BHEL-PSSR, Chennai में भरे गए और साइन किए गए आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीख - 25 फरवरी और 4 मार्च, 2019

bhel : रिक्ति विवरण
-Engineer (FTA-Civil) : 21 पद

-Supervisor (FTA-Civil) : 59 पद

वेतनमान
-Engineer : 62 हजार 100 रुपए प्रति माह

-Supervisor : 34 हजार 680 रुपए प्रति माह

Engineer and Supervisor Posts : पात्रता मानदंड
-Engineer (FTA-Civil) : किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय यूनिवर्सिटी से Bachelor’s Degree in Engineering/Technology in Civil Engineering या 5 Year Integrated Master’s degree or Dual Degree Programme in Engineering or Technology in Civil Engineering

-Supervisor (FTA-Civil) : किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/इंस्टीट्यूट से Diploma in Civil Engineering

-उम्मीदवारों की उम्र 34 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। SC/ST/OBC/PWD/Women उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार, उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

BHEL Jobs 2019 : ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार क्च॥श्वरु की आधिकारिक वेबसाइट careers.bhel.com पर लॉग इन कर अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 200 रुपए अदा करने होंगे। स्ष्ट/ स्ञ्ज/ क्क॥ उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2UNLrR4
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support