MRB , Tamil Nadu jobs 2019 : Medical Services Recruitment Board , Tamil Nadu ने Sick Newborn Care Unit के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से 520 Nurse Vacancies के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए जारी नोटिफिकेशन का अध्ययन कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिफिकेशन : http://www.mrb.tn.gov.in/pdf/2019/Nurses_SNCU_Notification_06022019.pdf
MRB, Tamil Nadu jobs 2019 : आवेदन करने की अंतिम तिथि
520 vacancies के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 फरवरी, 2019 है।
MRB, Tamil Nadu jobs 2019 : पात्रता मानदंड
उम्मीदवार ने सरकार/सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री या Diploma in Nursing हासिल किया हो। साथ ही नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि या उससे पहले स्थायी रूप से Tamil Nadu Nurses and Midwives Council में रजिस्ट्रेशन करवा रखा हो।
MRB, Tamil Nadu jobs 2019 : उम्र सीमा
-उम्मीदवार की उम्र 18 से 57 साल के बीच होनी चाहिए।
MRB, Tamil Nadu jobs 2019 : परीक्षा शुल्क
-सामान्य वर्ग : 700 रुपए
-SC/SCA/ST/DAP (PH) category : 350 रुपए
MRB, Tamil Nadu jobs 2019 : जरूरी तारीखें
-नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि : 6 फरवरी, 2019
-ऑनलाइन आवेदन और ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 26 फरवरी0 2019
-Indian Bank के जरिए शुल्क अदा करने की अंतिम तिथि : 28 फरवरी, 2019
-परीक्षा की तिथि : 09 जून, 2019
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2UKjklJ
0 comments:
Post a Comment